
Crystal Water Bottle Benefits: आधुनिक जीवन में तेज रफ्तार और तनाव की वजह से कई अनहेल्थी आदतों ने हमारी दिनचर्या पर असर डाला है और अब हम ऐसे प्राकृतिक विकल्प खोज रहे हैं जो हमारे स्वास्थ्य को तो बेहतर बनाए ही साथ ही हमें मानसिक ऊर्जा भी प्रदान करें और जब बात होती है ऐसे आसान विकल्प की तो तेजी से बढ़ता हुआ ट्रेंड क्रिस्टल वॉटर बॉटल (Crystal Water Bottle) की तरफ अट्रेक्ट हो रहा है।
जी हां क्रिस्टल वाटर बोतल एक ऐसी खास बोतल होती है जिसमें अलग-अलग क्रिस्टल का उपयोग किया जाता है जैसे कि रोज क्वार्ट्ज, एमिथिस्ट, क्लियर क्वार्ट्ज़, सिट्रीन इत्यादि। यह क्रिस्टल पानी में अपनी एनर्जी ट्रांसफर करते हैं जिसकी वजह से यह पानी चार्ज वाटर बन जाता है और जब आप इस पानी को पीते हैं तो न केवल आपको शारीरिक सपोर्ट मिलता है बल्कि आपकी एनर्जी भी प्यूरिफाई होती है और आप को मेंटल क्लेरिटी मिलती है।
और पढ़ें: Write Your Intentions This Way and Watch Every Manifestation Come True Like Magic
क्या होता है क्रिस्टल इन्फ्यूज्ड वॉटर
क्रिस्टल वाटर बोतल में अलग-अलग प्रकार की क्रिस्टल का उपयोग किया जाता है जैसे कि एमिथिस्ट शांति के लिए, रोज़ क्वार्ट्ज़ इमोशनल हीलिंग के लिए, सिट्रिन क्रिस्टल संपदा और समृद्धि के लिए इस प्रकार अलग-अलग क्रिस्टल जब एक साथ मिलकर पानी की वाटर बोतल में आते हैं, तब इनके संपर्क में आया हुआ पानी चार्ज हो जाता है। जैसा कि हम सब जानते हैं हर क्रिस्टल की अपनी एक एनर्जी होती है यह एनर्जी वे अपने आसपास में रखी हुई वस्तुओं में ट्रांसफर करते हैं। पानी एक एनर्जी सुचालक होता है और क्रिस्टल की एनर्जी को जल्द से जल्द अब्जॉर्ब कर लेता है और जब यह पानी आप पीते हैं तो आप में इस क्रिस्टल की पूरी एनर्जी आती है।
Crystal Water Bottle यहाँ से खरीदें
क्रिस्टल वाटर बोतल के क्या फायदे होते हैं(Crystal Water Bottle Benefits)
क्रिस्टल वाटर बोतल से पानी पीने से आपको मानसिक शांति मिलती है। आपके एंजायटी कम हो जाती है। ऊर्जा का संतुलन बना रहता है, त्वचा और पाचन से जुड़ी समस्याएं खत्म होती हैं। आपकी बॉडी हाइड्रेट होती है, आप आत्मविश्वास से भर जाते हैं और आप पॉजिटिविटी क्रिएट करते हैं, आपकी इमोशनल हीलिंग होने लगती है और आप खुद से प्यार करने लगते हैं।
कौन से क्रिस्टल की वॉटर बॉटल सबसे अच्छी कही जाती है
हालांकि अलग-अलग कॉन्बिनेशन वाली क्रिस्टल बोतल बाजारों में उपलब्ध है परंतु जब आप अपने लिए बेहतर क्रिस्टल बोतल चुनते हैं तो कोशिश करें कि इस वाटर बोतल में एमिथिस्ट, रोज क्वार्ट्ज क्लियर क्वार्ट्ज सिट्रीन निश्चित रूप से हो। यह आपको अलग-अलग प्रभाव प्रदान करते हैं। आप चाहे तो किसी एक क्रिस्टल की वाटर बोतल खरीद कर भी उसका चार्ज पानी पी सकते हैं या बेहतर कांबिनेशन वाली वाटर बोतल खरीद कर इस पानी को रोजाना पी सकते हैं।
क्रिस्टल वाटर बोतल को कैसे इस्तेमाल करें
क्रिस्टल वाटर बोतल में रोजाना शुद्ध ताजा पानी भरें। पानी भरने के बाद इस बोतल को करीबन 20 से 30 मिनट तक रख दें। 20 से 30 मिनट के भीतर इसमें भरा हुआ पानी चार्ज हो जाता है और इसके बाद आप इस पानी को पी सकते हैं। सप्ताह में एक बार इस क्रिस्टल वाटर बोतल को साफ करें। हो सके तो इसे चार्ज भी करें। चार्ज करने के लिए आप इसे सूर्य की रोशनी या चंद्रमा की रोशनी में रख सकते हैं। हफ्ते में एक बार इस वाटर बोतल को सी साल्ट के पास में रखें ताकि इसकी नेगेटिविटी समाप्त हो जाए।
क्रिस्टल वाटर बोतल किसे इस्तेमाल करनी चाहिए (Crystal Water Bottle)
ऐसे लोग जो लगातार तनाव में रहते हैं उन्हें क्रिस्टल वाटर बोतल का पानी पीना चाहिए। साथ ही वे लोग जो वे लोग जो सकारात्मकता को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं उनके लिए भी क्रिस्टल वॉटर बॉटल काफी लाभकारी होती है। हालांकि रोजमर्रा के जीवन में भी हाइड्रेशन इंप्रूव करने के लिए, मेनिफेस्टेशन प्रेक्टिस करने के लिए भी क्रिस्टल वाटर बोतल का पानी पीना फायदेमंद होता है।
क्रिस्टल वॉटर बॉटल कोई जादू नहीं है बल्कि यह एक माइंड बॉडी एनर्जी टूल है जो आपकी रोजाना के जीवन शैली को बेहतर बनाती है। यदि आप भी चाहते हैं कि आप बिना ज्यादा मेहनत किए अच्छी हेल्थ वेल्थ और मेंटल क्लेरिटी अट्रैक्ट कर पाएँ तो क्रिस्टल वाटर बोतल का पानी रोजाना पिएँ। बाजार में कई प्रकार की क्रिस्टल वॉटर बॉटल उपलब्ध है परंतु हमेशा क्रिस्टल वॉटर बॉटल खरीदते समय क्रिस्टल विशेषज्ञों और ओरिजिनल क्रिस्टल में डील करने वाले विक्रेताओं से ही क्रिस्टल से जुड़ी वस्तुएं खरीदें।
1 thought on “Crystal Water Bottle Benefits: इस चार्ज किये पानी से बदल जायेगी किस्मत! जानिए क्रिस्टल वाटर बॉटल का असली जादू”