काली चौदस के ये 7 जादुई टोटके करेंगे जीवन की परेशानियां दूर 

Kali Chaudas ke Totke
Kali Chaudas ke Totke

Kali Chaudas ke Totke: काली चौदस के नरक चतुर्दशी और रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है दिवाली का एक महत्वपूर्ण दिन है। दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है और इसी टाइम को मंत्र की साधना और नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने के लिए सर्वोत्तम दिन माना जाता है। इस दिन किए जाने वाले फ्रूट के और उपाय न केवल घर परिवार की रक्षा करते हैं बल्कि स्वास्थ्य धन व्यवसाय और व्यक्तिगत समस्याओं को हल करने में भी मददगार होते हैं। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार काली चौदस की रात में की गई साधना विशेष फलदाई होती है क्योंकि इस समय बुरी शक्तियां सक्रिय होती हैं लेकिन सही विधि से किए गए टोटके उन्हें दूर भगाते हैं।

यदि आप भी जीवन की छोटी बड़ी परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आज आपको काली चौदस के साथ आसान और प्रभावशाली टोटके बताने जा रहे हैं  यह सभी टोटके घर में उपलब्ध सामग्रियों से किया जा सकते हैं और इन्हें करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। लेकिन आपको यह उपाय पूरे विश्वास और शुद्ध मन से ही करने होंगे तभी आपको इनका लाभ मिलेगा लिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं। 

और पढ़ें: दीपावली निशीथ काल पूजन महादेवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे शक्तिशाली साधन

काली चौदस के 7 प्रभावशाली टोटके

रूप सौंदर्य और शुद्धिकरण का टोटका: अभी 24 भी कहते हैं क्योंकि यह दिन सौंदर्य और शुद्धि से जुड़ा है। इस दिन सुबह जल्दी उठकर अपने चेहरे और शरीर पर लगाएँ। उबटन को बेसन हल्दी दूध और गुलाब जल मिलकर बनाएं उसे बटन को लगाने के बाद नीम की पत्तियां डालकर गर्म पानी से स्नान करें। मान्यता है पिया लोड करना केवल त्वचा को चमकदार बनाता है बल्कि शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को भी निकल सकता है इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। 

यम का दिया: काली चौदस की यह एक बहुत ही प्राचीन परंपरा है जो परिवार की सुरक्षा के लिए की जाती है। घर के सबसे बड़े सदस्य को एक दीपक जलाकर पूरे घर में घुमाना चाहिए। दीपक में सरसों का तेल और रुई की बत्ती डालें और यम का मंत्र “मृत्युनां दण्डपाशाभ्यां कालेन श्यामया सह। त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम॥”  बोलते हुए पूरे घर मे घुमाने के बाद इस दीये को घर से दूर किसी सुनसान जगह पर रख दें जहां परिवार का कोई भी सदस्य उसे देख ना सके।

इसे यम का दिया कहा जाता है। मान्यता है यह टोटका घर से सभी बुरी नजर, नकारात्मक ऊर्जा और दुर्भाग्य को बाहर निकाल फेंकता है। इससे परिवार के सदस्य की अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है। खासकर उन घरों में जहां लगातार कलह और बीमारियां रहती हैं,  उन्हें यह उपाय जरूर करना चाहिए।

Yam ka Mantra

मिर्गी या हकलाने की समस्या से मुक्ति: मिर्गी की बीमारी से परेशान व्यक्ति के लिए काली चौदस का एक बहुत ही कारगर उपाय है। चौदस की रात काली हल्दी को एक कटोरी में रखकर लोबान का धुआं लगाएँ। हल्दी के टुकड़े में छेद करते हुए काले धागे में पिरो कर बीमार व्यक्ति के गले में पहना दे। रोज थोड़ी सी हल्दी का चूर्ण पानी मिलाकर पिलाएं। यह टोटका मिर्गी के दौरिया हकलाहट को कम करने में मदद करता है

व्यवसाय में प्रगति के लिए पोटली टोटका: यदि आपके जीवन में आर्थिक तंगी है या बिजनेस रुका हुआ है तो काली चौदस के दिन यह टोटका करें। काली चौदस की रात पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, एक चांदी का सिक्का और 11 धनदायक कौड़िया बाँधें।  फिर “श्री लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। इस पोटली को अपनी तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रख दें। मान्यता है कि इससे व्यवसाय में तरक्की होती है नए अवसर बनते हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। 

Kali Chaudas Ke Upay

लगातार बीमारी से छुटकारा: यदि कोई व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ता है तो काली चौदस के लिए उपाय करें। आटे की दो लोइयां बनाएं। उनमें भीगी हुई चने की दाल, गुड़ और पिसी हुई काली हल्दी भर दें। इन्हें बीमार व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतार कर गाय को खिला दें। यह टोटका स्वास्थ्य में सुधार लाता है और रोगों से मुक्ति दिलाता है।

धन लाभ के लिए काली मिर्च का टोटका: पैसों की पंजी को दूर करने के लिए काली चौदस का एक बहुत ही सरल उपाय है। पांच काली मिर्च के दाने लेकर उन्हें अपने सिर पर से सात बार घुमाएँ। फिर किसी सुनसान चौराहे पर जाकर चार दिशाओं में एक-एक दाना फेक दें और  पांचवा दाना आसमान की ओर उछाल दें  फिर बिना पीछे मुड़े या किसी से बात किये घर लौट आएँ। यह टोटका जल्दी धन लाभ करता है जैसे पुराना पैसा आता हो यार पैसे के लिए नया रास्ता खुलना।

Kali Chaudas Par Kya kare

नकारात्मक ऊर्जा और नजर दोष हटाने का टोटका: यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस हो रही है तो काली मिर्च के आठ दाने लेकर घर के किसी भी कोने में ले जाकर दीये में जला दें। इससे बुरी ऊर्जा समाप्त हो जाते हैं। बच्चे के नजर दोष के लिए काले कपड़े में हल्दी बांधकर बच्चों के ऊपर से सात बार उतारें और बहता पानी में बहा दें इसे जल्दी नज़र दोष ख़त्म हो जाता है।

काली चौदस के शक्तिशाली रात को यह टोटके बहुत ही प्रभावशाली बन जाते हैं और इन्हें करने से आपका जीवन सुख में बनता है। याद रखें इन टोटकों की सफलता आपके विश्वास पर आधारित है। इसलिए इन्हें सकारात्मक मन से करें।

सम्बंधित लेख:

FAQ- Kali Chaudas ke Totke

काली चौदस के लिए कौन से टोटके है?

यदि कोई व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ता है तो काली चौदस के लिए उपाय करें। आटे की दो लोइयां बनाएं। उनमें भीगी हुई चने की दाल, गुड़ और पिसी हुई काली हल्दी भर दें। इन्हें बीमार व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतार कर गाय को खिला दें। यह टोटका स्वास्थ्य में सुधार लाता है और रोगों से मुक्ति दिलाता है।

काली चौदस के दिन क्या करते हैं?

काली चौदस के  दिन यम का दिया जलाया जाता है। मान्यता है यह टोटका घर से सभी बुरी नजर, नकारात्मक ऊर्जा और दुर्भाग्य को बाहर निकाल फेंकता है। इससे परिवार के सदस्य की अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है। खासकर उन घरों में जहां लगातार कलह और बीमारियां रहती हैं,  उन्हें यह उपाय जरूर करना चाहिए।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

2 thoughts on “काली चौदस के ये 7 जादुई टोटके करेंगे जीवन की परेशानियां दूर ”

Leave a Comment

Exit mobile version