2026 सूर्य का वर्ष शुरू होते ही जागेगी किस्मत! ये 7 यूनिक सूर्य उपाय बदल देंगे भाग्य का खेल🔥

Surya Remedies for 2026
Surya Remedies for 2026

Surya Remedies for 2026: साल बदलते ही ग्रहों की ऊर्जा बदलती है और ग्रहों की ऊर्जा बदलते ही आप पर उनका प्रभाव भी बदलता है। जी हां इसीलिए किसी व्यक्ति का कोई साल काफी अच्छा जाता है तो कोई साल बड़ा खराब निकल जाता है। 

परंतु यह भी आपके हाथ में है कि आप अपने वर्ष को कैसे बिताना चाहते हैं? क्या इसे आप अपने लिए लकी बनाना चाहते हैं क्या कुछ ऐसी घटनाएं भी होने देना चाहते हैं जो असल में आपके लिए नहीं बनी? 

वर्ष 2026 सूर्य का वर्ष है क्योंकि 2026 को जब जोड़ा जाता है तब नंबर एक आता है। 1 नंबर सूर्य का नंबर होता है। यह वर्ष आत्म बल, भाग्य, नेतृत्व, मान-सम्मान और कर्म फल से जुड़ा निर्णायक वर्ष होगा। 

और पढ़ें: ​2026 में छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा! नए साल के पहले दिन से शुरू करें ये 8 अचूक ज्योतिषीय उपाय

सूर्य असल में केवल एक ग्रह नहीं होता बल्कि यह दिशा तय करने वाली ऊर्जा भी होता है। इसलिए यदि आपका सूर्य मजबूत रहा तो किस्मत भी आपका साथ देगी। यदि आप भी अपने नए वर्ष को बेहतर बनाना चाहते हैं तो हम आज आपको कुछ आसान उपाय बताने वाले हैं। 

यह उपाय इतने अनोखे और तेज असर वाले हैं कि वर्ष शुरू होते पहले सप्ताह में ही आपको इसके परिणाम देखने लगेंगे यह उपाय आपकी लकी फ्रीक्वेंसी को ऑन करेंगे। जानते हैं 2026 में सूर्य ऊर्जा प्राप्त करने के साथ यूनिक उपाय

छाया सूर्य उपाय(Surya Remedies)

छाया सूर्य उपाय बेहद ही अनोखा परंतु असरदार उपाय है। इस उपाय के लिए आपको हर रविवार को सुबह खुले स्थान पर सूर्य की रोशनी में खड़े होना होगा। सूर्य की रोशनी में खड़े होने के बाद आपको अपनी छाया को देखना होगा। 

और मन ही मन तीन बार यह कहना होगा कि “मैं अपने भाग्य को स्वीकार करता हूं”, “मैं अपने अंदर छिपे डर, आत्म संशय को समाप्त करता हूं” “सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश के सारे मार्ग खोलता हूं” और ऐसा कहते ही किस्मत आपका साथ देना शुरू करती है। इसके बाद 10 सेकंड आंख बंद कर आपको सूर्य की गरमाहट को महसूस करना होगा।

विशेष नारियल उपाय

नए वर्ष में सूर्य की ऊर्जा प्राप्त करने के लिए आपको एक छोटा सा उपाय करना होगा। इस उपाय में आपको रविवार के दिन एक नारियल लेना होगा। उस पर अपने लम्बाई की 5 गुना लम्बी लाल मौली बांधनी होगी। और अब इसे सुबह सूर्य देव को दिखाते हुए कहना होगा कि जो कार्य अटका है, जो रुका है वह खुल जाए और पूरा हो जाए। 

इसके बाद इस नारियल को आपको बहते जल में प्रवाहित करना होगा अथवा मिट्टी में दबा देना होगा। ऐसा करते ही अटका हुआ पैसा, बार-बार रुकने वाले काम पूरे होने लगते हैं और और अवसर एक के बाद एक आपका दरवाजा खटखटाते हैं।

Sun Remedies 2026

निर्णय शक्ति बढ़ाने वाला उपाय 

इस उपाय को करने के लिए आपको एक तांबे की कटोरी में पानी लेना होगा। उसमें एक चुटकी हल्दी डालनी होगी। अब आपको सुबह सूर्य की रोशनी में खड़े होकर इस पानी से आंखों को धोना होगा। 

ऐसा करने से आपके सारे नजर दोष दूर हो जाते हैं। नकारात्मक प्रभाव समाप्त होने लगते हैं। आपकी निर्णय शक्ति मजबूत होती है आपकी दृष्टि पर पड़े पर्दे हटाने लगते हैं और कॉन्फिडेंस बढ़ाने लगता है।

सूर्य दीया उपाय

हालांकि सूर्य को दिया नहीं दिखाया जाता परंतु सूर्य के लिए दिया जरूर किया जाता है। इस उपाय में भी आपको ऐसा ही करना है। इसलिए आपको हर रविवार शाम को मिट्टी का एक नया दिया लेना है। इसमें शुद्ध घी डालकर एक लौंग के साथ इस पूर्व दिशा की ओर जलाना है। 

दिया जलाते हुए आपको कहना है कि मेरे जीवन के सारे अंधकार समाप्त हो। यह उपाय उन लोगों के लिए खास है जो जीवन में लगातार खराब समय से गुजर रहे हैं, जिन्हें लगातार अपमान या नुकसान झेलना पड़ रहा है । यह उपाय सूर्य के रक्षा कवच को सक्रिय करता है।

Powerful Sun Remedies

लक एक्शन उपाय

2026 में सूर्य की एनर्जी प्राप्त करने के लिए आपको एक लक एक्टिवेशन उपाय करना होगा। इसमें आपको रविवार की सुबह लाल कागज पर अपना पूरा नाम लिखना होगा, उस नाम के चारों ओर एक गोल सूर्य बनाना होगा। इस पूजा स्थान में 7 दिन रखना होगा। 

सातवें दिन इसे सुरक्षित तरीके से जलाना होगा। यह उपाय करते ही आपके जीवन के सारे अवरोध दूर होने लगते हैं यह उपाय आपके भाग्य को जागृत करता है। सारी नकारात्मकता को दूर करता है और लक एक्शन करता है।

नेगेटिव साइकल तोड़ने वाला उपाय(Surya Remedies)

सूर्य एनर्जी से आप नेगेटिव साइकिल भी तोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको रविवार के दिन सुबह एक कटोरी में नमक डालकर 15 मिनट सूर्य की धूप में रखना होगा और शाम को इस टॉयलेट में बहा देना होगा। 

यह उपाय करते ही बुरी नजर बार-बार होने वाले नुकसान अचानक आने वाले अवरोध जैसे पैटर्न टूटने लग जाते हैं और आपके काम सधने लग जाते हैं।

कर्म सुधारने वाला उपाय

यह उपाय सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त करने का उपाय है। इस उपाय को करते ही सूर्य एनर्जी तो एक्टिव होती ही है आपके  कर्म भी सुधरने लगते हैं। इसके लिए आपको रोजाना गाय को गुड और गेहूं खिलाना होगा। 

गुड़ और गेहूं सूर्य देव से जुड़े खाद्य पदार्थ हैं। जब भी आप गाय को गुड और गेहूं खिलाए तब प्रार्थना करें कि मेरे कर्म कट रहे हैं मेरा भाग्य खुल रहा है।

निष्कर्ष Surya Remedies for 2026

इस प्रकार 2026 केवल एक नया साल नहीं है बल्कि असल में यह सूर्य की ऊर्जा देने वाला विशेष वर्ष है। इस वर्ष आप कुछ आसान उपाय कर सूर्य ऊर्जा एक्टिव कर सकते हैं। सूर्य ऊर्जा एक्टिव होते ही आपकी किस्मत धीरे-धीरे चमकने लगती है और आपके भाग्य के द्वार खुलने लगते हैं। 

सूर्य प्रकाश का स्वामी है और सूर्य आत्म बल आत्मविश्वास और निर्णय शक्ति बढ़ाता है और आप भी यह सारे उपाय कर अपनी सन एनर्जी एक्टिव कर सकते हैं और इसके सारे लाभ हासिल कर सकते हैं।

Bhawna Kalyani

मैं भावना कल्याणी, एक आध्यात्मिक साधक, प्रमाणित प्राणिक हीलर, क्रिस्टल थेरेपी विशेषज्ञ और मेडिटेशन साइंस में प्रशिक्षित मार्गदर्शक हूँ। आध्यात्मिकता ने हमेशा मेरे जीवन को दिशा दी है—ऊर्जा, चेतना और उपचार की इस अद्भुत यात्रा ने मुझे भीतर से समृद्ध किया है। लेखन मेरा स्वभाविक शौक है, और अब मैं अपने अनुभव, ज्ञान और साधना के सार को शब्दों के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास कर रही हूँ। इस वेबसाइट पर मैं ऊर्जा-चिकित्सा, ध्यान, क्रिस्टल हीलिंग, आध्यात्मिक अभ्यासों और जीवन-संतुलन से जुड़ी अपनी समझ को सरल भाषा में साझा करती हूँ, ताकि कोई भी साधक अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सके। मेरा उद्देश्य है—ज्ञान को सिर्फ पढ़ा न जाए, बल्कि महसूस किया जाए; आत्मा को शांति मिले और जीवन में नई रोशनी प्रवेश करे।

Share This Article:

Leave a Comment

Exit mobile version