8/8 पोर्टल पर तेज़ पत्ते की मदद से ऐसे करें सपने मेनिफ़ेस्ट

Lions Gate Portal Manifestation
Lions Gate Portal Manifestation

Lions Gate Portal Manifestation: दोस्तों आज हम लायंस गेट पोर्टल सीरीज का अगला आर्टिकल लेकर आपके सामने प्रस्तुत हैं जिसमें हम साल के सबसे बड़ी कॉस्मिक पोर्टल 8/8 पोर्टल पर की एक आसान से मेनिफेस्टेशन रिचुअल के बारे में बात करेंगे जिससे आप अपनी किसी भी इच्छा को मेनिफेस्ट करने के लिए अपना सकते हैं। 

हम जानते ही हैं कि लाइंस की पोर्टल की ऊर्जा 8 अगस्त को 8:08 पर अपनी पिक पर होती है और इस समय यदि आप कोई भी मेनिफेस्टेशन रिचुअल करते हैं तो उसका बहुत ही जबरदस्त प्रभाव होता है और आपकी इच्छा बहुत तेजी से मेनिफेस्ट होती है। इसीलिए हम आज आपको लायंस गेट पोर्टल पर तेज पत्ते से की जाने वाली आसान सी मेनिफेस्टेशन (Lions Gate Portal Manifestation) तकनीक बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

और पढ़ें: Lion’s Gate Portal पर इन तरीकों से करें Higher Self से कनेक्ट

8/8 पोर्टल 2025 क्या है?

लायंस गेट पोर्टल 26 जुलाई से 12 अगस्त के बीच घटित होता है। 8 अगस्त का दिन इस पोर्टल का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है जिसे 8/8 पोर्टल कहते हैं। यह कॉस्मिक घटना तब होती है जब सूर्य सिंह राशि (Leo) में होता है और पृथ्वी, सूर्य, और सिरियस तारा, जो आध्यात्मिक सूर्य के रूप में प्रसिद्ध है, एक विशेष एलाइनमेंट में आते हैं। 8 अगस्त के दिन पड़ने के कारण 8 नंबर की ऊर्जा इसे और भी शक्तिशाली बना देती है, जिस वजह से यह पोर्टल अपने जीवन में बदलाव जागरूकता के साथ-साथ मेनिफेस्टेशन के लिए भी आदर्श बन जाता है।

What is 8/8 Lions Gate Portal

8/8 पोर्टल पर तेज पत्ते से ऐसे करें मेनिफेस्ट

आम भारतीय रसोई में पाए जाने वाले तेज पत्ते का उपयोग सदियों से आध्यात्मिक और जादू प्रथाओं में किया जाता रहा है। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में तो इस्तेमाल होता है,  साथ ही अपनी इच्छाओं को मेनिफेस्ट (Bay Leaves Manifestation) करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसीलिए हम इस लेख में 8/8 लायंस गेट पोर्टल पर तेजपत्ते से मेनिफेस्ट (Lions Gate Portal Manifestation) करने के तरीके की चर्चा करने जा रहे हैं। यह तकनीक करने के लिए आपको आठ तेज पत्ते, एक पेन, एक बर्तन, माचिस इत्यादि की आवश्यकता होगी।

इस तरह करें मेनिफ़ेस्ट

रिचुअल की तैयारी– 8 अगस्त की शाम को रात 8:08 से पहले एक शांत और साफ सुथरी जगह छुने जहां आप बिना किसी अड़चन के अपना ध्यान केंद्रित कर सकें आप चाहे तो सुगंधित मामबत्तियां इत्यादि जलाकर उस जगह को और पवित्र कर सकते हैं। आप इस रिचुअल को करने से पहले कुछ देर ध्यान करके अपने मन मस्तिष्क को शांत कर सकते हैं। इससे आपकी ऊर्जा यूनिवर्स के साथ एलाइन होगी।

समय का ध्यान रखें–  रिचुअल को करते समय समय का ध्यान रखें 8 अगस्त को रात 8:08 मिनट पर ही तकनीक शुरू करें क्योंकि इस समय लाइंस एक होटल की एनर्जी सबसे ज्यादा पावरफुल होती है। 

तेजपत्तों पर इच्छाओं को लिखें– आप अपने आठ अलग-अलग इच्छाओं को आठों तेज पत्तों पर एक-एक करके लिखें। अपनी इच्छा को स्पष्ट से वर्तमान काल में लिखें जैसे कि वह पहले से ही मेनिफेस्ट हो चुकी है। उदाहरण, “मेरा जीवन धन व समृद्धि से भरपूर है।” लिखते समय अपनी इच्छा से जुड़ी भावना को महसूस करें।

Lions Gate Portal par Bay Leaf Manifestation

तेजपत्तों को जलाएं– अब एक-एक करके आठों तेज पत्तों को जलाएं जैसे ही आप एक तेज पत्ता जलाएं उसे पर लिखी हुई अपनी इच्छा पर ध्यान केंद्रित करें और यह विजुलाइजेशन करें कि धोने के साथ-साथ आपकी इच्छा यूनिवर्स में जा रही है और सरकार हो रही है धुएं को ऊपर उठाते हुए देखे और यहां भरोसा रखें कि यूनिवर्स आपकी इच्छाओं को सुन रहा है।   

विश्वास और आभार– सभी देशभक्तों को जलाने के बाद कुछ देर तक शांत बैठे हैं और यूनिवर्स के प्रति आभार दर्शाएँ। विश्वास बनाए रखें कि आपकी सभी इच्छाएं पूरी होगी। लायंस गेट पोर्टल की एनर्जी बहुत शक्तिशाली होती है इसलिए किसी भी तरह का नकारात्मक विचार अपने दिमाग में ना लाएं।

राख को यूनिवर्स को समर्पित करें- इस रिचुअल को करने के बाद जलाए गए तेज पत्तों की  राख को यूनिवर्स को समर्पित करें ऐसे करने के लिए आप इस राख को किसी पेड़ के नीचे या बहते हुए पानी में डाल दें ताकि आपकी इच्छा यूनिवर्स तक पहुंच सकें।

निष्कर्ष

लायंस गेट पोर्टल केवल इच्छाओं को मेनिफेस्ट करने के लिए ही नहीं बल्कि अपने आत्म विकास और आत्म जागरूकता के लिए भी शक्तिशाली समय है। इस आर्टिकल में बताई हुई तेज पत्ते की इस तकनीक का इस्तेमाल करके आप अपनी कई सारी इच्छाएं एक साथ मेनिफेस्टो कर सकते हैं। इस पोर्टल के बारे में हमने अपने ब्लॉग पर विस्तृत चर्चा की है और आने वाले दिनों में भी हम इस पोर्टल पर मेनिफेस्ट करने के अलग-अलग तरीको पर आर्टिकल आपके लिए लेकर आएंगे इसलिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहे।

संबंधित आर्टिकल्स:

FAQ- Lions Gate Portal Manifestation

8/8 पोर्टल पर तेज पत्ते से मेनिफेस्टेशन कैसे करें?

8/8 पोर्टल पर तेज पत्ते से मेनिफेस्टेशन करने के लिए 8 अगस्त की रात 8:08 पर 8 तेज पत्ते लेकर उन पर अपनी 8 इच्छाओं को लिखें और फिर उन्हें जला दें, और विजुलाइज करें कि धुएँ के साथ-साथ आपकी इच्छाएं यूनिवर्स की पास पहुंच रही है।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

Leave a Comment

Exit mobile version