
Vastu Tips for Money: आजकल खर्च बढ़ता जा रहा है। खर्चों की अस्थिरता के चलते कई परिवार आर्थिक रूप से चिंतित रहते हैं परंतु लोग यह समझ नहीं पाते की आर्थिक अस्थिरता केवल बाहरी नहीं परंतु घर की ऊर्जा की वजह से भी बढ़ती है। जी हां यदि घर की ऊर्जा और संतुलित हो जाए तो आर्थिक अस्थिरता बढ़ जाती है वहीं यदि घर की ऊर्जा को संतुलित किया जाए तो वित्तीय शांति प्राप्त होती है और इसीलिए वास्तु शास्त्र में घर की ऊर्जा को बेहतर करने की बात कही जाती है क्योंकि घर की ऊर्जा ही Wealth Flow को अट्रैक्ट करती है।
यदि Wealth Flow एक्टिवेट हुआ तो अपने आप घर में रहने वाले लोगों की किस्मत के द्वार खुलने लगते हैं और अपने आप पैसा आने लगता है और आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ आसान परंतु प्रभावकारी उपाय बताएंगे ताकि आप भी घर में वास्तु सम्मत कुछ उपाय कर लें जो घर के वेल्थ ब्लॉकेज को दूर कर फ्लो को एक्टिवेट करें।
आर्थिक प्रवाह बढ़ाने के लिए वास्तु(Vastu Tips for Money)
नॉर्थ दिशा को रखें साफ: घर की नॉर्थ दिशा कुबेर की दिशा होती है अर्थात उत्तर की दिशा को हमेशा साफ सुथरा रखें, टूटे सामान हटाएँ। यहां किसी प्रकार की गंदगी ना रखें। नॉर्थ दिशा में हरे भरे छोटे पौधे लगाएँ। नॉर्थ की दिशा को जितना ज्यादा हो सके डेकोरेट करने की कोशिश करें हालांकि बेफिजूल के समान ना रखें अन्यथा एनर्जी फ्लो ब्लॉक हो जाता है।
और पढ़ें: रियल एस्टेट में बार-बार नुकसान? मूंगा पहनकर करें मंगल मजबूत- होगा संपत्ति योग एक्टिवेट
नॉर्थ ईस्ट में मंदिर: नॉर्थ ईस्ट दिशा देवों की दिशा होती है। इस दिशा में पूजा करने से दैविक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है और एक बार यदि देवी ऊर्जा सक्रिय हो गई तो निश्चित ही मनी फ्लो एक्टिवेट हो जाता है। नॉर्थ ईस्ट अर्थात ईशान कोण को हमेशा साफ सुथरा रखें। कोशिश करें कि यह हिस्सा हमेशा रोशन रहे। यदि यहां पर सूरज की किरण नहीं पहुंच पाती तो कृत्रिम लाइट की व्यवस्था या दिया हमेशा जलाए रखें।
साउथ वेस्ट में तिजोरी रखें: पैसे में बरकत चाहिए तो हमेशा अपनी तिजोरी साउथ वेस्ट में रखें। साउथ वेस्ट में तिजोरी रखने और तिजोरी का मुँह नार्थ या ईस्ट की ओर मुंह रखने से बरकत आती है। साउथ वेस्ट में रखी गई तिजोरी माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की कृपा होती है जिसकी वजह से एनर्जी फ्लो ब्लॉक भी नहीं होता और हमेशा पैसा बारिश की तरह बरसता रहता है।
टूटा फूटा सामान हटा दे: यदि आपके घर में टूटा हुआ फर्नीचर, टूटी घड़ियां या इलेक्ट्रॉनिक का सामान या ऐसा सामान है जो लंबे समय से इस्तेमाल नहीं आ रहा तो यह स्टैग्नेशन का कारण बनता है। स्टैग्नेशन एनर्जी फ्लो को रोकते हैं जिसकी वजह से मनी एनर्जी ब्लॉक हो जाती है।
फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए क्रिस्टल रखें: यदि आपने अपने घर में सिट्रिन, पाइराइट या ग्रीन ऐवेंंचुअली जैसे क्रिस्टल रखे हैं तो यह अपॉर्चुनिटी को अट्रैक्ट करते हैं इनसे ग्रोथ आती है और अपने आप पैसा खिंचा चला आता है।
सप्ताह में एक बार साल्ट क्लींजिंग: सप्ताह में एक बार अपने घर को साल्ट से क्लीन करें। घर के कोनों में साल्ट बोल्ट रख दे इसे नेगेटिव एनर्जी अब्जॉर्ब होने लगती है। वहीं सप्ताह में एक बार अपने घर में नमक डालकर पोछा लगाएँ। यदि यह संभव नहीं है तो घर के हर दिशा में नमक का कटोरा लेकर घूमे और उसके बाद इसे बहा दे यह आपके घर की नेगेटिव एनर्जी को सोख लेता है।
सकारात्मक सुगंध: अपने घर में एनर्जी फ्लो बनाए रखने के लिए आप घर में रोजाना शाम को छोटा सा हवन कर सकते हैं अथवा आप चाहे तो गूगल लोबान सिट्रस फ्रेगरेंस इत्यादि से घर को सुगंधित बना सकते हैं। घर जितना ज्यादा सुगंधित होता है उतना ही एनर्जी फ्लो बेहतर हो जाता है। एनर्जी फ्लो बेहतर होते ही घर की मनी एनर्जी एक्टिवेट हो जाती है और अपने आप अब पैसा कमाने के अवसर सामने आने लगते हैं।
आप भी चाहते हैं कि आपके घर से पैसों की अस्थिरता दूर हो जाए और आपके घर पर लगातार मनी फ्लो बना रहे, घर के लोगों को लगातार बेहतर अपॉर्चुनिटी मिले जिससे वह पैसा कमा सकें तो आप उपरोक्त दिए उपाय कर सकते हैं। हालांकि जरूरी नहीं है कि सारे उपाय किये जाएँ परंतु किसी दो-तीन उपाय को अपना कर अपने निश्चित रूप से मनी फ्लो एक्टिवेट कर सकते हैं।