Act As If Manifestation Technique In Hindi: सपने सच करने की सरल और प्रभावी तकनीक

Act As If Manifestation Technique In Hindi: दोस्तों आपने Law Of Attraction की मेनिफेस्टेशन तकनीक के बारे में एक बात बार-बार पढ़ी या सुनी होगी। वह है “ जो भी मेनिफ़ेस्ट करना चाहते हो उसके बारे में ऐसे सोचो जैसे वह पहले ही हो चुका है।” यानी कि हम जो भी चीज मेनिफेस्ट करना चाहते हैं उसके बारे में ऐसा महसूस करना जैसे वह हमें पहले ही मिल चुकी है। Law Of Attraction में इसे Act As If Manifestation तकनीक कहा जाता है। 

Act As If Manifestation Technique In Hindi
Act As If Manifestation Technique In Hindi

जी हां यह तकनीक या सिद्धांत Law Of Attraction के लिए हर मेनिफेस्टेशन तकनीक का आधार है या यूँ कहें कि जुड़ी हुई है। जिसके बिना कोई भी मेनिफेस्टेशन तकनीक सफल नहीं हो सकती। हालांकि मेनिफेस्टेशन का सबसे मुश्किल पार्ट भी यही है।  तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम इसी Act As If Manifestation किस सिद्धांत के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि क्यों यह तकनीक इतनी पावरफुल है? इसके पीछे का विज्ञान क्या है और इसे किस तरह से आसानी से उपयोग किया जा सकता है, तो इसे जानने के लिए आखिर तक इस आर्टिकल को पढ़ें।

Act As If Manifestation क्या है| What is Act as if manifestation?

Act As If Manifestation Technique एक ऐसी तकनीक है जो हमारे मनोविज्ञान के आधार पर काम करती है। यह तकनीक हमें ऐसी सोच अपनाने और ऐसा व्यवहार करने की बात करती है जैसा हम अपने आप को बनता हुआ देखना चाहते हैं। बेसिकली यह हमें अपनी ड्रीम लाइफ को इस तरीके से जीने के लिए इनकरेज करती है भले ही वह फिलहाल अस्तित्व में ना हो।

उदाहरण के लिए यदि आप बीमार हैं तो आपको यह मानकर जीना होगा कि आप बिल्कुल स्वस्थ हैं। यह सोच आपकी वाइब्रेशंस को हाई करेगी। लंबे समय तक यह प्रोसेस करने से आपका दिमाग यह भरोसा करने लगेगा कि आप सच में स्वस्थ हैं। इसका असर यह होगा कि आप धीरे-धीरे स्वस्थ होने लगेंगे। 

Act As If Manifestation Technique Law Of Attraction की हर तकनीक का हिस्सा होती है। क्योंकि हर मेनिफेस्टेशन तकनीक में यह कॉमन फैक्टर है कि आप जो भी हासिल करना चाहते हैं उसकी अपने जीवन में पहले से ही मौजूदगी को महसूस करना होता है। 

हालांकि Act As If Manifestation Technique को करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन लगातार अभ्यास से इसे करना आसान हो जाता है इसका उपयोग आप अपना आत्म विश्वास बढ़ाने में, नौकरी पाने में या अपने रिश्तों को सुधारने में कर सकते हैं। 

Act As If Manifestation कैसे काम करता है| How Does Act As If Manifestation Work?

जैसा कि हमने बताया कि Act As If Manifestation Technique हमारे मनोविज्ञान के आधार पर काम करती है। मूलतः इस तकनीक में हमें यह कल्पना करनी होती है कि हमारे जो भी लक्ष्य हैं वह पहले से ही हासिल हो चुके हैं। और हम जानते हैं कि Law Of Attraction का मुख्य सिद्धांत भी यही है कि “हम जैसा सोचेंगे हमारा जीवन भी वैसा ही होगा।” 

Act As If Manifestation Technique में जब हम अपने मनचाहे जीवन की कल्पना में जीते हैं तो हमें कॉन्फिडेंस आता है और एक तरह की खुशी महसूस होती है। लगातार यह प्रक्रिया करने से हमारी मानसिक चेतना और फिर हमारी बाहरी दुनिया में पॉजिटिव चेंज आने लगते हैं। 

Act As If Manifestation Technique वास्तव में सेल्फ परसेप्शन यानी कि धारणा बनाने के सिद्धांत पर वर्क करती है। सेल्फ परसेप्शन का अर्थ है कि आप अपने आप को किस रूप में देखते हैं। अपने आप को आप जिस इस रूप में देखते हैं, उसी तरह का व्यवहार करने से आपका सेल्फ प्रशिक्षण बदलता है और आपका कॉन्फिडेंस स्ट्रांग होता है। 

Act As If Manifestation Technique Step By Step

Act As If Manifestation Technique के बारे में जानने के बाद यदि आप इसे आजमाने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यह तकनीक कुछ खास निर्धारित चरणों में पूरी की जाती है, जिनके बारे में हम अब आपको क्रम से बताने जा रहे हैं।  आइये जानते हैं How To Do Act As If Manifestation Technique Step By Step- 

अपनी फ्यूचर सेल्फ डिसाइड करें

दोस्तों Act As If Manifestation Technique का पहला स्टेप है अपना फ्यूचर सेल्फ डिसाइड करना यानी कि यह निर्धारित करना कि आने वाले समय में आप अपने आप को किस रूप में देखते हैं।  इसके अलावा इस तकनीक का इस्तेमाल आप किसी चीज, किसी परिस्थिति या अपने किसी सपने को मेनिफ़ेस्ट करने के लिए भी कर सकते हैं।

सफलता के बाद के व्यवहार को विजुलाइज करें

अपनी फ्यूचर सेल्फ या ड्रीम को डिसाइड करने के बाद आप आंखें बंद करके उस फ्यूचर सेल्फ को इस तरह से विजुलाइज करें जैसे कि वह पहले से ही मौजूद है या फिर जो भी ड्रीम मेनिफ़ेस्ट कर रहे हैं उसके पूरे होने पर आप क्या महसूस करेंगे इसे विजुलाइज करें। उदाहरण के लिए आप अपनी जॉब में प्रमोशन को मेनिफ़ेस्ट कर रहे हैं तो क्या सोचे कि आपका प्रमोशन होने पर आप कैसा महसूस करेंगे। प्रमोशन होने के बाद आपकी फ्यूचर सेल्फ क्या होगी, उसका एटीट्यूड क्या होगा, उसके बाद की लाइफ कैसी होगी। इन सब चीजों के बारे में सोचें। उस खुशी, संतुष्टि, और गर्व को महसूस करें जो उस अपने के सच होने पर होगा।

अपने सपने के अनुसार सोचें और व्यवहार करें।

अपनी सोच, अपने काम और अपने व्यवहार को इस तरह ढालें वैसे आप पहले से ही उस जिंदगी को जी रहे हैं। ऊपर दिए गए उदाहरण के मुताबिक अपनी प्रमोशन के बाद वाले जीवन को जीने की कोशिश करें। अपनी जिम्मेदारियां को बेहतर तरीके से निभाएं। अपने जूनियर्स के साथ बेहतर व्यवहार करें, अपने ऑर्गेनाइजेशन में एक लीडर की तरह बिहेव करें।

सकारात्मक सोच बनाए रखें

Act As If Manifestation Technique करने में सबसे बड़ी मुश्किल आती है कि बार-बार हमारे दिमाग में नकारात्मक विचार आते हैं। सोचने लगते हैं कि जो चीज हकीकत में है ही नहीं उसे सच मानकर हम कैसे जिए लोग हमारे बारे में क्या सोचेंगे। यह सब विचार हमारे मेनिफेस्टेशन की सक्सेस के लिए नुकसानदायक है इसलिए जब भी ऐसे नकारात्मक विचार आए तुरंत अपने दिमाग से झटक दें और हमेशा सकारात्मक सोचें और खुद पर विश्वास रखें। यही आपकी मेनिफेस्टेशन के लिए फायदेमंद है।

ईश्वर का धन्यवाद करें

Act As If Manifestation Technique करते हुए यूनिवर्स को उन खुशियों के लिए थैंक यू करना ना भूल जो उन्होंने आपको पहले से ही दे रखी है। इसके साथ ही उन चीजों के लिए भी यूनिवर्स को धन्यवाद दें जिन्हें आप मेनिफ़ेस्ट करना चाहते हैं। जो चीज अभी आपके पास नहीं है उसके लिए पहले से धन्यवाद करना Act As If Manifestation Technique को और मजबूत बनाता हैं और यूनिवर्स को यह संकेत जाता है कि वह उन चीजों को आपके जीवन में भेजे। धन्यवाद देना हमारे एनर्जी को बढ़ाता है और यूनिवर्स की ओर से पॉजिटिविटी को अट्रैक्ट करता है। 

इस तरह इन चरणों की मदद से आप Act As If Manifestation Technique को कर सकते हैं।  नियमित रूप से अपनाने से आप अपनी इच्छाओं को वास्तविकता में बदल सकते हैं।

People also read this: Benefits of Gratitude In Hindi: आभार का जादू और इसे अपनाने के सरल तरीके

Act As If Manifestation का प्रभावी उपयोग कैसे करें?

आर्टिकल की शुरुआत में हमने बताया था कि Act As If Manifestation Technique को करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन इसे आसान बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको इस तकनीक को Law Of Attraction की किसी दूसरी तकनीक के साथ कोलैबोरेट करके इस्तेमाल करना होगा। इस तरह से इसे करना आसान हो जाएगा और कुछ ही समय में आप इसमें एक्सपर्ट हो जाएंगे। 

आइये इसे एक उदाहरण से समझे। आपने Mirror Technique के बारे में तो सुना ही होगा, इसमें आप आईने की मदद से मेनिफेस्टेशन करते हैं। आप Act As If Manifestation Technique को मिरर तकनीक का हिस्सा बनकर आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं। आपको मिरर के सामने खड़ी होकर अपनी आंखों में देखते हुए यह विजुलाइज करना है कि आप वह इंसान है जो आप फ्यूचर में अपने आप को बनता हुआ देखना चाहते हैं। या फिर आपकी जो भी मेनिफेस्टेशन है और पूरी हो चुकी है और आप उसे जी रहे हैं। 

How To Use Act As If Manifestation Technique

मिरर में देखते हुए आपको उसे खुशी को महसूस करना है, उस उत्साह को जीना है जो आपके सपने पूरे होने पर आपको होगा आपको पूरी तरह उसे फीलिंग में डूबना है। जब आप ऐसा करेंगे तब आपकी वाइब्रेशंस हाई होगी और आप ऐसी सिचुएशंस को अट्रैक्ट करेंगे जो आपके मेनिफेस्टेशन को पूरा करने में मदद करें।

Act As If Manifestation In Hindi: यहाँ देखें वीडियो

निष्कर्ष| Conclusion

दोस्तो आज हमने एक बहुत ही कमाल की टेक्निक Act As If Manifestation Technique In Hindi के बारे में बात की और हमने जाना कि हमारी मेनिफेस्टेशन को पूरे करने में यह तकनीक कितनी पावरफुल और मददगार है। हमने जाना कि इस तकनीक को किस तरह से इस्तेमाल करना है, और इसे इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना है। आप भी इस तकनीक का इस्तेमाल करें और अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करें। ऐसी ही जबरदस्त मेनिफेस्टेशन तकनीक के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।

FAQ- Act As If Manifestation Technique

Act As If Manifestation Technique क्या है?

Act As If Manifestation Technique Law Of Attraction की बड़ी Powerful Technique है जिसमें हमें यह सोचना होता है कि हम जो भी मेनिफ़ेस्ट कर रहे हैं वह पहले ही पूरा हो चुका है।

Act As If Manifestation Technique में Law Of Attraction का कौन सा नियम काम करता है?

 As If Manifestation Technique Law Of Attraction का “हम जैसा सोचते हैं वैसा ही हमारा जीवन होता है”, नियम काम करता है।

Act As If Manifestation Technique को किस तरह से आसानी से किया जा सकता है?

Act As If Manifestation Technique को किसी भी अन्य मेनिफेस्टेशन तकनीक का हिस्सा बनाकर आसानी से किया जा सकता है।

Act As If Manifestation Technique किस सिद्धांत पर काम करती है?

Act As If Manifestation Technique सेल्फ परसेप्शन के सिद्धांत पर काम करती है।

क्या मिरर तकनीक के साथ Act As If Manifestation Technique को शामिल किया जा सकता है?

हां मिरर तकनीक के साथ Act As If Manifestation Technique का उपयोग करके इसे आसानी से अपनी आदत में शामिल किया जा सकता है।

 

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

1 thought on “Act As If Manifestation Technique In Hindi: सपने सच करने की सरल और प्रभावी तकनीक”

Leave a Comment

Exit mobile version