
Margshirsh Mangalwar ke Upay: भारतीय संस्कृति में मार्गशीर्ष का महीना अत्यंत शुभ कहा जाता है। भगवान कृष्ण ने भी गीता में इसे सर्वश्रेष्ठ मास बताया है ऐसे में इन दिनों में किए गए उपायों का विशेष फल मिलता है। इस पवित्र महीने में मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना का विशेष योग भी बनता है क्योंकि मंगलवार हनुमान जी का प्रिय दिन है और मार्गशीर्ष के मंगलवार के दिन यदि हनुमान जी की उपासना की गई तो ऊर्जा बढ़ती है, भय मिटता है और जीवन के सफलता के द्वार खुल जाते हैं। यहां तक की नौकरी ढूंढने वाले और कर्ज में डूबे लोग भी शुभ फल की प्राप्ति करते हैं।
मार्गशीर्ष के महीने की दिव्य शक्ति(Margashirsh Mangalwar ke Upay)
मार्गशीर्ष का आरंभ देव ऊर्जा के साथ होता है। इस महीने में पृथ्वी पर देवों का आना-जाना लगा रहता है जिसकी वजह से दिव्या तरंगों का प्रवाह बढ़ जाता है। इसीलिए इस महीने में किए गए उपाय तेजी से फल देते हैं। इसीलिए मार्गशीर्ष के मंगलवार के उपाय सबसे शक्तिशाली उपाय माने जाते हैं।
और पढ़ें: चंद्र ग्रह को करना है प्रसन्न, तो आजमाएँ ये उपाय
मार्गशीर्ष के मंगलवार पर नौकरी में रुकावट और धन बाधा हटाने के लिए किए जाने वाले उपाय
हनुमान चालीसा का सात बार पाठ: मार्ग शीर्ष के मंगलवार के दिन सुबह स्नान इत्यादि कर हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करने से मंगल दोष दूर होता है। मंगल दोष के दूर होते ही मन के भय समाप्त हो जाते हैं जिससे जीवन में सफलता के नए अवसर खुलते हैं। यह उपाय तुरंत प्रभाव प्रदान करता है।
चमेली के तेल का दीपक: मार्ग शीर्ष के माह में प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है दीपक आप घर के मंदिर में या हनुमान मंदिर में जला सकते हैं।
हनुमान जी को चोला चढ़ाना: मार्ग शीर्ष के मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल रंग का चोला चढ़ाएं। इस दिन हनुमान जी को सिंदूर, सिल्वर का वर्क और चमेली का तेल चढ़ाने से भी जीवन में स्थित आती है और सफलता प्राप्त होती है।
सुंदरकांड का पाठ: मार्गशीर्ष के मंगलवार के दिन कुछ लोगों को बुलाकर अपने घर पर सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें। यह पाठ करने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है घर के लोगों की कर्ज बाधाएँ समाप्त होती हैं और सभी लोगों को नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलते हैं।
केले के पेड़ को जल अर्पित करें: मार्गशीर्ष के मंगलवार के दिन केले के पेड़ को जल अर्पित करें। कहा जाता है कि केले के पेड़ पर भगवान विष्णु का वास होता है। ऐसे में मंगलवार के दिन केले के पेड़ पर जल अर्पित करने से देवता प्रसन्न होते हैं और आपकी सारी परेशानियों को दूर करते हैं।
मंगलवार को दान: मार्ग शीर्ष के मंगलवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति या गरीबों को दान करें और भोजन खिलाएँ। इस दिन जितना हो सके लाल रंग की वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है। इससे मंगल ग्रह भी प्रसन्न होते हैं और हनुमान की कृपा भी प्राप्त होती है।
इस प्रकार मार्ग शीर्ष का मंगलवार हनुमान जी की कृपा पाने का सर्वोत्तम समय है। नौकरी की वजह से परेशान लोग या ऐसे लोग जिन पर कर्ज का बोझ है वह यह आसान उपाय कर मंगल ग्रह और हनुमान को प्रसन्न कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
1 thought on “मार्गशीर्ष के मंगलवार पर करें ये उपाय और नौकरी की रुकावट व कर्ज की बाधा को करें दूर”