धन नहीं रुक रहा? इन 5 शुभ नक्षत्र में किया गया निवेश खोल सकता है अमीरी का दरवाजा

Best Time for Investment According to Astrology
Best Time for Investment According to Astrology

Best Time for Investment According to Astrology: कई बार हमने देखा होगा कि हम पूरी मेहनत पूरी लगन और पूरी योजना के साथ आगे बढ़ते हैं फिर भी धन लाभ नहीं होता। इसका कारण केवल काम नहीं बल्कि समय का चयन न करना भी हो सकता है। जी हां हर काम के लिए एक सही समय होता है। जिस प्रकार यदि आप गाजर की फसल प्राप्त करना चाहते हैं तो सर्दियों में बीज बोना लाभकारी होगा, मतलब सही समय पर सही बीज बोने से सही मौसम आने पर फसल उगती है इसी तरह आर्थिक कार्यों में सफलता पाने के लिए भी विशेष नक्षत्र ग्रह स्थिति और मुहूर्त का ध्यान रखना ज़रूरी है। 

जी हां यदि आप भी धन लाभ निवेश, व्यापार आराम या नया समझौता की सोने चांदी की खरीद, बैंकिंग कार्य या बड़े वित्तीय निर्णय लेना चाहते हैं तो सही नक्षत्र चुनना जरूरी हो जाता है। सही नक्षत्र और सही ग्रह स्थिति के आधार पर सही काम करने से समृद्धि की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। यह बिल्कुल एनर्जी फील्ड की तरह काम करता है। 

जैसे कि सकारात्मक एनर्जी फील्ड में यदि आपने कुछ सकारात्मक काम किया तो उसका प्रभाव बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा वहीं नकारात्मक फील्ड में किया गया सकारात्मक काम भी व्यर्थ हो जाता है। ऐसे में हमारे आसपास ग्रह नक्षत्र की ऊर्जा होती है और उसी ऊर्जा किस सही सहयोग के दौरान वित्तीय निर्णय लेने पर भाग्य उदय होता है और आज के इस लेख में हम आपको इसी से जुड़ा संपूर्ण विवरण बताएंगे जहां हम समझाएंगे कि कौन से नक्षत्र धन वृद्धि के लिए शुभ होते हैं कौन सा समय आर्थिक कार्य के लिए सफलता होता है?

Auspicious Day to Invest Money

और पढ़ें: कर्ज में डूबे हैं? ये 5 ज्योतिषीय उपाय रातों रात खोल सकते हैं ऋण मुक्ति का रास्ता

धन लाभ के लिए सबसे शुभ नक्षत्र

पुष्य नक्षत्र : पुष्य नक्षत्र को धन और समृद्धि का राजा कहा जाता है। यदि आप किसी भी प्रकार का निवेश पुष्य नक्षत्र में करते हैं तो यह आपको आपकी उम्मीद से दुगना फल देता है। पुष्य नक्षत्र में आप नए व्यवसाय का आरंभ कर सकते हैं, सोना चांदी खरीद सकते हैं, Insurance, Mutual Fund एप में निवेश कर सकते हैं, यहां तक की बैंक खाता भी इस नक्षत्र में खोलना आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ देता है।

रोहिणी नक्षत्र:  रोहिणी नक्षत्र को धन को सुरक्षित करने वाला नक्षत्र कहा जाता है। इस नक्षत्र में आप ऐसे निवेश कर सकते हैं जो दीर्घकाल में आपको लाभ दे जैसे कि Fixed Deposit, Gold Bonds,  Long Term Saving Plan, Pension, Policy Insurance इत्यादि क्योंकि इस नक्षत्र में किए गए निवेश आपके धन को स्थिर रखते हैं और भविष्य में सुरक्षा को बढ़ाते हैं।

उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र: फाल्गुनी नक्षत्र को वृद्धि का नक्षत्र कहा जाता है। इस नक्षत्र में विभिन्न प्रकार की बिजनेस डील करना, प्रमोशन को हां कहना, व्यापार के बड़े निर्णय लेना फायदेमंद होता है। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में आप चाहे तो पुराने कर्ज चुका सकते हैं, नए कार्य के लिए हां कह सकते हैं, पार्टनरशिप की डील साइन कर सकते हैं। इस दौरान यह सारे कार्य करने से आपको लाभ मिलता है।

Best Time for Investment As Per Astrology

अनुराधा नक्षत्र: अनुराधा नक्षत्र सफलता और संबंधों का नक्षत्र होता है। यह नक्षत्र शनि के प्रभाव वाला नक्षत्र है जो व्यापारिक संबंधों को मजबूत करता है। यदि आप नई क्लाइंट मीटिंग के लिए जा रहे हैं, नई बिजनेस पार्टनरशिप पर विचार कर रहे हैं तो अनुराधा नक्षत्र के दौरान ही महत्वपूर्ण निर्णय लें। अनुराधा नक्षत्र के दौरान की गई मीटिंग भी अक्सर दीर्घकाली लाभ देती है।

हस्त नक्षत्र: हस्त नक्षत्र को व्यापारिक वृद्धि और संपत्ति का नक्षत्र कहा जाता है। यह नक्षत्र माता लक्ष्मी को भी अति प्रिय है। इस नक्षत्र में नई दुकान खोलना, नया बिजनेस शुरू करना, नए ऑफिस का सेटअप खोलना नया, कोई क्रिएटिविटी काम शुरू करना इत्यादि फायदेमंद सिद्ध होता है।

धन लाभ के लिए सबसे शुभ समय 

धन लाभ प्राप्त करने के लिए आप कुछ विशेष मुहूर्त का भी ध्यान रख सकते हैं जैसे कि अभिजीत मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त में निवेश करने से धन लाभ होता है। इसके अलावा धन लाभ प्राप्त करने के लिए द्वितीया, तृतीया, पंचमी, दशमी और त्रयोदशी तिथि शुभ मानी जाती है। आप यदि इंतजार कर सकते हैं तो दीपावली, धनतेरस या अक्षय तृतीया के मुहूर्त तक भी इंतजार कर सकते हैं

इस प्रकार धन प्राप्ति केवल मेहनत से नहीं होती बल्कि सही समय पर सही ग्रह स्थिति और मानसिक ऊर्जा के संतुलन से भी होती है। यदि आप सही नक्षत्र शुभ मुहूर्त में आर्थिक कदम उठाते हैं तो निश्चित ही सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

Leave a Comment

Exit mobile version