
Aloe Vera Ke Phool Ke Totke: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसे कई सारे पेड़ पौधे हैं जिनका महत्व बहुत ज्यादा माना जाता है। कई पेड़ पौधों के पत्ते पत्तियां और फूल ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में इतने महत्वपूर्ण माने जाते हैं कि उनके स्पर्श मात्र से ही लोगों के जीवन के दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं।
हमारे वैदिक धर्म में ऐसे कई सारे फूलों का वर्णन भी किया गया है जिनको अपने पास रखने से या भगवान को अर्पित करने से लोगों के घर में धन-धान्य और वैभव की बरकत होती है। वहीं कुछ फूल भगवान पर चढ़ाने वर्जित होते हैं परंतु उन्हें अपने घर में रखने पर आप पर भगवान की कृपा बरसती रहती है और घर से वास्तु दोष भी ख़त्म होता है।
दुर्लभ और शुभ होता है एलोवेरा का फूल
ऐसा ही एक फूल है एलोवेरा का फूल(Aloe Vera Ka Phool) एलोवेरा का फूल बहुत ही दुर्लभ फूल है जो साल में केवल एक बार ही उगता है। परंतु अगर यह फूल आपके घर में उग रहा है या आपको कहीं दिखाई दे रहा है तो आप इसे तोड़कर अपने पास जरूर रखें क्योंकि एलोवेरा का फूल आपकी किस्मत को बदलने की ताकत रखता है। एलोवेरा का फूल बहुत ही दुर्लभ फुल माना जाता है, जिसके इसके विशेष टोटके (Aloe Vera Ke Phool Ke Totke) करने पर आपको वास्तु दोष और ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है।
और पढ़ें: Kapoor Ke Upay: इस बार अमावस्या पर ज़रूर करें ये कपूर के तेल के टोटके
एलोवेरा के पौधे में समय के साथ धीरे-धीरे फूल आना चालू होते हैं। एलोवेरा का पौधा आपके घर से वास्तु दोष और ग्रह दोष दूर करता है। एलो वेरा के पौधे को घर में लगाने से आपके घर में माता लक्ष्मी भी आकर्षित होकर आने लगती हैं। परंतु इसे लगाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लेना जरूरी होता है।
एलोवेरा पौधे को लगाने की सही दिशा
अगर आप घर में एलोवेरा का पौधा लगाना चाहता है जो भविष्य में बड़ा हो और जिसमें समय के साथ फूल भी आए तो इसीलिए आपको एलोवेरा के पौधे को हमेशा सही दिशा में लगाना होगा और भरपूर देख रेख करनी होगी। एलोवेरा का पौधा हमेशा पश्चिम दिशा में रखना चहिए। सही दिशा में लगाया हुआ एलोवेरा का पौधा आपके पारिवारिक कलह को दूर कर सकता है।
आईए जानते हैं एलोवेरा के फूल के टोटके|Aloe Vera Ke Phool Ke Totke
आर्थिक तंगी: यदि आपका परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है तो ऐसे में आप एलोवेरा के फूल के इस आसान से टोटके (Aloe Vera Ke Phool Ke Totke) को कर अपने घर में माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इतना करना होगा कि जिस एलोवेरा के पौधे पर फूल आ गए हैं उस पौधे को शुक्रवार के दिन लाल धागे से बांध देना होगा और एक सिक्का एलोवेरा के गमले के पौधे की मिट्टी में दबा देना होगा। आपको यह टोटका एकदम शांति से और चुपचाप करना होगा जिसे करते हुए आपको कोई ना देखें। ऐसा करने से आपको निश्चित ही माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
गणेश जी की कृपा प्राप्त करने के लिए: भगवान गणेश की कृपा प्राप्त करने के लिए आपको बुधवार के दिन एलोवेरा का फूल लगा हुआ पौधा खरीदना होगा। ऐसा करने से आपके घर में भगवान गणेश की कृपा बरसती है और घर में लक्ष्मी का आगमन भी होता है।
घर की शांति के लिए: अगर आपके घर में मानसिक शांति नहीं है और कलह क्लेश और विवाद जैसी परिस्थितियाँ आए दिन उत्पन्न होती हैं तो आपको अपने घर में एलोवेरा के पौधे को लाना होगा और इसे घर की पश्चिम दिशा में लगाना होगा। जैसे-जैसे यह पौधा बड़ा होगा और इसमें फूल आने लगेंगे, वैसे-वैसे आपके घर में भी सुख शांति आने लगेगी और वाद-विवाद जैसी परिस्थितियों समाप्त होने लगेगी।
व्यापार में तरक्की के लिए: अगर आप काफी लंबे समय से कोई व्यापार कर रहे हैं परंतु आपको किसी प्रकार की कोई तरक्की दिखाई नहीं दे रही है, तो आप भी एलोवेरा के इस उपाय(Aloe Vera Ke Phool Ke Upay) को कर व्यापार के संकट से उबार सकते हैं। आपको बस इतना करना होगा मंगलवार के दिन एलोवेरा का छोटा सा पौधा खरीद कर अपने व्यावसायिक स्थान पर रखना होगा और रोजाना शाम के समय इसमें थोड़ी सी मात्रा में पानी डालना होगा। जैसे-जैसे यह पौधा बढ़ेगा और इसमें फूल आने शुरू होंगे वैसे-वैसे आपके व्यापारिक संकट दूर होते जाएंगे।
घर में पैसे की बरकत के लिए: पैसे की बरकत के लिए भी आप एलोवेरा के फूल का यह टोटका कर सकते हैं, आपको एलोवेरा का फूल लेना होगा, उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख देना होगा। ऐसा करने के कुछ दिनों के भीतर आप देखेंगे कि एलोवेरा के फूल की वजह से आपके घर में अचानक से पैसों की बरसात होने लगी है। अनजाने स्रोत से आपको अचानक से पैसे मिलने लगते हैं।
भाग्य के साथ और ग्रह शांति के लिए: आप एलोवेरा के फूल से भाग्य का साथ और ग्रह शांति भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको एलोवेरा के फूल को लेकर उसे लाल कपड़े में लपेटकर अपने घर के मंदिर में रखना होगा। इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और धीरे-धीरे भगवान की कृपा भी बरसने लगती है। इस टोटके (Aloe Vera Ke Phool Ke Totke) से आपके घर में धन हानि होने पर रोक लग जाती है।
ध्यान देने योग्य कुछ बातें
इस प्रकार एलोवेरा के पौधे और फूल में आपके घर की आर्थिक संकट और पारिवारिक परेशानियों का निदान करने की ताकत है। केवल सही दिशा में लगा हुआ यह पौधा आपके घर की आर्थिक तंगी और नेगेटिव ऊर्जा को दूर कर सकता है। वहीं एलोवेरा का फूल माता लक्ष्मी को आकर्षित कर आपके घर में धन-धान्य की वर्षा कर सकता है।
अगर आप भी एलोवेरा के फूल के यह सारे उपाय (Aloe Vera Ke Phool Ke Totke) करना चाहते हैं तो कोशिश कीजिए आपके घर में लगा एलोवेरा का पौधा 4 साल से ज्यादा टिके क्योंकि कुल चार साल के बाद ही एलोवेरा के पौधे में आना शुरू होते हैं। इसीलिए यदि आप एलोवेरा के फूल को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एलोवेरा के पौधे को 4 साल से ऊपर अच्छी तरह से रखरखाव कर संभालना होगा।
इस प्रकार एलोवेरा का यह दुर्लभ फूल आपके घर के सारे आर्थिक संकट और वास्तु दोष दूर करने की ताकत रखता है।
FAQ-Aloe Vera Ke Phool Ke Totke
व्यापार में तरक्की के लिए एलोवेरा के फूल का क्या टोटका है?
व्यापार में तरक्की के लिए आपको एलोवेरा का एक पौधा खरीद कर अपनी ऑफिस में रखना होगा और रोजाना शाम को उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालना होगा। जब इस पौधे में फूल आने लगेंगे और जैसे-जैसे स्कूल बड़ा होगा आपका व्यापार बनेगा।