Letter To Universe: अपने सपनों को सच करने का अनोखा तरीका

हेलो दोस्तों आज हम एक अनोखी Manifestation Technique पर बात करेंगे जिसका नाम है Letter To Universe. दोस्तों आप सब ने कभी ना कभी पत्र तो जरुर लिखा होगा। लेकिन क्या हो यदि एक ऐसा लेटर लिखें जो आपके सपनों को हकीकत में बदल दें। जी हां Law Of Attraction के क्षेत्र में एक ऐसी Manifestation Technique भी है जिसमें आप एक लेटर लिखकर अपनी Desires को Manifest कर सकते हैं। है ना कमाल की बात। इस तकनीक को Letter To Universe के नाम से जाना जाता है। 

Letter To Universe In Hindi
Letter To Universe

आज के अपने इस आर्टिकल में हम इसी Letter To Universe तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। हम जानेंगे कि किस तरह से आप इस तकनीक की मदद से अपने सपनों को आसानी से Manifest कर सकते हैं, इस तकनीक के अंतर्गत Universe  को लेटर लिखने की प्रक्रिया क्या है, और यह तकनीक करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना ना भूले।

Letter to Universe क्या है? 

Letter To Universe technique Law of Attraction की Most Powerful Technique में से  एक कही जाती है। इस तकनीक को Dear Universe Manifestation Letter, Thank you to The Universe और Gratitude Letter To Universe Technique के नाम से भी जाना जाता है। 

यह एक बेहतरीन तकनीक है जिसमें आपको Universe को एक चिट्ठी लिखनी होती है जिसमें आप अपने उस सपने के बारे में लिखते हैं जिसे आप Manifest करना चाहते हैं। यह चिट्ठी आपको बिल्कुल उसी तरह लिखनी है जैसे आप अपने किसी अपने को लिखते हैं। 

यह एक बहुत ही शक्तिशाली Manifestation Technique है जो बहुत सकारात्मक परिणाम देती है। इसके द्वारा आप अपनी कोई भी Manifestation चाहे वह नौकरी हो, जीवन साथी चुनना हो, वजन घटाना हो अपने जीवन में ढेर सारा धन पाना हो या खूबसूरती हासिल करनी हो, किसी भी इच्छा के लिए आप इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

क्यों लिखें A Letter to the Universe?

चूंकि Scripting(लिखना) Law of Attraction का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी कारण Letter To Universe बहुत ही प्रभावशाली तकनीक साबित होती है। इस तकनीक में भी आपको अपने सपनों के बारे में लिखना होता है। और हम अपने पिछले कई आर्टिकल्स में आपको बता चुके हैं कि लिखकर Manifest करना बहुत आसान होता है क्योंकि जब आप कुछ लिखते हैं तो लिखते वक्त आप पूरी तरह से Focused होते हैं और Focused होने के कारण आप अपनी पूरी ऊर्जा अपने लिखे हुए में डाल देते हैं, जिससे आपकी वाइब्रेशन Universe  के साथ तालमेल में आ जाती है और Manifestation की प्रोसेस बहुत तेज होने लगती है।

किसी भी Manifestation को पूरा करने के लिए हमारे Vibrations का Universe  के साथ Alignment बहुत ही ज़रूरी होता है। Letter To Universe Manifestation Technique इसमें बहुत ही मददगार साबित होती है। 

Letter To Universe करने से हमें मानसिक और आध्यात्मिक लाभ भी होते हैं क्योंकि तकनीक  को करते समय हम Visualise करते हैं। जब हम अपने किसी प्रिय व्यक्ति को कोई पत्र लिख रहे होते हैं तब हम उसके बारे में उसके हाव-भाव, उसकी खूबियों के बारे में सोच रहे होते हैं और इस तरह हम उससे भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं। इस तरह जब हम Letter To Universe Technique कर रहे होते हैं तो हम Universe  से एक तरह का संवाद स्थापित कर रहे होते हैं और उससे भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं जो हमें Universe  के साथ Alignment में आता है और हम आसानी से Manifest कर पाते हैं।

Dear Universe Manifestation Letter: कैसे लिखें?

Dear Universe Manifestation Letter या Letter To Universe लिखना बहुत आसान है।  सबसे पहले आप यह डिसाइड करें कि आप क्या Manifest करना चाहते हैं। उसके बाद किसी डायरी या पेपर पर आपको यह लेटर ऐसे लिखना है जैसे वह इच्छा पहले से ही पूरी हो चुकी है। 

आपको Universe  को संबोधित करते हुए लेटर लिखना है जिसमें आप Universe  को अपनी इच्छा पूरी होने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं और बताएं कि आप अपनी इच्छा पूरी होने पर कैसा फील कर रहे हैं और उसके लिए Universe  को धन्यवाद दें। 

लिखते वक्त आपको विजुलाइज करके उन इमोशंस को महसूस करना है जो आपकी इच्छा पूरी होने पर आपको महसूस होंगे। याद रखें पत्र में कोई भी बात नकारात्मक ना लिखी हो। लेटर पूरा होने पर आपको लेटर के नीचे साइन करना है और डेट डालनी है। 

Gratitude Letter to Universe के लाभ

Gratitude Letter to Universe का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हमें पॉजिटिविटी से भर देता है जब हम अपनी इच्छा को विजुलाइज करते हैं तो हम बहुत ही खुश और उम्मीद से भरा हुआ महसूस करते हैं जिसका असर हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है और हमारे भीतर यदि कोई तनाव है तो अभी धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। 

इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम अपने Universe , भगवान या जिस भी शक्ति में हम यकीन करते हैं, उनसे जुड़ जाते हैं, उनसे संवाद करते हैं। इस तरह यह तकनीक हमें आध्यात्मिक रूप से भी मजबूत बनाती है और हमें अपने ईश्वर में विश्वास को मजबूत बनाती है।

Letter to Universe Example Step by Step

आगे हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से बता रहे हैं कि Dear Universe Manifestation Letter किस तरह लिखा जाना चाहिए। यह उदाहरण को देखकर बड़ी ही आसानी से आप भी अपनी wish के लिए Universe को लेटर लिख पाएंगे –

अपना सपना निर्धारित करें

सबसे पहले यह निर्धारित करें कि आप क्या Manifest करना चाहते हैं। Letter To Universe Technique के द्वारा आप पैसा, प्यार, बेहतर रिश्ते, खूबसूरती,  अच्छी नौकरी, सेहत या और भी जो आप चाहते हैं वह Manifest कर सकते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप एक ग्राफिक डिजाइनर अपने और आप ₹50000 की सैलरी पाना चाहते हैं। 

एक डायरी या पेपर पर लेटर लिखें

सपना निर्धारित करने के बाद अब आप कोई पेपर या डायरी लें और उसे पर लेटर लिखना शुरू करें आप लेटर लिखने के लिए ब्लू या किसी भी रंग के पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Dear Universe से शुरू करें और आप जो भी Manifest करना चाहते हैं उसके बारे में सकारात्मक रूप से लिखना शुरू करें। नीचे दिए गए इंफोग्राफिक में

दिए गए उदाहरण की तरह आपको लेटर लिखना है-

Letter To Universe Example

 

Thank You to the Universe: एक साधारण प्रक्रिया

Letter To Universe का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है gratitude show करना। आपके पास जो भी है उसके लिए आपको Thank you To the Universe कहना है।

लेटर को अपने आसपास रखें

लेटर लिखने के बाद उसे ऐसी जगह रखें जहां वह हमेशा आपके आसपास रहे। उसे अपने तकिए के नीचे या बेड के आसपास ही रखें। ताकि रोज सुबह उठने के बाद रात को सोने से पहले आप उसे लेटर को एक बार पढ़ सके।

कम से कम 30 दिन तक रोज पढ़ें

अब आपको कम से कम 30 दिनों तक रोज़ सुबह और रात को सोने से पहले इस लेटर को रोज पढ़ना है। पढ़ते वक्त अपनी इच्छा को विजुलाइज करना और उससे जुड़ी भावनाओं को महसूस करना ना भूलें। रात को इस लेटर को पढ़ने के बाद अपनी तकिए के नीचे रखें। याद रहे रात को सोते वक्त आपका आखरी विचार अपनी इच्छा के बारे में ही होना चाहिए। 

30 दिन के बाद भूल जाएँ

जी हां आपने बिल्कुल सही पढा 30 दिन Letter To Universe Technique को करने के बाद आपको इसे भूल जाना है यानी कि Let Go कर देना है जो कि Law Of Attraction का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। 30 दिन के बाद आप पूरी तरह से अपने काम में लग जाएँ और लेटर के बारे में सोचना छोड़ दें। कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि बहुत ही चमत्कारी के ढंग से Universe आपके सपनों को हकीकत में बदल देगा।

इस तरह इन छः चरणों में आपको Letter To Universe Technique करनी है।

Universe को पत्र लिखने के दौरान ध्यान में रखने योग्य बातें

Dear Universe Manifestation Letter Technique करते वक्त आपको यह बात विशेष रूप से ध्यान रखनी है कि 

  • आप जो भी इरादा निर्धारित कर रहे हैं वह स्पष्ट हो। 
  • आप जो भी लिख रहे हैं वह पूरी तरह से सकारात्मक हो।
  • लेटर में कोई भी शब्द नकारात्मक ना हो। 
  • एक समय में एक ही इच्छा Manifest करें।
  • लेटर की शुरुआत और लेटर का अंत Gratitude से हो।

People also Read this:Mirror Technique in Hindi: आईने से Manifest करें सब कुछ

Success Stories: Universe को लिखे पत्र ने कैसे बदली जिंदगियाँ

मैं मानसी हूं, और कुछ समय पहले मेरी लाइफ बहुत Stressful हो गयी थी क्योंकि मेरे बॉयफ्रेंड रोहन के साथ मेरा रिश्ता दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा था। छोटी-छोटी बातों पर झगड़े, गलतफहमियों ने हमारे रिश्ते को कमजोर कर दिया था। मैं उसे खोना नहीं चाहती थी मगर मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं ऐसा क्या करूं जिससे सब कुछ पहले की तरह नॉर्मल हो जाए।

फिर एक दिन, मुझे “Letter to Universe” Technique के बारे में पता लगा। मुझे पता लगा कि इस Technique ने कई लोगों को Magical Results दिए हैं। मैंने इस तकनीक के बारे में यूट्यूब पर रिसर्च की और कई वीडियो देखें। मुझे काफी अच्छा फील हुआ और मैंने डिसाइड किया कि मैं भी इसे Try करूंगी।

मैं अपने रूम में गई कुछ देर के लिए मैंने अपने आप को रिलैक्स किया, गहरी सांस ली। उसके बाद ठंडे दिमाग से लिखने के लिए खुद को तैयार किया है और अपनी डायरी उठाई और लिखना शुरू किया।

“डियर Universe 

मैं तहे दिल से आभारी हूं कि मेरे और रोहन के बीच की सारी गलतफहमियां खत्म हो गई हैं। हमारे रिश्ते में अब पहले की तरह खुशी, Understanding, और affection है।  हमारे बीच एक दूसरे के लिए प्यार और रिस्पेक्ट पहले की तरह गहरे हो गए हैं।

अब हम पहले की तरह हंसते हैं, साथ घूमते हैं, बातें करते हैं और एक-दूसरे की Feelings को समझते हैं। हर दिन हम एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा टाइम स्पेंड करते हैं। हमारा रिश्ता अब पहले से भी ज्यादा Strong है। 

Universe , इस मैजिक के लिए थैंक यू। आपने मेरी Prayers को सुना और मुझे मेरी लाइफ की सबसे बड़ी खुशी वापस दे दी। मैं सच्चे दिल से आभारी हूं कि मुझे मेरा प्यार वापस मिल गया है और मेरा रिश्ता पहले से भी ज्यादा खूबसूरत है।

Thank you, Thank you, Thank you 

मानसी

15-5-2023″

मैंने इस पत्र को लिखकर अपने तकिए के नीचे रख दिया। मैं हर रोज इस लेटर को पढ़ती और रोहन के साथ बिताए हुए अच्छे समय को दोबारा Visualise करती। मैंने Universe  पर भरोसा किया और अपनी Feelings को खुलकर जाहिर किया। 

2 हफ्ते बाद मुझे अचानक से एक दिन रोहन ने कॉल किया और आगे से मुझे माफी मांगी और मुझे कहा कि क्या हम अपने रिलेशनशिप को एक और मौका दे सकते हैं। यह सुनते ही मैं खुशी के मारे उछल पड़ी।मैंने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी मुझे Dear Universe Manifestation Letter से result मिलेगा।

अगले दिन बाद में रोहन से दोबारा मिली और हमने ढेर सारी बातें की, अपने बीच की हर मिस अंडरस्टैंडिंग को बात करके सुलझाया हम साथ में घूमने गए मूवीस देखें पार्टी की। और फिर मेरे जन्मदिन के दिन रोहन ने मुझे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी दी जब उसने मुझे सबके सामने शादी के लिए प्रपोज किया। 

आज, मैं और रोहन के Engaged हैं साथ ही खुश हैं और बहुत ही जल्दी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। Letter to Universe” बहुत ही मैजिकल तरीके से मेरे जीवन को बदल दिया। मैं बहुत खुश हूं।

निष्कर्ष| Conclusion

दोस्तो! Letter To Universe Technique Law of Attraction की एक ऐसी तकनीक है जो बहुत ही आसानी से की जा सकती है और बहुत ही बेहतरीन परिणाम देती है। क्योंकि इस तकनीक का मुख्य पहलू स्क्रिप्टिंग है इसीलिए यह बहुत ही असरदायक साबित होती है  मैं खुद भी इस तरह की तकनीक को आजमा चुकी हूं और मुझे आश्चर्यजनक परिणाम मिले हैं। 

अगर आपका भी कोई ऐसा सपना है जिसे आप आसानी से और जल्दी Manifest करना चाहते हैं तो आप एक बार Dear Universe Manifestation Letter का इस्तेमाल करके देखें यकीन मानिए आपको बहुत ही चौंकाने वाले परिणाम मिलेंगे। 

यदि आप इस तकनीक को ट्राई करके अपने Dreams को Manifest करते हैं तो तो हमें कमेंट करके अपनी सक्सेस स्टोरी जरूर बताएं और ऐसे ही कमाल के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें

Letter To Universe Technique in Hindi: यहाँ देखें वीडियो

FAQ: Letter to Universe

क्या Universe को पत्र लिखना सच में काम करता है?  

हां Universe को पत्र लिखना बहुत प्रभावशाली है और बहुत ही मैजिकल तरीके से काम करता है।

Letter to Universe समय लगता है?  

Letter to Universe में 30 दिन का समय लगता है।

क्या पत्र को किसी विशेष समय पर लिखना चाहिए? 

नहीं यह लेटर किसी भी समय लिखा जा सकता है।

Universe ko letter kaise likhe?

Universe को letter लिखने के लिए सबसे पहले अपनी एक  इच्छा निर्धारित करें और Universe  को Mention करके सकारात्मक रूप से लेटर लिखें।

Letter to Universe का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा क्या है

Letter to Universe का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है विजुलाइज करना

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

1 thought on “Letter To Universe: अपने सपनों को सच करने का अनोखा तरीका”

Leave a Comment

Exit mobile version