
Vision Board for Marriage: नमस्ते दोस्तों! अगर आप ही सिंगल हैं और 2026 में लव मैरिज कर के सेटल होना चाहते हैं आपका रिलेशनशिप चल रहा है लेकिन शादी की बात अटक रही है तो यह आर्टिकल आपकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। अपनी विजन बोर्ड सीरीज में आज हम जानेंगे 90 दिनों में पार्टनर Attract करने वाला Vision Board बनाना, जिसे दुनिया के टॉप रिलेशनशिप कोच, लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन एक्सपर्ट और हजारों सक्सेसफुल कपल्स उसे कर चुके हैं। रिसर्च कहती है जो लोग रोज अपना लव विजन बोर्ड देखते हैं उनकी लव लाइफ 80% ज्यादा हैप्पी और सक्सेसफुल होती है। तो चलिए शुरू करते हैं।
विज़न बोर्ड से सोलमेट कैसे Attract होता है?
लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन कहता है कि जो आप फील करते हो और रोज देखते हो वही आपकी रियलिटी बनता है। जब आप अपना ड्रीम पार्टनर रोज विजुलाइजर करते हो तो आपका सबकॉन्शियस माइंड उस एनर्जी से मैच करने वाले लोगों को आपकी लाइफ में खींच लाता है।
Psychology Today, 2024 की एक स्टडी के अनुसार जिन लोगों ने 90 दिनों तक डेली विजुलाइजेशन के साथ विजन बोर्ड का इस्तेमाल किया उनमें से 68% लोगों ने अपना आइडियल पार्टनर Attract किया। वही जो लोग किसी रिलेशनशिप में थे उनकी शादी फिक्स हो गई। तो लिए हम भी जानते हैं 90 दिनों में पार्टनर अट्रैक्ट करने वाला विजन बोर्ड बनाने का Step by Step तरीका।
और पढ़ें: 2026 में बनना चाहते हैं अमीर तो बनाएँ ये Money Vision Board- बदल जाएगी किस्मत
स्टेप 1: सबसे पहले Clear Love Intention सेट करो
पेन और पेपर उठाइए और 10 लाइन में लिखिए कि आप अपने ड्रीम पार्टनर में क्या-क्या खूबियां चाहते हैं। जैसे लंबाई नेचर फैमिली वैल्यू उसे केयर हंसी मजाक स्पिरिचुअल लेवल। उदाहरण:
“मेरा पार्टनर 5’10” है, बहुत हंसमुख है, मेरी फैमिली को बहुत रिस्पेक्ट देता है, बहुत अच्छा कमाता है और मेरे साथ घूमने का शौकीन है। हम 2026 में लव मैरिज करेंगे।”
याद रखें आप जितना स्पेसिफिक लिखोगे, यूनिवर्स उतना जल्दी डिलीवर करेगा।
स्टेप 2: मटेरियल्स तैयार करो (फिजिकल या डिजिटल दोनों)
- बड़ा पोस्टर बोर्ड या कार्डबोर्ड
- पुरानी मैगज़ीन, प्रिंटर, ग्लू, गोल्ड-सिल्वर पेन
- या फिर Canva/Pinterest पर डिजिटल बोर्ड
- लाल और गुलाबी कलर (लव एनर्जी के लिए)
- एक छोटा सा लाल एनवलप ( लव लेटर रखने के लिए)

स्टेप 3: 7 कैटेगरी में बोर्ड डिवाइड करो
1. अपने पार्टनर का लुक – ऐसे व्यक्ति की फोटो लगाओ जो बिल्कुल वैसा दिखता हो जैसा पार्टनर आप चाहते हो
2. प्यार भरी फीलिंग्स – गले मिलते कपल, किस करते हुए, हाथ पकड़े घूमते हुए कपल्स की फोटो
3. शादी के सपने– मेहंदी, रिंग सेरेमनी, हनीमून डेस्टिनेशन (Maldives, Switzerland) की फोटोस।
4. हैप्पी फैमिली लाइफ– बच्चे, घर, फैमिली डिनर, फेस्टिवल्स मनाती हुई फैमिली की फोटो।
5. कम्युनिकेशन और रिस्पेक्ट– कोट्स जैसे “हम एक-दूसरे की बात हमेशा सुनते हैं” की फोटो लगा सकते हैं
6. फाइनेंशियल सिक्योरिटी– लग्ज़री घर, कार, वैकेशन
7. सेंटर में अपना फोटो– सबसे बीच में अपनी स्माइलिंग फोटो लगाएँ और लिखें, “मैं और मेरा सोलमेट 2026 में खुशी-खुशी शादी कर रहे हैं। Thank you Universe!”
अगर आप पहले से ही रिलेशनशिप में हो तो कपल विजन बोर्ड बना सकते हैं। Couple Vision Board ऐसे बनाएं-
- अपने पार्टनर के साथ डेट नाइट फिक्स करें।
- दोनों अलग-अलग 10-10 सपने लिखें, फिर एक साथ बैठकर मैच करें।
- एक ही बोर्ड बनाइए और दोनों की फोटो सेंटर में लगाएँ।
- अपने साथ में हंसते हुए, लंच या डिनर करते हुए मौज मस्ती करते हुए तस्वीर लगे यह बॉन्डिंग को बढ़ाता है।
- विजन बोर्ड को बेडरूम में बेड के सामने लगाइये ताकि सोते-उठते नज़र आए।
- जैसे-जैसे रिश्ता आगे बढ़े अपने विजन बोर्ड को अपडेट करते रहें।
जो कपल्स साथ में विजन बोर्ड बनाते हैं उनकी शादी 87% ज्यादा सक्सेसफुल हैप्पी होती है
स्टेप 4: 90-दिन का पावरफुल रिचुअल
सुबह उठकर 5 मिनट विजन बोर्ड देखें गहरी सांस ली और फील करें कि आपका पार्टनर आपके साथ है। रोज़ रात को 369 Method का इस्तेमाल करें। सुबह 3 बार, दोपहर में 6 बार और रात में 9 बार लिखें मेरा सोलमेट मेरी लाइफ में आ चुका है और हम बहुत खुश हैं। हर अमावस्या को अपने पार्टनर के लिए एक लव लेटर लिखें और लाल एनवेलप में डालकर विजन बोर्ड के पीछे रखें।

कॉमन मिस्टेक्स जो 90% लोग करते हैं (Vision Board for Marriage)
- सिर्फ फोटो चिपकाकर भूल जाना।
- नेगेटिव थॉट्स आने पर कुछ न करना
- डाउट करना कि “क्या सच में होगा?”
यह सभी विचार मेनिफेस्टेशन को ब्लॉक करते हैं। रोज Gratitude Affirmation बोले, Thank You Universe for My Soulmate.
आज ही अपना Marriage Vision Board बनाएँ। और 90 दिनों तक इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें भरोसा रखें और 2026 में आपको अपना सोलमेट जरूर मिलेगा। अपने विचार अवश्य बताएं और अगले आर्टिकल के लिए हमारा ब्लॉक सब्सक्राइब करें जिसमें हम चर्चा करेंगे फॉरेन सेटेलमेंट के लिए पावरफुल विजन बोर्ड कैसे बनाएं।
ये भी पढ़ें:
- सपने सच करने का सबसे कारगर तरीका, Vision Board बनाने की Step by Step Guide, 100% Result के साथ
- 2026 में बनना चाहते हैं अमीर तो बनाएँ ये Money Vision Board- बदल जाएगी किस्मत
- 90 दिन में मिलेगा सोलमेट! ये Love Marriage Vision Board कर रहा है चमत्कार- 2026 में शादी पक्की!
- 2026 में Foreign Settlement तय! USA, Canada, Australia जाने के लिए अभी बनाएं यह Vision Board- पाएँ Amazing Results
1 thought on “90 दिन में मिलेगा सोलमेट! ये Love Marriage Vision Board कर रहा है चमत्कार- 2026 में शादी पक्की!”