
Pyrite Anklet vs Black Thread: कई बार जीवन में छोटे-छोटे बदलाव बड़े परिवर्तन लेकर आते हैं। हमने अपने पूर्वजों से भी सुना होगा कि कई बार धारण किया गया वस्त्र, धागा इत्यादि व्यक्ति का भाव बदल देता है। हालांकि जो धारण किया है वह हमारे लिए सही होना चाहिए। ऐसे ही वस्तु है पैर में पहने जाने वाली एंकलेट आजकल पैर में एंकलेट और काला धागा पहनने का चलन सा हो चला है। दोनों ही उपाय सुरक्षा बढ़ाने ऊर्जा में वृद्धि करने और नकारात्मकता को दूर करने के लिए किए जाते हैं। परंतु दोनों के प्रभाव अलग-अलग होते हैं।
पाइराइट एक विशेष प्रकार का क्रिस्टल होता है जिसे फुल गोल्ड भी कहा जाता है। वैदिक ज्योतिष और क्रिस्टल हीलिंग में इसका विशेष महत्व होता है। ऐसे में पैर में इसकी एंकलेट पहनने का लाभ अलग-अलग होता है, वहीं काला धागा सबसे आसान सस्ता उपाय होता है, परंतु इसका लाभ काफी विस्तृत होता है। दोनों का मुख्य उद्देश्य नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा और बुरी नजर से बचाव होता है।
और पढ़ें: मिल रहे हैं यह संकेत तो ब्लॉक है आपका रूट चक्र
आईए जानते हैं पाइराइट एंकलेट क्या है और इसे पैर में क्यों पहनते हैं
पाइराइट सूर्य और मंगल की ऊर्जा को सक्रिय करने वाला एक विशेष प्रकार का क्रिस्टल होता है। इसे पहनने से आत्मविश्वास बढ़ने लगता है। धन आकर्षण की शक्ति बढ़ जाती है और पहनने वाले को मानसिक शक्ति और स्थिरता की प्राप्ति होती है।
पायरेट एंकलेट पहनने के लाभ
- यह धन आकर्षण का काम करता है इसीलिए इसे मनी मैग्नेट भी कहा जाता है।
- इसे पहनने से व्यक्ति वित्तीय निर्णय बेहतर तरीके से लेता है।
- इसको पहनने पर बार-बार नजर लगने के झंझट से भी छुटकारा मिलता है यहां तक की पाइराइट रिश्तों के तनाव को भी दूर कर देता है।
- ऐसे लोग जो बार-बार छोटी-छोटी बात से घबरा जाते हैं वह यदि पायलट धारण करते हैं तो उनका फोकस और स्टेमिना दोनों ही बढ़ जाता है।
- पैर में पायरेट पहनने से ग्राउंडिंग स्थिरता बढ़ जाती है।
काला धागा क्या है और क्यों पहना जाता है?
काला धागा धार्मिक और ज्योतिषी दृष्टि से शुभ माना जाता है। इसे हाथ, गर्दन या पैर पर पहना जा सकता है। काला धागा भी बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए पहना जाता है, हालांकि इसके अलग-अलग फायदे होते हैं।
काले धागे को पहनने के फायदे(Pyrite Anklet vs Black Thread)
- यह बुरी नज़र से आपकी रक्षा करता है।
- आपके कार्य में यदि अनचाहे रुकावटें आती है तो काला धागा इसे दूर करता है।
- काला धागा व्यक्ति के ऑरा के बाहर एक सुरक्षा कवच बनाता है जिससे बाहरी ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाता है।
- यदि मंगलवार या शनिवार को मंत्र के साथ काला धागा बांधा गया तो यह आध्यात्मिक रूप से व्यक्ति को मजबूत करता है।
- काला धागा बिहारी सुरक्षित उपाय है इसे कोई भी राशि और कोई भी उम्र का व्यक्ति कभी भी पहन सकता है।
काला धागा या पाइराइट दोनों में से क्या है बेहतर?(Pyrite Anklet vs Black Thread)
काला धागा केवल नजर से बचाव और बुरी ऊर्जा से बचाव करता है परंतु पाइराइट पहनने पर आर्थिक उन्नति भी होती है। पाइराइट सूर्य और मंगल की ऊर्जा को अट्रैक्ट करता है जो काले धागे से ज्यादा फायदा देती है। हालांकि पाइराइट हाई ब्लड प्रेशर वाले और ज्यादा गुस्सा करने वाले लोगों को नहीं पहनना चाहिए। ऐसे में केवल काले धागे का पहनना ठीक होगा।
कुल मिलाकर पायरेट और काले धागे के बीच तुलना करने वाले लोगों के लिए इतना स्पष्ट है कि यदि आप केवल नजर से सुरक्षा चाहते हैं तो काला धागा पर्याप्त उपाय है। परंतु आप नजर के साथ-साथ धन, सफलता, आत्मविश्वास और आकर्षण शक्ति को बढ़ाना चाहते हैं तो पाइराइट एंकलेट सही विकल्प हो सकता है।
2 thoughts on “पाइराइट एंकलेट या काला धागा क्या पहनना है ज्यादा लाभकारी”