Papmochani Ekadashi Ke Upay: हिंदू धर्म के अनुसार एकादशी तिथि को सबसे पवित्र तिथि माना जाता है । हर माह कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशियां आती हैं, ऐसे में यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित मानी जाती है। इस दिन विष्णु पूजा पाठ और व्रत करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं वहीं इस दिन कुछ विशेष उपाय करने का भी विधान बताया जाता है जिससे मनुष्य के सारे संकट दूर हो जाते हैं और उन्हें सुख समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम पापमोचनी एकादशी के कुछ जरूरी उपाय (Papmochani Ekadashi Ke Upay) खासकर संतान प्राप्ति और बुरी नजर हटाने की उपाय आपके साथ साझा करेंगे। साथ ही बताएंगे इस व्रत के पालन के नियम।इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें।
पापमोचनी एकादशी के उपाय
एकादशी की तिथि पर किए गए उपाय काफी कारगर माने जाते हैं इस दिन व्यक्ति संतान प्राप्ति और बुरी नजर से बचने के लिए भी विशेष उपाय कर सकता है। इस दिन यह उपाय करने से जहां एक ओर इच्छित फल की प्राप्ति होती है वहीं घर के सभी कलह और क्लेश का विनाश होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। इस दिन विधि विधान से की गई पूजा पाठ और व्रत से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के घर में धन-धान्य और ऐश्वर्य के भंडार भी भरने लगते हैं। आईए जानते हैं पापमोचिनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2025) पर किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय
संतान प्राप्ति के लिए उपाय
पापमोचनी एकादशी के दिन संतान प्राप्ति के लिए आप निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं
विष्णु लक्ष्मी पूजन– पापमोचनी एकादशी के दिन सफेद वस्त्र धारण कर सुबह-सुंदर जी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करें इस पूजा को करने से गर्भधारण में आने वाली सभी कठिनाइयों का विनाश होता है
तुलसी के उपाय– पापमोचनी एकादशी के दिन तुलसी माता पर कच्चा दूध चढ़ाते हुए ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें वही पति पत्नी तुलसी के पत्तों का सेवन करें जिससे गर्भधारण में मदद मिलती है।
और पढ़ें: Papmochani Ekadashi Money Upay से मिलेगा अपार धन और समृद्धि
भगवान कृष्ण को लगाएँ माखन मिश्री का भोग– पाप मोचनी एकादशी के दिन यदि संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले पति पत्नी कृष्णा को ताजा मक्खन और मिश्री का भोग लगाते हैं तो उन्हें निश्चित थी बुद्धिमान और बलवान संतान की प्राप्ति होती है
लाल धागे और नारियल के उपाय– पापमोचनी एकादशी के दिन नारियल पर लाल धागा बांधकर किसी मंदिर में चढ़ाएं और संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें इससे गर्भधारण की बाधाएं दूर होती हैं।
शिवलिंग पर जल अर्पित करें– पाप मोचनी एकादशी के दिन शिवलिंग पर गाय का दूध और जल चढ़ाएं और 108 बार ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें जिससे संतान सुख की प्राप्ति होती है।
बुरी नजर से बचने के लिए उपाय
पापमोचनी एकादशी के दिन बुरी नजर से बचने के लिए भी निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं-
तिल और जल का उपाय– पापमोचनी एकादशी के दिन नहाने के पानी में काले तिल और गंगाजल मिलाकर नहाने से बुरी नजर का असर समाप्त हो जाता है।
घर में हवन और यज्ञ– पापमोचनी एकादशी के दिन यदि आप घर में हवन कार्य करवाते हैं या खुद ही गूगल, कपूर, लौंग, गाय का घी डालकर हवन करते हैं तो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
नींबू और लाल मिर्च का उपाय– पापमोचनी एकादशी के दिन नजर लगे हुए व्यक्ति से एक नींबू और साथ लाल मिर्च से सात बार उतार कर चौराहे पर रख देने से नजर का दोष समाप्त हो जाता है।
तुलसी माला का प्रयोग– पापमोचनी एकादशी के दिन तुलसी की माला से ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप कर घर को बुरी नजर से बचाया जा सकता है और सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित किया जा सकता है।
काले धागे का उपाय– पाप मोचनी एकादशी के दिन काले धागे में साथ घंटे बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर बांध दें जिससे घर में आने वाली नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर पाती और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
हनुमान जी की पूजा– पापमोचनी एकादशी के दिन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से भी घर की बुरी नजर दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
गाय के गोबर का दीपक– पापमोचनी एकादशी के दिन शाम को घर के मुख्य दरवाजे पर गाय के गोबर से बना दीपक जलाएं जिससे घर में आने वाली सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं और हर प्रकार की बुरी नजर घर से बाहर निकल जाती है।
पापमोचनी एकादशी के दिन पालन किए जाने वाले कुछ विशेष नियम
पाप मोचन एकादशी (Papmochani Ekadashi Vrat Niyam) के दिन यदि आप कुछ विशेष नियमों का पालन करते हैं तो आपके घर में तुलसी माता की कृपा बरसती है और भगवान विष्णु सदैव आपके घर पर आशीर्वाद बरसाते हैं। आईए जानते हैं इस दिन पालन किए जाने वाले कुछ विशेष नियमों के बारे में
- पापमोचनी एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते ना तोड़े ।
- इस दिन सुबह और शाम तुलसी को जल अर्पित कर दीपक जलाएं।
- तुलसी को कभी भी बाएं हाथ से ना तोड़े।
- इस दिन तुलसी की सूखी पत्तियों का प्रयोग पूजा में करें और इसी का सेवन करें ।
- तुलसी को कभी भी अशुद्ध अवस्था में ना हाथ लगाएं ।
- पाप पहुंचने एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा एक साथ करें।
- इस दिन आवश्यक रूप से श्री कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगायें ।
Papmochani Ekadashi Ke Upay: यहाँ देखें वीडियो
FAQ- Papmochani Ekadashi Ke Upay
पापमोचनी एकादशी पर हमें क्या करना चाहिए?
पापमोचनी एकादशी पर हमें भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए और साथ ही दान-पुण्य भी करना चाहिए।
एकादशी के दिन कौन सा उपाय करना चाहिए?
एकादशी के दिन ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे घर की बुरी नजर खत्म होती है।
पापमोचनी एकादशी पर क्या दान करें?
पापमोचनी एकादशी पर अन्न और वस्त्र का दान करें।
एकादशी के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?
एकादशी के दिन शिवलिंग पर काले तिल, बेल पत्र, सफेद फूल और जल चढ़ाया जा सकता है।
एकादशी को जल कैसे चढ़ाएं?
एकादशी के दिन तांबे के लोटे में पानी भरकर और उसमें चावल और फूल डालकर जल चढ़ाएं।
1 thought on “Papmochani ekadashi ke upay: एकादशी पर करें यह उपाय प्राप्त होगी बुद्धिमान संतान”