दिवाली से पहले सपने में यदि दिखें ये 7 वस्तुएं तो समझें माता लक्ष्मी आने का संकेत दे रही हैं।

Diwali Swapna Shastra
Diwali Swapna Shastra

Diwali Swapna Shastra: सपने हमारे अवचेतन मन का संदेश होते हैं। जब कभी कोई पर्व निकट होता है तो आध्यात्मिक ऊर्जाएं सक्रिय हो जाती हैं। खासकर धार्मिक पर्व जो देवी देवताओं से जुड़े होते हैं। ऐसे में दीपावली एक ऐसा पर्व है जो अमावस्या के दिन आता है। अमावस्या के दौरान ब्रह्मांड की ऊर्जा अति सक्रिय हो जाती है और इसी लिए कहा जाता है की दिवाली से पहले यदि किसी व्यक्ति को सपनों में कुछ विशेष वस्तुओं के दर्शन हुए हैं तो वह शुभ संकेत माने जाते हैं। कहा जाता है कि ऐसे संकेत माता लक्ष्मी की कृपा का संकेत होते हैं।

जैसा कि हमने बताया किसी भी सपने का आना बिना वजह नहीं होता। खास कर पर्वों और त्योहारों के दौरान यदि किसी व्यक्ति को कोई सपना आता है तो इसका मतलब चेतन और अवचेतन दोनों ऊर्जा विशेष स्तर पर कार्य करने लग गई है और यह सपने ईश्वरिय संकेत कहलाते हैं। इसी क्रम में आज हम आपको बताने वाले हैं दिवाली से पहले आने वाले शुभ सपनों के संकेत ताकि आप भी समझ सके कि कौन सा सपना बताता है माता लक्ष्मी आपके घर आने वाली है।

दिवाली से पहले ये 7 सपने देते हैं समृद्धि का संकेत

सपने में कमल का फूल देखना : दिवाली से पहले यदि आपको सपने में कमल का फूल दिखाई देता है या कमल के फूल पर माता लक्ष्मी विराजी हुई दिखाई देती हैं तो इसका सीधा अर्थ है कि आप के जीवन में धन वर्षा होने वाली है। वहीं स्वप्न शास्त्र की माने तो यदि किसी व्यक्ति को सफेद या गुलाबी वस्त्रों में माता लक्ष्मी कमल हाथ में लिए दिखाई दे रही हैं तो यह दिव्य आशीर्वाद होता है। ऐसे में व्यक्ति को रोजाना लक्ष्मी स्त्रोत या विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए जिससे उसे स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति हो।

Diwali Swapna Shastra Sapne me Kamal ka Phool Dekhna
Diwali Swapna Shastra: Sapne me Kamal ka Phool Dekhna

और पढ़ें: सपने में दिख रहा है हरा पौधा तो मिल रहा है यह संकेत

सफेद गाय हंस या हाथी:  दिवाली से पहले यदि सपने में आपने सफेद गाय, हंस या हाथी देखा है तो यह भी शुभ संकेत माने जाते हैं। हाथी को गज लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है, गाय शुभता और सद्गुण का प्रतीक है, वहीं हंस माता लक्ष्मी का वाहन है। ऐसे में इस प्रकार का कोई संकेत यदि आपको सपने में प्राप्त होता है तो यह माता लक्ष्मी के आगमन का शुभ संकेत है।

जलता हुआ दीपक देखना: सपने में यदि आपको दीप के दर्शन हुए हैं तो इसका मतलब है कि आप के जीवन से अंधकार दूर होने वाला है और बाधाएं समाप्त होने वाली हैं। स्वप्न शास्त्र बताता है कि आपके जीवन में उजाला हो चुका है और अब जल्द ही माता लक्ष्मी आपके द्वार पर पहुंचने वाली है। इस स्वप्न का अर्थ यह भी होता है कि अपने कर्मों से अपने भाग्य को प्रज्वलित करें ताकि मानसिक शांति प्राप्त कर सकें।

सपने में बोलता हुआ तोता दिखाई देना : यदि दिवाली से पहले आपको सपने में बोलता हुआ तोता दिखाई देता है तो इसका अर्थ है आपके जीवन में जल्द ही शुभ समाचार आने वाला है। इस प्रकार के सपने घर में शांति, प्रेम और सौहार्द की वृद्धि का इशारा होते हैं।

Diwali Swapna Shastra Sapne me Jalta Diya Dekhna
Diwali Swapna Shastra Sapne me Jalta Diya Dekhna

सपने में जल स्रोत देखना:  यदि सपने में आपको तालाब, झरना, नदी इत्यादि दिखाई देता है तो यह सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि के प्रभाव के शुरू होने का संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको पानी में सूरज या चांद का प्रतिबिंब दिखता है तो यह दिव्य शक्तियों के प्रकट होने का संकेत है और यदि आप उस पानी में खुद को स्नान करते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपका आध्यात्मिक मार्ग प्रशस्त होने वाला है।

सपने में खुद को घर की सफाई करते हुए देखना:  यदि सपने में आपने यह देखा है कि आप अपने घर की या किसी स्थान की सफाई कर रहे हैं तो इसका मतलब है आपको पुराने कर्मों से मुक्ति मिलने वाली है और आप नए शुभ कर्मों के लिए जगह बना रहे हैं। इस प्रकार के सपने स्वप्न शास्त्र के अनुसार अत्यधिक शुभ होते हैं।

सपने में रत्न या सिक्कों का दिखाना: यदि आपको दिवाली से पहले सपने में सोने के सिक्के, रत्न इत्यादि दिखाई देते हैं तो यह सीधा संकेत है कि माता लक्ष्मी आपके घर प्रकट होने वाली है। यदि आपको सपने में किसी तिजोरी में झिलमिल करते आभूषण दिखते हैं तो यह स्थाई समृद्धि का संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार के सपने उन्हीं लोगों को आते हैं जिनके घर लक्ष्मी पूजन की तैयारी चल रही होती है और जो लक्ष्मी प्राप्ति के हकदार है।

Diwali Swapna Shastra Sapne me Sikke Dekhna
Diwali Swapna Shastra Sapne me Sikke Dekhna

कुल मिलाकर दिवाली के आने से पहले माता लक्ष्मी अपने आने का संकेत अपने भक्तों को देती है और यह संकेत सपनों के माध्यम से दिया जाता है। यह ईश्वरिय संदेश होता है जो यह बताता है कि आप की ऊर्जा किस दिशा में जा रही है और आपके जीवन में कौन सी शक्तियां प्रवेश करने वाली है। हालांकि आपकी सकारात्मक सोच, सत्कर्म और श्रद्धा हमेशा आपको शुभ सपने ही दिखाएंगे।

FAQ- Diwali Swapna Shastra

दीपावली पर क्या देखना शुभ माना जाता है?

यदि आपको दिवाली से पहले सपने में सोने के सिक्के, रत्न इत्यादि दिखाई देते हैं तो यह सीधा संकेत है कि माता लक्ष्मी आपके घर प्रकट होने वाली है। यदि आपको सपने में किसी तिजोरी में झिलमिल करते आभूषण दिखते हैं तो यह स्थाई समृद्धि का संकेत है।

दिवाली पर कौन से शुभ संकेत है?

दिवाली से पहले छिपकली, उल्लू, बिल्ली व काली चींटी का दिखाई देना शुभ संकेत माना जाता है। इन्हें माता लक्ष्मी के प्रसन्न होने का संकेत माना जाता है।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

Leave a Comment