लायंस गेट पोर्टल पर ऐसे करें विजन बोर्ड को एक्टिवेट, पूरी होगी हर इच्छा

Vision Board Activation During Lions Gate Portal in Hindi
Vision Board Activation During Lions Gate Portal in Hindi

Vision Board Activation During Lions Gate Portal: दोस्तों हम अपनी लायंस गेट पोर्टल मेनिफेस्टेशन (Lions Gate Portal Manifestation) सीरीज में आज बात करेंगे विजन बोर्ड की। जी हां दोस्तों हम जानते हैं कि विजन बोर्ड (Vision Board) मेनिफेस्टेशन करने का अत्यंत लोकप्रिय तरीका है। लायंस गेट पोर्टल पर विजन बोर्ड बनाना और इसे एक्टिवेट (Vision Board Activation) करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसीलिए हम आज चर्चा करेंगे कि लायंस गेट पोर्टल पर विजन बोर्ड को एक्टिवेट किस तरह से करना है (Vision Board Activation During Lions Gate Portal)

क्या है लायंस गेट पोर्टल?

लायंस गेट पोर्टल 26 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाला साल का सबसे बड़ा कॉस्मिक पोर्टल है जिसका सर्वोच्च स्तर 8 अगस्त को होता है। इस समय सिरियस तारा जिसे डॉग स्टार भी कहते हैं, सूर्य और पृथ्वी एक सीधी रेखा में अलाइन होते हैं। इस एलाइनमेंट को प्राचीन मिस्र सभ्यता में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता था क्योंकि यह नील नदी की बाढ़ और नए साल की शुरुआत का प्रतीक माना जाता था। 

और पढ़ें: लायंस गेट पोर्टल 2025 के दौरान इन 10 तकनीकों से करें मेनिफेस्ट

मेनिफेस्टेशन की दुनिया में इस एनर्जी पोर्टल को इच्छाओं को हकीकत में बदलने का सबसे शक्तिशाली समय माना जाता है और इसका फायदा उठाने के लिए अलग-अलग manifestation techniques इस्तेमाल की जाती हैं। वहीं अगर अंकशास्त्र की बात की जाए तो 8/8 की तिथि बहुत अत्यंत शक्तिशाली मानी जाती है क्योंकि 8 नंबर इंफिनिटी, समृद्धि, शक्ति और संतुलन को दर्शाता है। 

विजन बोर्ड क्या है और इसे क्यों बनाएं?

विजन बोर्ड अपनी इच्छाओं को मेनिफेस्ट करने का एक शक्तिशाली टूल है, इसमें हम अपनी इच्छाओं सपनों और लक्ष्य से जुड़ी तस्वीरें और प्रतीकों एक जगह पर व्यवस्थित करते हैं। यह हमारे दिमाग को केंद्रित करके हमारी इच्छाओं को यूनिवर्स तक भेजने में मदद करता है। 

लायंस गेट पोर्टल की शक्तिशाली ऊर्जा के समय विजन बोर्ड को बनाना और एक्टिवेट करना (Vision Board Activation During Lions Gate Portal) बहुत ही असरदार सिद्ध होता है क्योंकि लायंस गेट पोर्टल की ऊर्जा हमारे और यूनिवर्स के बीच एक पल की तरह काम करती है जो बहुत तेजी से हमारी इच्छाओं को यूनिवर्स के साथ अलाइन करती है।

Vision Board Activation

लायंस गेट पोर्टल पर विजन बोर्ड कैसे एक्टिवेट करें

अगर आप लायंस गेट पोर्टल के दौरान विजन बोर्ड बनाते हैं और इसे एक्टिवेट करते हैं तो यह और भी प्रभावशाली बन सकता है। लिए हम जानते हैं की लायन गेट पोर्टल के दिन विजन बोर्ड को कैसे बनाएं और एक्टिवेट करें (How to Activate Vision Board During Lions Gate Portal)

लायंस गेट पोर्टल पर विजन बोर्ड बनाने का तरीका  

अपनी इच्छाएँ निर्धारित करें– लायंस गेट पोर्टल (Lion’s Gate Portal 2025) के दौरान में अपना विजन बोर्ड बनाने के लिए ऐसी आठ चीजों की लिस्ट बनाएं जिन्हें आप आने वाले 1 साल में मेनिफेस्ट करना चाहते हैं। याद रहे कि आपका लक्ष्य स्पष्ट रहे। इसके लिए आप अपने आप से सवाल पूछे कि आप क्या हासिल करना चाहते हैं, जैसे सफलता, पैसे, रिलेशनशिप या अन्य कोई इच्छा।

अब एक विज़नबोर्ड बनाएँ– अब अपनी  इच्छाओं से सम्बंधित फ़ोटो इकट्ठा करें। जैसे अगर आप किसी देश की यात्रा करना चाहते हैं उस स्थान की फ़ोटो ले लें। फिर एक बोर्ड कागज या फिर किसी ऑनलाइन इमेज एडिटर पर अपने सपनों को दर्शाने वाली तस्वीर चिपकाएँ। अपना विजन बोर्ड कलरफुल और क्रिएटिव बनाएं। इसे किसी ऐसी जगह पर लगाई जहां से आप इसे बार-बार आसानी से देख सकें।

लायंस गेट पोर्टल पर विजन बोर्ड को एक्टिवेट कैसे करें

विजन बोर्ड के साथ मेडिटेड करें- 8/8 Portal की शाम को 8:08 पर मेडिटेड करना शुरू करें। एक शांत सी जगह पर बैठकर केंडल जलाएं और गहरी सांसें लें। अब अपने विजन बोर्ड में शामिल की गई इच्छाओं को विजुलाइज करें जैसे वह पहले से ही पूरी हो चुकी हैं इस दौरान सीरियस तारे की रोशनी को अपने चारों ओर महसूस करें।

Affirmations और जर्नलिंग– लायंस गेट पोर्टल (Lion’s Gate Portal 2025) के दिन अपने विजन बोर्ड को एक्टिवेट करने के लिए आप एफर्मेशन की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए आप अपने विजन बोर्ड की ओर देखते हुए उसमें शामिल इच्छाओं से सम्बंधित एफर्मेशन बोल सकते हैं। ऐसा करने से आपका सबकॉन्शियस माइंड प्रोग्राम होगा और आपकी इच्छाओं की पूरी होने की संभावना बढ़ेगी। आप एफर्मेशंस को जनरल में आठ बार लिख भी सकते हैं। यह भी विजन बोर्ड को एक्टिवेट करने का एक अच्छा तरीका है।   

Vision Board Activation on 8/8 Portal

माइंडफुल ऑब्जरवेशन की प्रैक्टिस– लायंस गेट पोर्टल (8/8 Lion’s Gate Portal 2025) के दौरान अपने विजन बोर्ड को ध्यान से देखें और उसमें शामिल अपनी इच्छाओं से जुड़ी तस्वीरों से भावनात्मक रूप से जुड़ने का अभ्यास करें। इस दौरान उसे भावना को जगाने करने की कोशिश करें जो आपको अपनी इच्छा पूरी होने पर महसूस होगी। अपनी इंद्रियों को उस भावना के साथ जोड़ें। उदाहरण के लिए आप विदेश में समुद्र के किनारे की यात्रा मेनिफेस्ट करना चाहते हैं तो महसूस करें कि आप बीच पर नंगे पैर चल रहे हैं और आपके पैर बीच की रेत को महसूस कर रहे हैं।

आभार का अभ्यास– लायंस गेट पोर्टल (Lion’s Gate Portal 2025) के दौरान विजन बोर्ड का एक्टिवेट करने के लिए आभार व्यक्त करने की प्रक्रिया भी बहुत फायदेमंद है। के लिए आप अपने विजन बोर्ड को ध्यान से देखें और उसमें शामिल किए गयी सभी इच्छाओं के पूरा होने के लिए यूनिवर्स को धन्यवाद दें। ऐसा करके आप समृद्धि की ऊर्जा जागृत करते हैं और यूनिवर्स को संदेश है कि वह आपकी इच्छाओं को हकीकत में बदले।

निष्कर्ष

लायंस गेट पोर्टल एक ऐसा अवसर है जब हम अपने विजन बोर्ड के माध्यम से अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं। इस दौरान अपने विजन बोर्ड को एक्टिवेट करके (Vision Board Activation During Lions Gate Portal) उसे और भी शक्तिशाली बनाया जा सकता है। इसके तरीके हमने इस आर्टिकल में बताए हैं। आगे आने वाले आर्टिकल्स में हम लायंस गेट पोर्टल से जुड़े और भी मेनिफेस्टेशन तकनीक के बारे में बात करेंगे। इसलिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें। 

सम्बंधित लेख-

FAQ- Vision Board Activation During Lions Gate Portal

लायंस गेट पोर्टल पर विजन बोर्ड को एक्टिवेट करने का क्या फायदा है?

लायंस गेट पोर्टल पर विजन बोर्ड को एक्टिवेट करने से यह और भी ज्यादा असरदार बन जाता है। लायंस गेट पोर्टल पर विजन बोर्ड को एक्टिवेट करने के लिए हम मेडिटेशन माइंडफुल ऑब्जरवेशन और एफर्मेशन जैसे तकनीक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

4 thoughts on “लायंस गेट पोर्टल पर ऐसे करें विजन बोर्ड को एक्टिवेट, पूरी होगी हर इच्छा”

Leave a Comment

Exit mobile version