555 Manifestation Technique: 5 दिन में Manifest करें हर सपना

दोस्तों! आज बात होगी 555 Manifestation Technique की। 555 Technique law of attraction में Fastest manifestation techniques में से एक मानी जाती है क्योंकि यह केवल 5 दिन की जाती है। यह तकनीक भी Scripting पर आधारित तकनीक है जो कि बेहतरीन रिजल्ट देती है। Manifestation Technique का प्रयोग करने वाला हर व्यक्ति जाता है कि उसकी इच्छा जल्दी से जल्दी Manifest हो। इसके लिए वह ऐसी तकनीक की तलाश में रहता है जो तुरंत रिजल्ट देती हो। 555 Manifestation Technique law of Attraction की ऐसी ही एक तकनीक है। जो केवल 5 दिन में ही हमारे Subconscious Mind को प्रोग्राम करके हमारी Manifestation को आसान बना देती है

555 Manifestation Technique
555 Manifestation Technique

 

आज के अपने इस आर्टिकल में हम 555 Manifestation Technique के बारे में सब कुछ जानेंगे कि इस तकनीक को किस प्रकार किया जाता है। यदि यह निर्धारित समय में काम ना करें तो क्या करना चाहिए और साथ ही होंगे तकनीक से जुड़ी है Success Story को भी जानेंगे तो आखिर तक  इस आर्टिकल से जुड़े रहें-

555 Manifestation Technique क्या है?

555 Manifestation Technique एक बहुत ही Popular Technique है जिसकी लोकप्रियता का कारण है कम समय में जबरदस्त परिणाम देना। जी हां 55*5 manifestation technique केवल 5 दिन की जाती है। लेकिन यह तकनीक इतनी कम समय में भी काफी अच्छे रिजल्ट्स देती है। 5 दिन में ही यह तकनीक हमारे Subconscious Mind को हमारी इच्छा के अनुरूप प्रोग्राम कर देती है और हमारे लिए मेनिफेस्ट करना बहुत आसान हो जाता है। 

इस तकनीक के बेहतर परिणाम देने का मुख्य कारण यह है की इस तकनीक में स्क्रिप्टिंग शामिल है। हम जानते हैं कि यदि किसी चीज को लिखकर Manifest किया जाता है तो उसके हासिल होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

555 Manifestation Technique में आपको अपनी इच्छा को 5 दिनों तक 55 बार लिखना होता है। लिखते वक्त आपके पूरा ही ध्यान से लिखना होता है इसके साथ ही आपको इस तकनीक में विजुलाइजेशन भी करना होता है लिखते वक्त आपको अपनी इमोशंस को फील करना होता है। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो यह तकनीक निश्चित रूप से परिणाम देती है।  

555 Technique Law of Attraction से कैसे जुड़ी है?

दोस्तों हम अच्छी तरह जानते हैं Law Of Attraction के नियम के मुताबिक हम जिस भी विचार को सबसे ज्यादा सोचते हैं या उसपर ध्यान लगाते हैं वह विचार हकीकत में बदलने लगता है। और इस प्रक्रिया में सबसे बड़ा योगदान होता है हमारे Subconscious Mind का। Law Of Attraction में जितनी भी Manifestation Techniques हैं वह Subconscious Mind की प्रोग्रामिंग पर ही आधारित है। 555 Manifestation Technique भी इसी तरह की Subconscious Mind प्रोग्रामिंग की तकनीक है जो केवल 5 दिनों में हमारे Subconscious Mind को हमारी Manifestation के अनुरूप अलाइन कर देती है और हम आसानी से Manifest कर पाते हैं।  

55*5 Manifestation Technique के 5 Steps

आईये अब हम जानते हैं कि 555 Manifestation Technique वह किस तरह से किया जाता है-

आप क्या पाना चाहते हैं यह तय करें

सबसे पहले आप यह तय करें कि आप 55*5 manifestation technique की मदद से क्या हासिल करना चाहते हैं। याद रहे एक समय पर एक ही इच्छा को Manifest करें। एक से अधिक इच्छाएं रखने पर हमारा Subconscious Mind कंफ्यूज हो सकता है क्या आप आखिर पाना क्या चाहते हैं। इसका एक नुकसान यह भी है कि आप पूरी तरह से अपने लक्ष्य पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे और हम जानते हैं कि हर Manifestation Technique में ध्यान ही सबसे महत्वपूर्ण पहलू होता है।

अपनी इच्छा से जुड़ी Affirmation बनाएं

अब आपने जो भी लक्ष्य तय किया है उससे जुड़ी एक सिंपल Affirmation बनाएँ। Affirmation को छोटा ही रखें ताकि उसे लिखना आसान हो। और आपकी Affirmation कुछ इस तरह से होनी चाहिए जैसे कि वह चीज आपको पहले ही मिल चुकी है। उदाहरण के लिए यदि आपको एक जॉब चाहिए तो आपकी Affirmation होगी “थैंक यू यूनिवर्स मुझे अपनी मनचाही जॉब मिल गई है।” Affirmation को इस तरह लिखकर आप अपने Subconscious Mind को यह संदेश देते हैं कि वह चीज आपको पहले ही मिल चुकी है और क्योंकि Subconscious Mind कल्पना और हकीकत में फर्क नहीं जानता इसलिए वह आपकी इस Affirmation को सच मानकर उसे Manifest करने लगता है।

5 दिनों तक 55 बार Affirmation लिखें

Affirmation बनाने के बाद आपको अपने इस Affirmation को 5 दिनों तक लगातार 55 बार पेपर या डायरी में लिखना है। आप इसे अपने मोबाइल में भी लिख सकते हैं लेकिन पेन और पेपर का इस्तेमाल करना ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है क्योंकि जब हम हाथ से कुछ लिखते हैं तो उसमें हमारी मांसपेशियां भी इस्तेमाल होती हैं और विज्ञान कहता है कि हमारी मांसपेशियों की मेमोरी बहुत अच्छी होती है इसलिए मेनिफेस्टेशन में मांसपेशियों का का इस्तेमाल इसे और प्रभावशाली बनाता है। 

साथ ही लिखते वक्त हमारा ध्यान भी पूरी तरह से उस लिखने की क्रिया में लगा होता है,  जो कि Manifestation के लिए काफी अच्छा माना गया है। आप अपनी Affirmation को सुबह या रात के समय लिख सकते हैं। लेकिन सुबह लिखना ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि इस वक्त हमारा दिमाग विचार शून्य और ऊर्जा से भरा होता है। 

अपनी Affirmation को विजुलाइज करें।

555 Manifestation Technique का उपयोग करते वक्त सबसे जरूरी पहलू है कि आप अपनी Affirmation को लिखते समय उसको विजुलाइज करें और उससे जुड़ी हुई हर भावना को पूरे दिल से महसूस करें। विजुलाइज करते समय आपके भीतर वही उत्साह होना चाहिए जो उसे इच्छा के हकीकत में बदलने पर आपको महसूस होगा।

5 दिन के बाद Let Go कर दें

55*5 manifestation technique को 5 दिनों तक करने के बाद Let Go कर दें और अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में लग जाए। यूनिवर्स को अपना काम करने दें ताकि वह आपकी इच्छा को पूरी करने की प्रक्रिया शुरू कर दे।

555 Manifestation Method Example

आईए अब हम जानते हैं कि 555 manifestation technique में अपनी Affirmation को किस तरह से लिखा जाता है। हम ऊपर दिए गए जॉब के उदाहरण से ही इसे समझते हैं। हमने अपने Affirmation बनाई थी –

“ थैंक यू यूनिवर्स मुझे मेरी मनचाही जॉब मिल गई है।”

इस Affirmation को हमें नीचे दिए गए Infographic के अनुसार लिखना है-

555 Manifestation Method Infographic Poster

555 Manifestation Method से क्या Manifest किया जा सकता है? 

55*5 manifestation technique बेहद लोकप्रिय तकनीक है इसकी मदद से कई लोगों ने अपनी इच्छाएं मेनिफेस्ट की हैं। आप इस तकनीक का इस्तेमाल कुछ भी मेनिफेस्ट करने के लिए कर सकते हैं। आप इसकी मदद से कोई जॉब मेनिफेस्ट कर सकते हैं या फिर आपको यदि अचानक पैसों की  जरूरत आ गयी है तो आप वह भी Manifest कर सकते हैं इसके अलावा अपने पसंद का जीवन साथी, अपना ड्रीम हाउस, कोई यात्रा, कोई बड़ा पद या फिर जीवन में कोई ऐसी खास परिस्थिति जिसे आप अनुभव करना चाहते हैं, मेनिफेस्ट कर सकते हैं।  

555 Manifestation Technique के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें 

555 manifestation technique करते वक्त आपको यह ध्यान रखना है कि 

    1. आप किसी एक लक्ष्य को लेकर ही इस तकनीक का इस्तेमाल करें। 
    2. साथ में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब आप यह तकनीक कर रहे हों तब आपका मन पूरी तरह से शांत और सकारात्मक हो। उलझे हुए मन मस्तिष्क या किसी गहरी चिंता में डूबे होने पर इस तकनीक का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। 
    3. यह तकनीक पूरे 5 दिन तक करनी है। तकनीक करते समय एक भी दिन का गैप न रखें।
    4. अगर किसी दिन तकनीक करना भूल जाते हैं तो अगले दिन से दोबारा 5 दिनों के लिए तकनीक करें।
    5. तकनीक एक निश्चित समय पर ही करें यदि आप तकनीक का इस्तेमाल सुबह कर रहे हैं तो 5 दिनों तक सुबह ही तकनीक करें

5 दिनों में manifestation पूरी ना हो तो क्या करें

वैसे तो अधिकतर मामलों में 55*5 manifestation technique पांच दिनों में Manifestation पूरी हो जाती है। लेकिन यदि 5 दिनों में Manifestation पूरी ना हो तो भी आप इस तकनीक को केवल 5 दिनों तक ही करें। या फिर आप कुछ समय रुक कर दोबारा से 5 दिनों के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

People Also Read This: Air Manifestation Technique: कैसे हवा की शक्ति से अपनी इच्छाएं पूरी करें

555 Manifestation Technique Success Stories

दोस्तों 555 manifestation technique के बारे में विस्तार से जानने के बाद पढ़ते हैं इस तकनीक के इस्तेमाल से जुड़ी एक Success Story जो है रोहन की जिसने 55*5 manifestation technique से अपना एडमिशन Manifest किया। –

मैं रोहन हूँ,  मैं हमेशा से यूके की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहता था। ग्रेजुएशन के बाद मैं मैंने  Cambridge University में मास्टर्स के लिए अप्लाई किया। मैं बहुत ही excited था। मैंने पूरे ध्यान से अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरा, हर एक डिटेल पर ध्यान दिया। लेकिन कई हफ्ते जीतने के बाद भी मुझे कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला।  

कई बार मुझे ऐसा लगने लगा कि शायद मुझे एडमिशन नहीं मिलेगा। मैं बिल्कुल निराश हो गया था, क्योंकि मुझे मेरा सपना बिखरता हुआ नजर आ रहा था। तब मेरे एक बेस्ट फ्रेंड ने मुझे 555 Manifestation Technique के बारे में बताया। पहले तो मुझे यह एक अजीब सा विचार लगा। लेकिन जब मैं सब तरफ से निराश हो गया तो मैं इस तकनीक को आजमाने का फैसला किया।

555 Manifestation Technique करने के लिए मैंने एक पेन और पेपर लिया और अपनी Affirmation बनाई कि “थैंक यू यूनिवर्स मुझे  Cambridge University में मास्टर्स के लिए एडमिशन मिल गया है।”

मैं 5 दिनों के लिए इस Affirmation को 55 बार लिखना शुरू किया। शुरू में यह थोड़ा अजीब लगा। शुरुआत में लिखते वक्त मेरे मन में शंका होती थी कि क्या यह सच में काम करेगा? लेकिन मैंने अपने अंदर के नेगेटिव विचारों को इग्नोर किया और पूरे मन से इस प्रोसेस को जारी रखा। 

एक दो दिन बीतने के बाद मुझे लगने लगा कि मेरे अंदर एक सकारात्मकता आने लगी है। मैंने यह विजुलाइज करना शुरू किया कि मुझे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया है। मैंने खुद को यूनिवर्सिटी के कैंपस में घूमते हुए देखा, यहां तक कि मैंने अपने वीजा की प्रक्रिया भी शुरू करवा दी और अपनी स्टडीज की प्लानिंग करने लगा। 

मैं रोज़ आईने के सामने खड़ा होकर, खुद से कहता, “मुझे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल चुका है।” धीरे-धीरे, मेरे अंदर का डर कम हो गया और मेरी उम्मीदें और मजबूत हो गईं।  5 दिनों तक यह तकनीक करने के बाद मैंने Let Go कर दिया।

फिर कुछ दिनों बाद जब मैं अपना फोन चेक कर रहा था, तभी एक ईमेल नोटिफिकेशन पॉप आउट हुई और मैंने इनबॉक्स चेक किया तो देखा तो उसका सब्जेक्ट था,  

“Congratulations! Your Admission is Confirmed.”

कुछ पल के लिए मुझे अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ। मैंने मेल खोला और पढ़ा। वह मेल कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से ही था! मेरा एडमिशन कंफर्म हो चुका था। मैं बेहद खुश हुआ और मैंने तुरंत अपने दोस्तों और फैमिली को यह खबर सुनाई।

मुझे भरोसा नहीं हो रहा था कि जिस चीज के लिए मैं इतने दिनों से इंतजार कर रहा था, वह अब सच हो चुकी थी। यह सब 55*5 manifestation technique के कारण हो पाया था। इस तकनीक ने न केवल मेरी प्रॉब्लम सॉल्व थी बल्कि मेरी थॉट प्रोसेस को भी बदल दिया।

अब मैं हमेशा सकारात्मक रहता हूं और यूनिवर्स की प्लानिंग पर पूरा भरोसा करता हूं। अब मैं मानता हूं कि हम जो हासिल करना चाहते हैं वह सब कुछ एक सकारात्मक सोच और भरोसे के साथ हासिल कर सकते हैं। अब मैं  555 Manifestation Technique का उपयोग करके और भी चीजों को अपने जीवन में Manifest करूंगा।

निष्कर्ष|Conclusion 

दोस्तों 555 Manifestation Technique Low Of Attraction की सबसे आसान मगर प्रभावशाली तकनीक में से एक गिनी जाती है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप कम समय में आसानी से इस तकनीक को कर सकते हैं। कई लोग अपनी इच्छाओं को Manifest करने के लिए इस तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। यदि आपकी भी ऐसी कोई इच्छा है जिसे आप Manifest करना चाहते हैं तो आपको एक बार 55*5 manifestation technique का प्रयोग जरूर करना चाहिए। 

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें

555 Manifestation Technique: यहाँ देखें वीडियो

FAQ- 555 Manifestation Technique

555 तकनीक क्या है?

555 Law Of Attraction की एक पॉपुलर Manifestation Technique है इसके अंतर्गत हमें अपनी इच्छा को पेन और पेपर की मदद से 5 दिनों तक 55 बार लिखना होता है।

55 * 5 विधि को काम करने में कितना समय लगता है?

55 * 5 विधि का काम करना इस बात पर निर्भर करता है कि इस तकनीक को करते समय आप अपनी Manifestation को कितनी गहराई से महसूस करते हैं।

55*5 manifestation technique कितने दिन की जाती है?

55*5 manifestation technique 5 दिन की जाती है।

55*5 manifestation technique में एक समय में कितनी इच्छा मेनिफेस्ट की जाती है?

55*5 manifestation technique में एक समय में एक इच्छा Manifest करनी चाहिए।

555 Manifestation Technique करने के लिए सबसे बेहतर समय कौन सा होता है?

555 Manifestation Technique करने का सबसे अच्छा समय सुबह जागने के बाद का होता है।

 

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

2 thoughts on “555 Manifestation Technique: 5 दिन में Manifest करें हर सपना”

Leave a Comment

Exit mobile version