How to Find My Angel Number: जानें आसान तरीक़े

How To Find My Angel Number: दोस्तों हम अपने Number Manifestation की सीरीज में अब तक कई एंजल नंबर्स के बारे में बात कर चुके हैं जो बहुत पावरफुल हैं और हमारे जीवन के अलग-अलग क्षेत्र को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करते हैं। मगर कुछ एंजल नंबर्स ऐसे होते हैं जिनसे हम बहुत ज्यादा रिजोनेट करते हैं। हम कह सकते हैं कि हर इंसान का एक खास एंजल नंबर होता है जो उसे कदम कदम पर मदद करता है। एंजल नंबर को जानने का एक विशेष तरीका है। 

How To Find My Angel Number
How To Find My Angel Number

इसी तरीके के बारे में हम आज के अपने इस आर्टिकल How To Find My Angel Number में चर्चा करेंगे और जानेंगे कि किस तरह से हम भी अपना एंजल नंबर पता लगा सकते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना ना भूले।

What is My Angel Number?

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि एंजल नंबर ऐसे नंबर होते हैं जो कि एक विशेष पैटर्न में होते हैं। न्यूमैरोलॉजी के अनुसार इन नंबर्स का नजर आना यूनिवर्स का एक संकेत होता है जो यूनिवर्स द्वारा किसी विशेष परिस्थिति में हमारे मार्गदर्शन के लिए भेजा गया है। मान लीजिए आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आगे कदम बढ़ाएं या ना बढ़ाएं। ऐसे में आपको एक एंजल नंबर बार-बार नजर आ रहा है तो यह यूनिवर्स का संकेत हो सकता है कि आपको आगे बढ़ना चाहिए। 

मगर दोस्तों आपके दिमाग में यह विचार भी कभी ना कभी जरूर आता होगा कि क्या कोई ऐसा भी एंजल नंबर है जो केवल और केवल आपके लिए विशेष तौर पर प्रभावशाली है। यदि हां तो आपने बिल्कुल सही सोचा है क्योंकि हर इंसान के लिए कोई खास एंजल नंबर होता है, जो बाकी एंजल नंबर्स के मुकाबले ज्यादा असरदार होता है। यदि आप अपने उस खास एंजल नंबर के बारे में नहीं जानते हैं तो चिंता ना करें क्योंकि ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा आप अपने एंजल नंबर का पता लगा सकते हैं। यह तरीका हम आगे डिस्कस करने जा रहे हैं।

How to Find My Angel Number?

दोस्तों अपना एंजल नंबर पता लगाने का तरीका बहुत ही आसान है। इसे आप अपने नाम या जन्मतिथि के आधार पर जान सकते हैं। आईये जानें How To Find Your Angel Number

जन्मतिथि के द्वारा एंजल नंबर पता करने का तरीका

आपकी जन्म तिथि से जुड़ा एंजल नंबर आपकी जन्म की तारीख, जन्म के महीने और जन्म के वर्ष के अंकों को जोड़कर बनता है। उदाहरण के लिए यदि आपकी जन्मतिथि 15 मार्च 1991 है तो आपका एंजल नंबर होगा

1+5+0+3+1+9+9+1=29

29= 2+9= 2

आपका जन्म एंजल नंबर बहुत खास होता है और यह आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ डिस्क्राइब करता है। इस एंजल नंबर के द्वारा हमारे एंजेल हमसे जुड़ने की कोशिश करते हैं, खासकर तब जब हम किसी कठिन परिस्थिति या मुसीबत में फँस जाते हैं तब हमारे एंजेल इस नंबर के द्वारा हमें गाइड करने की कोशिश करते हैं। ऐसे हालात में यह नंबर हमें बार-बार अलग-अलग जगह पर नजर आने लगता है। इस संकेत को समझकर हम अपने परिस्थितियों को बेहतर कर सकते हैं।

नाम के द्वारा एंजल नंबर का पता लगाना

इसके अलावा अपने एंजल नंबर का पता लगाने का दूसरा तरीका है अपने नाम के द्वारा एंजल नंबर की गणना करना। इसमें हम अपने नाम की अल्फाबेटिक वैल्यू को जोड़कर अपना एंजल नंबर निकलते हैं। इसे इस उदाहरण से समझिए।  मेरा नाम अनु पाल है तो मेरा एंजल नंबर होगा-

A+N+U +P+A+L

1+14+21+16+1+12=65

65=6+5=11

11=1+1=2

इस तरह इन सिंपल तरीकों का उपयोग करके आप आसानी से अपना एंजल नंबर पता लगा सकते हैं।

People Also Read This: 1212 Angel Number Love Soulmate से प्यार manifest करें

What Do Different Angel Numbers Mean?

हमें दिखाई देने वाले हर एंजल नंबर का अलग मतलब होता है जो हमने यह बताता है कि हमें क्या करना चाहिए। आईए जानते हैं कि विभिन्न एंजल नंबर्स के क्या अलग-अलग अर्थ होते हैं-

    • 111 नई शुरुआत को दर्शाता है।
    • 222 जीवन में संतुलन को दर्शाता है।
    • 333 क्रिएटिविटी का नंबर है।
    • 444 कहता है कि अपने दिमाग की सुनो दिल की नहीं।
    • 555 बदलाव को दर्शाता है।
    • 666 अपने विचारों पर ध्यान देने को कहता है।
    • 777 आध्यात्मिक संतुलन को दर्शाता है।
    • 888 आर्थिक स्थिति में सुधार को दर्शाता है।
    • 999 खुद के भीतर बदला लाने का नंबर है।

How to Use Your Angel Number for Guidance

अगर हम एंजल नंबर से मिलने वाले मार्गदर्शन की बात करें तो यह हर इंसान के लिए अलग-अलग होते हैं। अगर कोई एंजल नंबर किसी एक इंसान के लिए नई शुरुआत दर्शाता है तो वहीं किसी और इंसान के लिए वह इस बात का संकेत होता है कि उसने जो रास्ता चुना है वह बिल्कुल सही है। 

यदि आप  एंजल नंबर के संकेत को समझ नहीं पा रहे हैं तो उसका एक आसान तरीका है कि जब भी आपको कोई एंजेल नंबर दिखे तो उस समय आपके दिमाग में जो भी विचार चल रहे हो उन्हें आप  किसी पेपर पर या फिर अपने फोन के नोट ऐप में लिख लें। उस समय की अपनी मनोदशा और परिस्थिति को भी आप नोट करें। जैसे-जैसे आप इन चीजों को नोट करते जाएंगे आपको उन विचारों का एक पैटर्न दिखने लगेगा। आपको विचारों में सकारात्मक या नकारात्मक भाव दिखाई देगा जिससे आप यह अंदाजा लगा पाएंगे कि वह एंजल नंबर क्या दर्शाने की कोशिश कर रहा है या स्थिति क्या मोड़ लेने वाली है।

निष्कर्ष| Conclusion

दोस्तों हमने अपने आज के आर्टिकल How To Find My Angel Number के माध्यम से जाना कि हर व्यक्ति का एक विशेष एंजल नंबर होता है जो उसके जीवन के हर पहलू को काफी प्रभावित करता है। साथ ही यह नंबर उसका उचित मार्गदर्शन भी करता है। इस आर्टिकल में हमने जाना कि हम किस तरह से अपने उस विशेष एंजल नंबर का पता लगा सकते हैं। 

इस आर्टिकल में बताये गए तरीक़े से आप भी अपना एंजल नंबर जान सकते हैं और उसकी मदद से अपने जीवन में कई चीजों को मेनिफेस्ट कर सकते हैं। ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहें।

How To Find My Angel Number: यहाँ देखें वीडियो

FAQ- How To Find My Angel Number

क्या हर इंसान का कोई खास एंजल नंबर होता है?

हां हर इंसान का एक खास एंजल नंबर होता है।

अपना एंजल नंबर पता करने के कितने तरीके हैं?

अपना एंजल नंबर पता करने के दो तरीके हैं। एक है, जन्म तारीख से एंजल नंबर पता करना और दूसरा है, नाम के जरिए एंजल नंबर पता करना।

जन्मतिथि के द्वारा एंजल नंबर कैसे पता करते हैं?

जन्मतिथि के द्वारा एंजल नंबर निकालने के लिए जन्म की तारीख, जन्म के महीने और जन्म के वर्ष के अंकों को जोड़ कर एंजल नंबर निकाला जाता है।

नाम के द्वारा एंजल नंबर का पता कैसे किया जाता है?

नाम के द्वारा एंजल नंबर का पता लगाने के लिए अपने नाम के सभी अक्षरों की अल्फाबेटिक वैल्यू को जोड़ा जाता है।

पर्सनल एंजल नंबर की क्या खासियत है?

पर्सनल एंजल नंबर अन्य दूसरे सभी एंजल नंबर्स से ज्यादा प्रभावशाली होता है।

 

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

3 thoughts on “How to Find My Angel Number: जानें आसान तरीक़े”

Leave a Comment

Exit mobile version