
Vastu For Study Room: परीक्षा सत्र बिल्कुल नजदीक है। वर्ष 2024-25 की अंतिम परीक्षाएं अब शुरू ही होने वाली हैं और माता-पिता इसी बात से परेशान हैं कि उनके बच्चों का ध्यान पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लगता। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ आसान वास्तु उपाय(Study Room Vastu) जिन्हें करने के बाद आप अपने बच्चों के व्यवहार में बदलाव देखेंगे। आप देखेंगे कि आपके बच्चे अब एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने लगे हैं।
स्टडी रूम के लिए वास्तु| Vastu For Study Room
वास्तु का एकाग्रता पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। कमरे का वास्तु यदि ठीक नहीं है तो बच्चों की एकाग्रता कमजोर होती है जिसकी वजह से वह पढ़ाई में मन नहीं लगा पाते। ऐसे में कमरे के वास्तु में छोटे-मोटे बदलाव कर आप कमरे का वास्तु ठीक कर सकते हैं और बच्चों के कंसंट्रेशन को बढ़ाने में उनकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने के कुछ आसान वास्तु उपाय (Vastu Tips For Study Room)-
पूर्व दिशा में उगते सूर्य का चित्र : अगर आपको बच्चों के कमरे में तस्वीरें लगाना पसंद है, तो उन्हें वास्तु के अनुसार लगाएँ। बच्चों के कमरे में यदि आप पूर्व दिशा की दीवार पर उगते हुए सूर्य का चित्र (Rising Sun Painting For Vastu) लगाते हैं तो ऐसे में कमरे का वास्तु ठीक हो जाता है और बच्चे के भाग्य का सूर्य भी उदय होने लगता है इससे बच्चों के एकाग्रता शक्ति भी बढ़ जाती है।
ईशान कोण में देवी सरस्वती का चित्र (Study Room Vastu Pictures): बच्चों के स्टडी रूम में हमेशा ईशान कोण या पूर्व दिशा में मां सरस्वती का चित्र लगाएँ। साथ ही कोशिश करें कि कमरे में सूर्य की किरणें पर्याप्त मात्रा में पहुंचें। यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो कोशिश करें कि बच्चे रोजाना 20 से 25 मिनट सूर्य के उजाले में बताएं।
मेज पर रखें एक गिलास पानी: बच्चों की स्टडी टेबल पर हमेशा उसकी पढ़ाई के समय एक गिलास पानी भर कर रखें। पानी कमरे की नेगेटिविटी को दूर करता है और बच्चे की आसपास की ऊर्जा को सकारात्मक बनाता है।
स्टडी रूम में रखें ग्लोब: बच्चों के स्टडी रूम में हमेशा ग्लोब का चित्र या ग्लोब रखें इससे बच्चों को एकाग्रता हासिल होती है और जीवन में सफलता भी मिलती है।
बच्चों की स्टडी टेबल की दिशा (Study Table Direction As Per Vastu): बच्चों की स्टडी टेबल हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगे। वहीं कोशिश करें कि टेबल दीवार से लगकर ना रखी हो अन्यथा ऊर्जा प्रवाह में बाधा होती है और नकारात्मक ऊर्जा की वजह से एकाग्रता काम हो जाती है।

बच्चों के स्टडी रूम अथवा कमरे का रंग (Best Study Room Colour): बच्चों के स्टडी रूम का रंग हमेशा हल्का पीला, हल्का हरा नीला होना आवश्यक है। ऐसा करने से बच्चों की मानसिक स्थिति शांत होती है और स्मरण शक्ति बढ़ती है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की जगह: कोशिश करें की बच्चों के स्टडी रूम में मोबाइल या लैपटॉप जैसी कोई भी चीज ना हो। यह बच्चों का ध्यान भटकाने का तो काम करती ही हैं, साथ ही यह नकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ाती है जिसकी वजह से बच्चों की एकाग्रता कम होने लगती है।
एकाग्रता बढ़ाने वाले पौधे : बच्चों के स्टडी रूम में हमेशा तुलसी मनी प्लांट या बस का पौधा रखने की कोशिश करें। इन पौधों के आसपास होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और एकाग्रता बढ़ती है।
स्फटिक क्रिस्टल या कॉपर पिरामिड: बच्चों के कमरे में उनके स्टडी टेबल पर स्फटिक क्रिस्टल आवश्यक रूप से रखे हुए हैं। स्टडी टेबल के उत्तर पूर्वक कोने में कॉपर पिरामिड भी रखें जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और बच्चों की स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है।
Read More: Plants That Hold Spiritual Benefits: पौधे जो प्रदान करते हैं आध्यात्मिक लाभ

सोने की दिशा: हमेशा सुनिश्चित करें कि बच्चे दक्षिण या पूर्व दिशा में सिर रखकर सोएं। उत्तर की दिशा में सिर रखकर सोने की आदत को बदल दें, अन्यथा मन में अशांति बढ़ती है और स्मरण शक्ति कमजोर होती हैं।
कमरे की खिड़की पर लगाए विंड चाइम: बच्चों के स्टडी रूम में खिड़की पर छोटा विंड चाइम रखना भी काफी फायदेमंद सिद्ध होता है। विंड चाइम कमरे में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखती है, बाहर की आने वाली हवा विंड टाइम से टकराकर सकारात्मक हो जाती है जिससे बच्चों की एकाग्रता शक्ति बढ़ती है।
निष्कर्ष| Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने बच्चों के स्टडी रूम के वास्तु (Vastu For Study Room) के बारे में चर्चा की और जाना कि किस तरह से आप अपने बच्चों के स्टडी रूम में थोड़ा सा बदलाव करें तो उनका मन पढ़ाई में लग सकता है। इसके अंतर्गत हमने जाना कि आप बच्चों के स्टडी रूम में किस तरह की तस्वीर(Study Room Vastu Pictures) लगानी चाहिए, उनका स्टडी टेबल किस दिशा(Study Table Direction) में होना चाहिए उनके कमरों का रंग (Study Room Color) क्या होना चाहिए और उनके कमरे में हम किस तरह की वस्तुएं रखकर स्टडी रूम का वास्तु सुधार सकते हैं।
इस आर्टिकल में बताई गई का इस्तेमाल जरूर करें और अपने अनुभव हमें कमेंट में बताएं साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा करें ऐसे ही जरूरी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें।
Vastu For Study Room: यहाँ देखें वीडियो
FAQ- Vastu For Study Room
क्या वास्तु शास्त्र सच में पढ़ाई में मदद करता है ?
जी हां वास्तु शास्त्र ऊर्जा के आधार पर काम करता है। सकारात्मक ऊर्जा में किया गया हर काम सफल होता है जिसकी वजह से वास्तु शास्त्र बच्चों की एकाग्रता शक्ति और स्मरण शक्ति को बना सकता है।
बच्चों का कमरा गलत दिशा में है तो क्या करें?
यदि आपके बच्चों का कमरा गलत दिशा में है तो बच्चों के बेड और पढ़ाई की मेज को सही दिशा में रखें वही बच्चों की स्टडी टेबल पर स्फटिक यंत्र और कॉपर पिरामिड रखें।
बच्चों के स्टडी टेबल पर क्या नहीं रखना चाहिए?
बच्चों के स्टडी टेबल पर आईना टूटी फूटी पुरानी चीज भारी भरकम सामान काली या गहरे रंग की कोई वस्तु नहीं रखनी चाहिए।
बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए क्या कोई विशेष यंत्र उपलब्ध है?
वास्तु शास्त्र में बच्चों की स्मरण शक्ति बनाने बढ़ाने के लिए क्रिस्टल बॉल या स्फटिक पिरामिड रखने की सलाह दी जाती है इसके अलावा अभिभावक बच्चों की टेबल पर सरस्वती यंत्र भी रख सकते हैं ।
बच्चों के कमरे में पौधे किस दिशा में रखना चाहिए?
बच्चों के कमरे में तुलसी मनी प्लांट या बस का पौधा रखा जा सकता है इन पौधों को रखने के लिए किसी विशेष दिशा की आवश्यकता नहीं। हालांकि कोशिश करें कि इन पौधों को सूर्य की किरणें प्राप्त हो सकें।
1 thought on “Vastu For Study Room: बच्चों का पढ़ाई में ध्यान लगाने हेतु आसान वास्तु”