How To Attract Your Crush: लाल किताब को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां लोगों में फैली हुई है ,परंतु बता दे लाल किताब लोगों की परेशानियों के हल के लिए लिखी गई थी । लाल किताब में ज्योतिषीय उपाय ,तंत्र उपाय ,मंत्र उपाय जैसे विभिन्न उपायों का विवरण दिया गया है । लाल किताब को लिखने का मुख्य उद्देश्य ही लोगों की जिंदगी को आसान बनाना था । आज के इस लेख में हम आपको लाल किताब में उल्लेखित कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपनी आकर्षण शक्ति को बढ़ा सकते हैं और अपने क्रश को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं।

लाल किताब से बढ़ाएं आकर्षण शक्ति
जी हां ,लाल किताब में उल्लेखित कुछ आसान तरीकों का इस्तेमाल कर आप अपने क्रश को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं। कई बार प्रेमी युगल एक दूसरे की तरफ आकर्षण तो महसूस करते हैं परंतु भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते ,लाल किताब के यह उपाय आपके अंदर आत्मविश्वास इस तरह भर देते हैं कि आप अपने प्यार का इजहार आसानी से करने लगते हैं । वही यह उपाय आपके क्रश को भी उतना ही आत्मविश्वास प्रदान करते हैं कि आपका क्रश भी आपकी ओर आकर्षित होने लगता है और आपके प्यार को कबूल कर लेता है।
क्रश को अपनी ओर आकर्षित करने के आसान उपाय
लगाएं यह विशेष तिलक: लाल किताब के अनुसार यदि आप पके केले और गोरोचन को मिलाकर इसे पीस कर एक साथ रख लेते हैं और इसके बने लिप का टीका रोजाना अपने माथे पर लगाते हैं तो उससे आपका क्रश आपकी और आकर्षित होने लगेगा और आप में आत्मविश्वास की वृद्धि भी होने लगती है ।
नारियल धतूरा और कपूर का तिलक : नारियल,धतूरे के बीज और कपूर को मिलाकर इसका लेप बनाकर रोजाना इसे अपने माथे पर लगाने से आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ जाती है जिससे आप का क्रश आपकी और आकर्षित होने लगता है और खुद आकर अपने प्यार का इजहार भी कर देता है।
गुलाब जल युक्त पानी से स्नान : यदि आप रोजाना अपने स्नान के पानी में गुलाब जल मिलाते हैं और इससे स्नान करते हैं तो आपका शुक्र प्रसन्न होता है। शुक्र प्रसन्न होने पर आपकी आकर्षण शक्ति में वृद्धि होती है जिससे आपका प्यार अपनी आप ही आपकी और खिंचा चला आता है।
गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें : लाल किताब के अनुसार यदि आपको अपनी आकर्षण शक्ति में वृद्धि करनी है और अपने क्रश के साथ ही शादी करनी है तो आपको गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इस रुद्राक्ष को धारण करने पर आपको अपना मनचाहा वर या वधू मिलता है।
मंगलवार के दिन करें व्रत : लाल किताब के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को मंगल दोष है तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में प्यार और विवाह से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं । ऐसे में ऐसे व्यक्ति को मंगलवार के दिन व्रत रखना चाहिए और लाल रंग की वस्तुओं का दान करना चाहिए जिससे मंगल देव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की आकर्षण शक्ति में वृद्धि होती है।
कात्यायनी मंत्र का जाप : कात्यायनी मंत्र आपको एक परफेक्ट पार्टनर ढूंढने में मदद करता है ।कात्यानी मंत्र का जाप करने से माता कात्यायनी प्रसन्न होती है और आपको उपयुक्त साथी से मिलवाती है। रोजाना कात्यानी मंत्र का जाप करने से आपके जीवन की अन्य बाधाएं भी समाप्त होती है।
बनाएं केसर का विशिष्ट तिलक: केसर, चमेली के फूल, तगर, कुमकुम और देसी घी के मिश्रण को मिलाकर आप एक कांच की बोतल में बंद कर इसे रख सकते हैं और रोजाना इस तिलक को माथे पर लगा सकते हैं जिससे आप में वशीकरण की शक्ति उत्पन्न हो जाती है और आप अपने क्रश को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं।
People Also read this: Bedroom Vastu tips for love : valentines day पर पति-पत्नी में जगाएं खोया हुआ प्यार
लाल किताब के उपाय को शुरू करने से पहले ध्यान रखने योग्य तथ्य
लाल किताब में उल्लेखित इन सभी उपायों को शुरू करने से पहले व्यक्ति के लिए जरूरी है कि वह इन उपायों को पूरी विश्वास और श्रद्धा के साथ शुरू करें ।
लाल किताब के यह उपाय व्यक्ति को सूरज उगने के बाद और सूरज डूबने से पहले करने जरूरी हैं। एक बार शुरू किया गया उपाय बीच में ना छोड़े अन्यथा विपरीत फल भी प्राप्त हो सकते हैं।
वहीं लाल किताब के उपाय को आरंभ करने के पश्चात व्यक्ति को हमेशा व्यक्तिगत साफ सफाई पर ध्यान देना जरूरी होता है ।साथ ही लाल किताब के उपाय शुरू करने के पश्चात व्यक्ति को तामसिक भोजन का सेवन बंद करना पड़ता है।
निष्कर्ष
इस प्रकार वे सभी युवक की युक्तियां जो अपने प्रेम को अपनी और आकर्षित करना चाहते हैं वह सभी लाल किताब में उल्लेखित इन उपायों को शुरू कर सकते हैं ।यह सभी उपाय जांचें परखें और विशेषज्ञ द्वारा सुझाए गए हैं । इन्हें श्रद्धापूर्वक करने से व्यक्ति को निश्चित रूप से फल मिलता है
How To Attract Your Crush: यहाँ देखें वीडियो
FAQ- How to attract your crush?
क्या लाल की किताब के उपाय लाभकारी सिद्ध होते हैं?
जी हां लाल किताब में लिखे गए सभी उपाय काफी लाभकारी सिद्ध होते हैं।
क्या लाल किताब में उल्लेखित सभी उपायों को एक साथ शुरू करना चाहिए?
जी नहीं लाल किताब में उल्लेखित सभी उपायों में से किसी एक उपाय का चयन कर उसे श्रद्धापूर्वक शुरू करना चाहिए ।
लाल किताब में उल्लेखित उपायों को शुरू करने के पश्चात क्या व्यक्ति मांस मदिरा का सेवन कर सकता है?
जी नहीं लाल किताब में उल्लेखित उपाय को शुरू करने के पश्चात व्यक्ति को मांस मदिरा का सेवन बंद करना पड़ता है।
लाल किताब कितने दिए गए उपायों को किस समय करना चाहिए?
लाल किताब में दिए गए उपाय को सुबह सूरज उगाने के बाद और शाम को सूरज डूबने के पहले करना चाहिए।
लाल किताब में दिया गया कौन सा मंत्र पार्टनर ढूंढने में मदद करता है?
लाल किताब में दिया कात्यायनी मंत्र पार्टनर ढूंढने में मदद करता है
1 thought on “How to attract your crush: क्रश को करें अट्रेक्ट, अपनाएं लाल किताब के आसान उपाय”