Black Obsidian Bracelet: नेगेटिव एनर्जी हटाकर जिंदगी बदलने वाला सबसे शक्तिशाली प्रोटेक्शन स्टोन

Black Obsidian Bracelet Benefits in Hindi
Black Obsidian Bracelet Benefits in Hindi

Black Obsidian Bracelet Benefits: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका जीवन मानसिक रूप से संतुष्ट रहे, उसे पॉजिटिव एनर्जी प्राप्त हो और ऐसे ही दौर में ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट एक ऐसा ब्रेसलेट बनकर सामने आया है जो पुरुष और महिलाओं के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा हैं। जी हां ब्लैक ऑब्सिडियन कोई साधारण स्टोन नहीं होता बल्कि यह ज्वालामुखी के अलावा के ठंडा होने के बाद बनता है। इसीलिए इसे प्रोटेक्शन स्टोन कहा जाता है। इसकी ऊर्जा बहुत तेज होती है, यह आपके आसपास रहने वाली नेगेटिविटी को झटपट रोक लेता है। 

ब्लैक ऑब्सिडियन न केवल आसपास की नेगेटिविटी बल्कि आपके आंतरिक नेगेटिविटी को भी दूर करता है। यह आपके औरा को क्लियर बनाता है। इसे महिला और पुरुष दोनों ही धारण कर सकते हैं। हालांकि पुरुष इस स्ट्रांग और बोल्ड पर्सनालिटी के लिए पहनते हैं। जबकि महिलाएं इसे इमोशनल हीलिंग के लिए धारण करती हैं। ब्लैक ऑब्सिडियन एक इनविजिबल शील्ड की तरह काम करता है और इसीलिए आजकल ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट केवल एक फैशन सिंबल नहीं बल्कि आपको सुरक्षित रखने वाला एक स्पेशल ढाल बनता जा रहा है।

और पढ़ें: Black Obsidian Crystal: 7 दिनों में Shadow Energy Cleaning कर आपका जीवन बदलने वाला Powerful Crystal

ब्लैक ऑब्सिडियन क्यों खास है (Black Obsidian Bracelet Benefits)

ब्लैक ऑब्सिडियन एक वोल्कानिक ग्लास है जो पृथ्वी की आग से निकलता है। इसके अंदर इतनी ऊर्जा होती है कि आसपास की सारी नेगेटिव एनर्जी को सोख लेता है। ब्लैक ऑब्सिडियन इमोशनली डिटॉक्स करने के भी काम आता है। यह बुरी नजर से बचाता है, यह यदि अपने कमरे में रखा जाए या इसे पहना जाए तो यह आपकी औरा को क्लीन करता है। साथ ही आपके इनट्यूशंस को बेहतर करता है। इसे सच दिखाने वाला पत्थर भी कहा जाता है।

पुरुषों के लिए ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट 

ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट पुरुषों में आजकल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। यह उनके गुस्से को कम करता है, डिसीजन मेकिंग पावर बढ़ता है, लीडरशिप क्वालिटीज मजबूत करता है स्ट्रेस से बचाता है और ऑफिस पॉलिटिक्स से सुरक्षा प्रदान करता है।

Black Obsidian Bracelet Which Hand to Wear

महिलाओं के लिए ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट 

ब्रेसलेट धारण करती है तो यह उन्हें इमोशनल स्टेबिलिटी देता है। एंजायटी ओवर थिंकिंग से बचाता है बुरी नजर से रक्षा करता है, रिलेशनशिप हीलिंग भी प्रदान करता है और सबसे खास बात यह और क्लींजिंग में मदद करता है।

ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट की कीमत ब्लैक 

ब्लैक ऑक्सिडियन ब्रेसलेट यदि अच्छी क्वालिटी का खरीदा गया तो यह 1500 से ₹3000 का पड़ता है। वहीं सर्टिफाइड हाई ग्रेड ब्लैक ऑक्सीडेशन ब्रेसलेट 3000 से ₹6000 तक का होता है। इसीलिए हमेशा इस ट्रस्टेड सेलर से खरीदें।

ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट को कैसे चार्ज करें 

ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट को पहनने से पहले इसे साफ पानी से धोकर सुखाएँ।  इसके बाद इसे सेज का धुआँ दें। 20 से 30 सेकंड तक धुआँ देकर इसे शुद्ध करें। ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट को चार्ज करने के लिए आप इस पूर्णिमा की रात 3 से 4 घंटे चांदनी में रख सकते हैं और इसे पहनने से पहले एफर्मेशन जरूर कहें जिसमें आप कह सकते हैं कि मैं नेगेटिव एनर्जी से दूर हो रहा हूं। मैंने प्रोटेक्शन प्राप्त कर ली है और अब मुझे मेरा लक्ष्य साफ दिखाई दे रहा है और मैं उसमें सफल हो रहा हूं।

ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट धारण करने के सही तरीके 

ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट हमेशा बाएं हाथ में पहने। महिलाएं और पुरुष दोनों ही से बाएं हाथ में पहन सकते हैं क्योंकि यह एनर्जी रिसीविंग साइड होता है। जब आप इसे पहली बार पहने तो 10 से 15 मिनट में आपको यह हल्कापन महसूस कराता है यदि ऐसा होता है तो ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट आपके लिए बहुत लकी है। आप चाहें तो इसे रोजाना रात को उतार कर रख सकते हैं या 24 घंटे से पहन कर रख सकते हैं।

कुल मिलाकर ब्लैक ऑब्सिडियन ब्रेसलेट केवल एक शक्तिशाली unisex स्टोन नहीं बल्कि यह एनर्जी और औरा क्लीयरिंग का स्रोत है महिलाएं हो या पुरुष दोनों ही इसको धारण कर सकते हैं और अपने आसपास स्पिरिचुअल स्टील क्रिएट कर सकते हैं जो उन्हें न केवल प्रोटेक्शन प्रदान करता है बल्कि जीवन का लक्ष्य पाने में भी मदद करता है

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

1 thought on “Black Obsidian Bracelet: नेगेटिव एनर्जी हटाकर जिंदगी बदलने वाला सबसे शक्तिशाली प्रोटेक्शन स्टोन”

Leave a Comment

Exit mobile version