About Us

Wisdom Hindi Blog


Wisdom Hindi ब्लॉग पर आपको धर्म और अध्यात्म, Law Of Attraction और Manifestation Techniques के साथ-साथ, Self Growth, Knowledge और भी कई विषयों पर विस्तृत जानकारी मिलेगी। यह ब्लॉग ऐसे विषयों पर जानकारी देने के लिए बनाया गया है जिनके बारे में इंटरनेट पर हिंदी भाषा में जानकारी उपलब्ध नहीं है और यदि है भी तो वह इतनी गहरी या स्पष्ट नहीं है।


उदाहरण के लिए अगर हम Manifestation की बात करें तो इंटरनेट पर इस विषय में केवल अंग्रेजी में ही आर्टिकल्स पढ़ने को मिलते हैं। लेकिन जिन लोगों को यह भाषा नहीं आती उनके लिए अंग्रेजी के आर्टिकल पढ़ना बहुत मुश्किल है इसीलिए अपने ब्लॉग में Manifestation के ऊपर हिंदी भाषा में आर्टिकल्स पब्लिश करेंगे जो कि बहुत ही सरल शब्दों में पाठकों को अच्छी जानकारी देंगे ताकि वह उन तरीकों का उपयोग अपने जीवन में करके उनसे लाभ उठा सकें। यही प्रयास हमारा अपने ब्लॉग के अन्य विषयों को लेकर भी होगा।


Wisdom Hindi Blog के Founder


मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैंने इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) से Commerce With Computer (B. Com) में स्नातक किया है। और फिलहाल IGNOU से हिंदी साहित्य (MAHOD) में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हूं। मैं पेशे से एक Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। हिंदी भाषा से विशेष लगाव होने के कारण मेरी इस भाषा पर अच्छी पकड़ भी है। इस कारण लेखन के साथ-साथ एडिटिंग के क्षेत्र में भी मैंने कई बड़े पब्लिकेशंस के साथ काम किया है और 100 से अधिक पुस्तकों के प्रकाशन में अपना योगदान दिया है। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation के अलावा कई Non-Fiction Books को पढ़ा है। करने के अलावा मेरी रुचि फिल्मों और संगीत में है।



Why Wisdom Hindi Blog?

जैसा कि मैंने बताया कि मैं धर्म और आध्यात्म के अलावा मेनिफेस्टेशन और अन्य विषयों से जुड़ी कई Fiction और Non-Fiction किताबें पढ़ी हैं। अब अपने पढ़े हुए नॉलेज को मैं लोगों तक पहुंचाना चाहती हूं। इसके लिए मैंने इस ब्लॉग को जरिया बनाया है। मेरा उद्देश्य लोगों को विभिन्न विषयों पर आसान भाषा में जानकारी देने के साथ-साथ उनसे जुड़ना और उनके विचारों को जानना भी है। आप इस ब्लॉक से जुड़े और हमारे आर्टिकल्स को पढ़कर अपने सुझाव हमें दें। आप अपने विचार इन सोशल मीडिया लिंक के जरिए हम तक पहुंचा सकते हैं।

Author Wisdom Hindi Blog
Author Wisdom Hindi Blog


Connect Us with Social media Links


Twitter


https://x.com/WisdomHindi_09?t=mQkjkaaYb5y70Ip0j7JHyA&s=08


Facebook


https://www.facebook.com/profile.php?id=61557832992757&mibextid=ZbWKwL


Instagram


https://www.instagram.com/wisdomhindiblog?utm_source=qr&igsh=MWl5bXJ5YzgxdjJsaA==


Quora


https://hi.quora.com/profile/Wisdom-Hindi?ch=10&oid=1202339309&share=f8572e17&srid=37cRWr&target_type=user