Plants That Hold Spiritual Benefits: पौधे जो प्रदान करते हैं आध्यात्मिक लाभ

Plants That Hold Spiritual Benefits: हम सभी चाहते हैं कि हमारे आसपास सकारात्मक ऊर्जा और शांति बनी रहे। इसके लिए हम कई प्रकार के प्रयत्न भी करते हैं। हम मानसिक शांति और आध्यात्मिक विकास हेतु पूजा अर्चना करते हैं ,अपने घर से नेगेटिविटी भगाने के कई प्रकार के प्रयास भी करते हैं, हम में से कई लोग सकारात्मक ऊर्जा और शांति प्राप्त करने के लिए मेडिटेशन भी करते हैं।  

Plants That Hold Spiritual Benefits
Plants That Hold Spiritual Benefits

परंतु क्या आप जानते हैं इनमें से किसी भी प्रक्रिया को ना करते हुए केवल पौधे लगाकर ही आप अपने आसपास आध्यात्मिक चक्र का निर्माण कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम इसे ही बारे में बात करेंगे और जानेंगे कुछ ऐसे Plants That Hold Spiritual Benefits के बारे में। तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

पौधों से पाएं सकारात्मक ऊर्जा

जी हां, पेड़ पौधे केवल सुंदरता ही नहीं बढाते बल्कि आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण भी करते हैं । पौधों से निकलने वाली ऊर्जाएं दैवीय ऊर्जा होती है। प्रकृति की जड़ से जुड़े यह पौधे आपके आसपास शांत और सौम्य वातावरण का निर्माण करते हैं । हालांकि सभी पौधे सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करें यह जरूरी नहीं है परंतु कुछ ऐसे पौधे जरूर है जो निश्चित रूप से अपने आसपास सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं

People Also Read This: How to attract your crush: क्रश को करें अट्रेक्ट, अपनाएं लाल किताब के आसान उपाय

कौनसे 7 पौधे प्रदान करते हैं आध्यात्मिक ऊर्जा| 7 Plants That Hold Spiritual Benefits

आज के इस लेख में हम आपको 7 ऐसे  पौधों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें घर के अंदर या घर के बाहर लगाकर आप वातावरण को आध्यात्मिक बना सकते हैं और इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं आईए जानते हैं 7 ऐसे पौधे जो आपको आध्यात्मिक लाभ प्रदान करते हैं

सेज अथवा तेज पत्ता

सेज अर्थात तेजपत्ता जड़ी बूटी के रूप में प्रसिद्ध पौधा है। यह मसाले के साथ-साथ एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस पौधे को अपने घर पर लगाने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। वहीं इसकी खुशबू आपके दिमाग को केंद्रित करने में मदद करती है। इस पौधे की वजह से आध्यात्मिकता का विकास भी होता है।

रोजमेरी

रोजमेरी एक सुंदर पौधे के साथ-साथ एक जड़ी बूटी भी मानी जाती है । कहा जाता है कि यह याददाश्त को बेहतर करती है । वहीं इसका तेल शरीर के रोगों को दूर भगाता है । इस पौधे के आसपास होने पर व्यक्ति में आत्मविश्वास का संचार होता है और मानसिक स्पष्टता बढ़ती है। यह पौधा आपके घर के अंदर और बाहर सकारात्मक बनाए रखना है । 

चमेली 

चमेली का फूल सबसे सुगंधित फूल माना जाता है । इस फूल के पौधे के पास खड़े होने भर से ही खराब मूड भी ठीक हो जाता है। चमेली में नर्वस सिस्टम को बेहतर करने के पूरे गुण होते हैं । इसके पौधे की वजह से आपके घर के अंदर आने वाली ऊर्जा भी स्वास्थ्यकारक हो जाती है जिसकी वजह से आसपास का माहौल भी आकर्षक हो जाता है।

एलोवेरा

एलोवेरा ना केवल एक औषधीय जड़ी बूटी है बल्कि यह एक आयुर्वेदिक और आध्यात्मिक पौधा भी माना जाता है। एलोवेरा का पौधा जहां भी लगता है वह सकारात्मक ऊर्जा को खींच कर लेकर आता है । इस पौधे के आसपास नकारात्मक ऊर्जा नहीं बनती। यदि आप एलोवेरा घर के अंदर रखते हैं तो यह आपके घर में किसी प्रकार की नेगेटिविटी को नहीं आने देता बल्कि आध्यात्मिक चेतना जागृत करता है।

पुदीना

पुदीना एक इनडोर और आउटडोर प्लांट है। पुदीने का उपयोग रसोई घर में प्राचीन काल से ही होता आया है । पुदीने की महक से व्यक्ति की एकाग्रता का विकास होता है । ऐसे में पुदीने का पौधा आपके घर की हवा में एकाग्रता और आध्यात्म की ऊर्जा को बढ़ाता है जिससे घर में आराम और शांति का अनुभव होता है।

जेड प्लांट

जेड एक आध्यात्मिक पौधा माना जाता है । जेड भावनाओं की उथल-पुथल को शांत करने में काम आता है । यह एक इनडोर और आउटडोर प्लांट है । जेड को यदि आप घर के अंदर रखते हैं तो यह आपके आसपास की ऊर्जा को शांत और सकारात्मक बनता है जिससे आपको नींद अच्छी आती है और आपका आध्यात्मिक विकास भी होता है।

नीलगिरी

नीलगिरी चिकित्सीय औषधि तो है ही साथ ही नीलगिरी का पौधा आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा हुआ होता है। नीलगिरी के पौधे को यदि आप घर के बाहर लगाते हैं तो इसकी खुशबू आपके घर में हमेशा बिखरी हुई रहती है । इसकी खुशबू मात्र से ही सारी व्याधियों का विनाश हो जाता है और आत्म चेतना जागृत होती है।

निष्कर्ष| Conclusion

इस प्रकार यदि आप भी अपने घर के आस-पास हरियाली के साथ-साथ आध्यात्मिकता का विकास चाहते हैं तो आप भी सोच समझकर पौधों का चयन कर सकते हैं जिससे आपके घर की आंतरिक और बाह्य सुंदरता में तो वृद्धि होती है साथ ही साथ आपके घर के आसपास सकारात्मक ऊर्जा का बैलेंस बना रहता है जिससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर में सुख शांति और ऐश्वर्य आता है।

Plants That Hold Spiritual Benefits: यहाँ देखें वीडियो

FAQ- Plants That Hold Spiritual Benefits

क्या तुलसी के पौधे को घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा हेतु लगा सकते हैं?

तुलसी के पौधे को भरपूर धूप और हवा की आवश्यकता होती है यदि आपके कमरे में धूप हवा और पानी की व्यवस्था है तो आप तुलसी के पौधे को घर के अंदर लगा सकते हैं।

क्या लैवेंडर का पौधा आध्यात्मिक विकास में सहायता करता है ?

जी हां लैवेंडर एक खुशबूदार पौधा है इस पौधे की वजह से व्यक्ति को भावनात्मक शांति मिलती है।

क्या जेड का पौधा बेडरूम में लगाया जा सकता है ?

जी हां जेड अर्थात ज़िरेनियम का पौधा आप अपने बेडरूम में लगा सकते हैं यह आपकी आत्मचेतना में वृद्धि करता है।

नीलगिरी का पौधा घर में लगाने से क्या फायदा होता है?

नीलगिरी का पौधा घर में लगाने से घर में व्याधियों का नाश होता है।

पुदीने का पेड़ घर में लगाने का क्या लाभ है?

पुदीने का पौधा घर में लगाने से व्यक्ति की एकाग्रता बढ़ती है।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

2 thoughts on “Plants That Hold Spiritual Benefits: पौधे जो प्रदान करते हैं आध्यात्मिक लाभ”

Leave a Comment

Exit mobile version