11:11 पोर्टल 2025 : 48 घंटों में इच्छा पूरी करने का शक्तिशाली मैनिफेस्टेशन रिचुअल

11/11 Portal 2025 Manifestation
11/11 Portal 2025 Manifestation

11/11 Portal 2025 Manifestation: 11 नवंबर 2025 को आने वाला 1111 पोर्टल बहुत ही महत्व का है। अंक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह दिन अपनी इच्छाओं को साकार करने का सबसे शक्तिशाली पोर्टल माना जाता है, क्योंकि 11 नंबर को मास्टर नंबर कहा जाता है जो हाई एनर्जी इनट्यूशन और यूनिवर्स से कनेक्शन का प्रतीक है।

जब यह नंबर 1111 के रूप में दोहराया जाता है तो यह पोर्टल की तरह खुलता है जहां आपकी सोच और इंटेंशन तेजी से वास्तविकता में बदल सकते हैं। इस दिन की एनर्जी इतनी तेज होती है कि एक साधारण से रिचुअल से 48 घंटे के भीतर आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। आज हम एक आसान से रिचुअल की बात करेंगे जो केवल 9 मिनट में घर पर ही किया जा सकता है। 

रिचुअल के लिए जरूरी सामग्री

जैसा कि हमने बताया कि यह रिचुअल घर पर आसानी से किया जा सकता है इसलिए इसे करने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं है, केवल आपको चाहिए होंगे- 

  • किसी भी रंग की एक मोमबत्ती या तेल/घी का दीपक।
  • एक सादा कागज और नीले रंग का पेन।
  • थोड़ा सा शहद ।
  • चावल के 11 दाने।

यह सभी सामग्री आसानी से घर में उपलब्ध हैं। नीला पेन रचनात्मक और क्लेरिटी का प्रतीक है। शहद मिठास और आकर्षण रहता है जबकि चावल समृद्धि का प्रतिनिधि है। मोमबत्ती है दीपक अग्नि तत्व को जागृत करता है जो इच्छाओं को ऊर्जा प्रदान करता है।

11/11 Portal 2025

और पढ़ें: 11:11 Portal Manifestation: 11 नवंबर को अपनी इच्छा को यूनिवर्स तक पहुंचाने का सरल रिचुअल

रिचुअल करने की स्टेप बाय स्टेप विधि(11/11 Portal 2025 Manifestation)

11/11 पोर्टल का यह रिचुअल 11 नवंबर 2025 के दिन किसी भी समय किया जा सकता है। इसे करने में केवल 9 मिनट का समय लगता है लेकिन इसका असर बहुत ही गहरा होता है। इस रिचुअल ऐसे करें- 

इच्छा लिखें: एक शांत स्थान पर बैठकर कागज पर नीले पन से अपनी इच्छा को वर्तमान काल (present tense) में लिखें। जैसे मुझे बहुत अच्छी नौकरी मिल गई है या मैं जीवन में बहुत खुश और स्वस्थ हूं। ऐसा करने से इच्छा तुरंत पूरी होने की ऊर्जा मिलती है

चावल का घेरा बनाएं: अब शहद में चावल का एक-एक दाना डुबोएँ। आपने जिस स्थान पर अपनी इच्छा को लिखा है उसके चारों ओर एक सर्किल बनाते हुए इन दोनों को चिपकाएँ। हर दाने को चिपकाते समय अपनी इच्छा को मन में दोहराएं। 11 दानों से सर्कल पूरा करें। यह प्रक्रिया आपकी इच्छा को सुरक्षा और एबंडेंस का घेरा प्रदान करती है।

दीपक जलाएं: अब गहरी सांस लेते हुए अपनी इच्छा को मन में बोले और सांस छोड़ते हुए मोमबत्ती या दीपक जलाएं। इसे 5 मिनट तक जलने देंगे और इस दौरान अपनी इच्छा को सच होते हुए विजुलाइज करें भावनाओं के साथ महसूस करें जैसे यह पहले ही पूरी हो चुकी है। 

11/11 Portal 2025 Manifestation Ritual Kaise Kare

कागज अलग करें: दीपक के बुझने से पहले विजुलाइजेशन पूरा करें। अब कागज को बीच से इस तरह से काटें कि इच्छा वाला हिस्सा और चावल का घेरा अलग हो जाएँ। इच्छा वाला हिस्सा मोड़कर तकिए के नीचे रखकर सोएँ और अगले दिन मिट्टी में दबा दें यह प्रक्रिया इच्छा को पृथ्वी मां को सौंपने का प्रतीक है। चावल वाले हिस्से का चावल निकलकर बाहर गमले छत या फिर पानी में फेंकें। 

रिचुअल के दौरान बरतें ये सावधानी

  • किसी भी रिचुअल की सफलता के लिए पूरा भरोसा होना जरूरी है। 
  • अपने मन में जरा भी संदेह न रखें वरना ऊर्जा बिखर जाती है।
  • इच्छा केवल अपनी ही होनी चाहिए किसी और की नहीं।
  • सबसे जरूरी बात इस रिचुअल को अकेले में करें। गुप्त रूप से करने से यूनिवर्स की शक्ति बढ़ती है।

यह 11/11 पोर्टल रिचुअल बहुत सरल और प्रभावशाली है जिसे कई लोग आजमा चुके हैं और उन्हें सकारात्मक परिणाम भी मिले हैं। 2025 का यह पोर्टल आपके जीवन में बदलाव ला सकता है विश्वास रखें विजुलाइज करें और यूनिवर्स आपकी इच्छा को पूरा करेगा

ये भी पढ़ें:

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

2 thoughts on “11:11 पोर्टल 2025 : 48 घंटों में इच्छा पूरी करने का शक्तिशाली मैनिफेस्टेशन रिचुअल”

Leave a Comment

Exit mobile version