How to get back your ex: फरवरी का महीना मतलब हवाओं में प्यार का एहसास ,इस दौरान कई सारे नए रिश्ते बनते भी हैं तो कई पुराने टूटते भी हैं। वह सभी जो अपने प्यार के साथ हैं वे फरवरी के दौरान अपने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं । पर वह जिन्होंने हाल ही में अपने प्यार को खो दिया है या जिनका ब्रेकअप हुआ है वह किसी भी तरह केवल अपने प्यार को वापस पाने के तरीके ढूंढते हैं।

हमने अक्सर हमारे आसपास में ऐसे मामले देखे हैं जहां गलतफहमियों की वजह से प्रेमियों में दूरियां आ जाती हैं। इन दूरियों की वजह से कई प्रेमी अवसाद ग्रस्त भी हो जाते हैं तो कई मूव ऑन कर लेते हैं। परंतु कुछ ऐसे भी होते हैं जो इसी उम्मीद में जी रहे होते हैं कि उनका प्यार जरूर वापस आएगा। यदि आप भी ऐसे ही है जो अब भी उम्मीद की डोर थामे हुए हैं और चाहते हैं कि आपका प्यार वापस आ जाए ( get back your ex) तो आज हम आपको बताना है कुछ ऐसे एस्ट्रोलॉजिकल उपाय( astrological remedies) जिससे आप (how to get back your ex) अपने जीवन में अपने खोए हुए प्यार को वापस प्राप्त कर सकते हैं।
अपने एक्स को वापस कैसे पाएँ|How to get back your ex
आगे हम आपको कुछ विशेष टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको आपके खोये हुए प्यार ऐ मिलाने में हेल्प करेंगी। चलिए जानते हैं आसान astrological tips to get back your ex
नवदुर्गा की पूजा
ज्योतिष शास्त्र में नवदुर्गा की पूजा का काफी महत्व माना जाता है। यदि आप अपने खोए हुए प्यार को वापस पाना चाहते हैं तो आपको नवदुर्गा की मूर्ति पर चुनरी चढ़ानी होगी । वही आपको माता को श्रृंगार का सामान अर्पित करना होगा । ऐसा करते ही माता प्रसन्न हो जाती है और आपको आपका खोया हुआ प्यार लौटा देती है।
शुक्र ग्रह की आराधना
शुक्र ग्रह को जीवन में प्यार का कारक माना जाता है। यदि आप भी चाहते हैं कि आपका खोया हुआ प्यार आपके पास वापस आ जाए तो शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान करें और शुक्र मंत्र का जाप करें। आप चाहे तो यूट्यूब पर इस मंत्र को ध्यान लगाकर सुन भी सकते हैं।
श्री कृष्ण की आराधना
यदि आपका प्यार सच्चा है और आप उसे सच में वापस पाना चाहते हैं तो आप भगवान श्री कृष्ण की आराधना भी कर सकते हैं । भगवान कृष्ण की आराधना के साथ आपको किसी भी कृष्ण मंदिर में जाकर बांसुरी भी अर्पित करनी होगी । ऐसा करने से श्री कृष्ण की कृपा आप पर बरसती है और आपका खोया हुआ प्यार वापस आ जाता है।
लाल किताब उपाय
इस उपाय से आप अपने प्यार को फिर से वापस अपनी जिंदगी में पा सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए आपको एक खाली पेपर लेना होगा, इस पेपर पर आपको अपने प्यार का नाम लिखना होगा । इसके पश्चात आपको इस पेपर पर थोड़ा लाल कुमकुम छिड़कना होगा और इसे अपने तकिए के नीचे रख देना होगा। ऐसा करते ही 11 दिन के भीतर आपका खोया हुआ प्यार आपके पास वापस आ जाता है।
पीपल की पूजा
पीपल का पेड़ भी मन चाही इच्छा पूरी करने में आपकी मदद करता है । रोजाना ब्रह्ममुहूर्त में पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाने से और सरसों के तेल का दीपक जलाने से आप को मनचाहा वरदान प्राप्त होता है। ऐसे में आप चाहे तो अपने प्यार को वापस पाने की मनोकामना से यह काम शुरू कर सकते हैं।
गौ पूजन
हिंदू धर्म में माना जाता है यह गाय की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है । ऐसे में यदि आप अपना खोया हुआ प्यार वापस पाना चाहते हैं तो गाय की सेवा और उसकी पूजा कर भी आप अपने प्यार को वापस प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको बुधवार के दिन गाय को हरी पत्तेदार सब्जी अथवा घास खिलानी होगी। वहीं गुरुवार के दिन आपको ताजी रोटी में चने की दाल और गुड़ डालकर गाय को खिलाना होगा इससे रूठा हुआ प्यार भी वापस आ जाता है।
People also read this: Bedroom Vastu tips for love : valentines day पर पति-पत्नी में जगाएं खोया हुआ प्यार
विशेष सूचना : हमारे द्वारा बताए गए यह सभी उपाय जाने-माने एस्ट्रोलॉजर और ज्योतिषज्ञों द्वारा सुझाए गए हैं । कोई भी व्यक्ति अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए इन उपायों का चयन कर सकता है और पूरी श्रद्धा से उपाय को कर अपने जीवन में खोया हुआ प्यार फिर से प्राप्त कर सकता है।
How to get back your ex: यहाँ देखें वीडियो
FAQ- How to get back your ex
क्या ग्रह शांति पूजा से आप अपने खोए हुए प्यार को वापस प्राप्त कर सकते हैं?
जी हां, कई बार ग्रह शांति पूजा से आप अपने प्यार को वापस कर प्राप्त करते हैं खास कर शुक्र ग्रह की पूजा कर।
सोमवार के व्रत रखने से क्या आपको आपका खोया हुआ प्यार वापस मिल जाता है?
जी हां ,सोमवार के व्रत करने पर आपको मनचाहा वरदान मिलता है।
क्या शुक्रवार के उपवास से शुक्र ग्रह प्रसन्न होते हैं और आपको आपका प्यार वापस प्राप्त करने में मदद करते हैं?
जी हां ,शुक्रवार का उपवास कर आप शुक्र ग्रह को प्रसन्न कर सकते हैं और जिससे वह आपके जीवन को फिर से प्रेममयी बना देते हैं।
क्या कामदेव की उपासना से आपको आपका प्यार मिल सकता है?
जी हां कामदेव की उपासना कर भी आप अपने प्यार को वापस प्राप्त कर सकते हैं।
क्या सच में ज्योतिषीय उपाय आपकी समस्याओं का हल निकालने में मदद कर सकते हैं ?
जी हां ज्योतिषीय उपाय आपके जीवन की सारी समस्याओं का निदान उपलब्ध कराने में कारगर सिद्ध होते हैं । इन उपायों के माध्यम से आपको दैवीय कृपा प्राप्त होती है जिससे आपको मनचाहा वरदान मिलता है।
Mujhe mera pyar waps chahiye