यह Stone of Opportunity कैसे बदल देता है किस्मत पैसा और करियर, जानें पूरा रहस्य

Green Aventurine Benefits in Hindi
Green Aventurine Benefits in Hindi

Green Aventurine Benefits: प्रत्येक व्यक्ति अपनी जीवन में सकारात्मक बदलाव चाहता है फिर वह चाहे आर्थिक स्थिति हो या करियर, मानसिक शांति हो या आध्यात्मिक प्रगति, हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव बेहद जरूरी होता है। परंतु कई बार ऐसा होता है कि कितनी ही मेहनत कर ली जाए उचित अवसर हाथ से निकल जाते हैं। जी हां यह ऐसा समय होता है जब आपको ना चाहते हो भी गलत फैसले लेने लगते हैं और इस दौरान आपकी ऊर्जा को संतुलित करने के लिए बेहद जरूरी हो जाते हैं कुछ विशेष उपाय।इन्हीं में से एक है ग्रीन अवेंचूरियन क्रिस्टल(Green Aventurine Crystal) 

जी हां Green Aventurine Crystal को अपॉर्चुनिटी और गुड लक क्रिस्टल भी कहा जाता है। फेंग शुई, वास्तु शास्त्र और क्रिस्टल हीलिंग में ग्रीन अवेंचूरियन एक ऐसा पत्थर माना जाता है जो नए अवसरों को आकर्षित करता है। धन की दिशा को सक्रिय करता है ग्रीन अवेंचूरियन मर्करी को एक्टिवेट करता है और मर्करी Opportunities को अट्रैक्ट करता है। यदि आपको नए अवसरों को आकर्षित करना है, पैसा प्राप्त करना है, सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता हासिल करनी है, यहां तक कि अपने शब्दों में ताकत लानी है तो Green Aventurine आपके लिए एक परफेक्ट सॉल्यूशन हो सकता है।

और पढ़ें: पुरुषों के लिए पाइराइट की माला: आत्मविश्वास धन और लीडरशिप बढ़ाने वाला सबसे शक्तिशाली क्रिस्टल

क्या है Green Aventurine Crystal

ग्रीन अवेंचूरियन एक नेचुरल क्रिस्टल होता है जो फॉक्साइड मिनरल की वजह से हरे रंग का दिखाई देता है। हरे रंग की चमक आने की वजह से इसे संतुलन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ग्रीन एवेंचुरिन क्रिस्टल मुख्य रूप से हरा रंग का होने की वजह से इस Mercury’s Crystalभी कहा जाता है मतलब इसको धारण करने से या इसको अपने पास में रखने से आपका मर्करी एक्टिव होता है। यह भाग्य को सक्रिय करता है इसलिए इसे Stone of Opportunity भी कहा जाता है।

Green Aventurine
Green Aventurine

Green Aventurine Crystal के लाभ(Green Aventurine Benefits)

स्टोन ऑफ अपॉर्चुनिटी: ग्रीन एवेंचूरियन क्रिस्टल को स्टोन ऑफ अपॉर्चुनिटी मतलब भाग्य का क्रिस्टल कहा जाता है। यह आपको अचानक से अवसर प्रदान करता है। आपको इंटरव्यू में सफलता देता है, करियर में ग्रोथ प्रदान करता है, निवेश में तरक्की देता है। यह आपके पास ऐसे ऐसे अवसर लेकर आता है जिसके बारे में आपने सोचा भी ना होगा और यह आपको गलत निर्णय लेने से रोकता है।

धन में वृद्धि: Green Aventurine Crystal धन के नए स्रोत खोलता है। यह सेविंग की आदत को मजबूत करता है, यह आपको फिजूल खर्ची से बचाता है। बिजनेस में सही फैसला लेने से पैसा बढ़ने लगता है। यहां तक कि  ग्रीन एवेंचुरियन आपको जॉब और प्रमोशन के भी नए अवसर देता है। ग्रीन ऐवंचूरियन क्रिस्टल को घर या ऑफिस की साउथ ईस्ट दिशा में रखा गया तो यह आर्थिक ऊर्जा को तेज करता है।

मानसिक स्थिरता: ग्रीन एवेंचूरियन क्रिस्टल केवल धन नहीं बल्कि मानसिक स्थिरता भी प्रदान करता है। जी हां यह व्यक्ति के तनाव और चिंता को समाप्त करता है, सकारात्मक का प्रभाव बढ़ता है, आत्मविश्वास बढ़ाता है। इसके आसपास रहने से आपके शब्दों में प्रभाव होता है जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से निश्चिंत होने लगते हैं।

हृदय चक्र एक्टिवेशन: Green Aventurine Crystal सीधा आपका हृदय चक्र से जुड़ा हुआ है। हृदय चक्र का रंग हरा होता है, ग्रीन एवेंचूरियन क्रिस्टल का रंग हरा है। यह क्रिस्टल मरकरी से जुड़ा हुआ है ऐसे में ग्रीन एवेंचूरियन क्रिस्टल यदि आप अपने आसपास रखते हैं, इसे धारण करते हैं तो यह आपकी इमोशनल हीलिंग करता है, आपके आसपास की नेगेटिविटी को हटाकर आपको खुद से प्यार करना सिखाता है और ईर्ष्या और जलन जैसी भावनाओं को समाप्त करता है।

ग्रीन अवेंचूरियन क्रिस्टल कौन पहन सकता है(Green Aventurine Benefits)

ग्रीन एवेंचूरियन क्रिस्टल यूनिसेक्स क्रिस्टल है। इसे महिला और पुरुष दोनों ही पहन सकते हैं। यह खास तौर पर उन लोगों के लाभकारी होता है जो बिजनेस कर रहे हैं, नौकरी कर रहे हैं, परीक्षा देने वाले हैं या किसी Wealth Creation Fund में निवेश कर चुके हैं। आप चाहे तो उसे ब्रेसलेट पेंडेंट रिंग के रूप में पहन सकते हैं अथवा अपने घर में इसे पिरामिड या Crystal Ball के रूप में भी सजा सकते हैं। 

Green Aventurine Bracelet Benefits
Green Aventurine Bracelet Benefits

ग्रीन एवेंचूरियन क्रिस्टल अपनी क्वालिटी के आधार पर अलग-अलग दामों में उपलब्ध होता है। यह ₹100 से लेकर डेढ़ हजार रुपए तक की रेंज में खरीदा जा सकता है। हालांकि जितना चमकदार, उजला और साफ सुथरा क्रिस्टल होगा उतना ही उसकी क्वालिटी बेहतर होगी। रेकी और वास्तु उपयोग के लिए Raw Green Aventurine Crystal 900 ग्राम ₹1000 तक उपलब्ध होते हैं। हालांकि हम निवेदन करेंगे कि आप क्रिस्टल किसी क्रिस्टल विशेषज्ञ या जेमस्टोन सेलर से ही खरीदें। साथ में क्रिस्टल की गुणवत्ता का सर्टिफिकेट भी जरूर लें।

ग्रीन एवेंचूरियन क्रिस्टल को कैसे चार्ज करें 

Green Aventurine Crystal का लगातार इस्तेमाल करने से इसकी ऊर्जा कम होने लगती है। यदि आप इसकी ऊर्जा को सक्रिय बनाए रखना चाहते हैं तो इस पूर्णिमा की रात को चांदनी में रखें। सप्ताह में एक बार इसे साफ पानी से हल्का धोएँ। कोशिश करें कि इसे सुबह की गुनगुनी धूप में 20 से 30 मिनट तक रखा जाए और ग्रीन एवेंचुरियन क्रिस्टल के आसपास सप्ताह में एक बार सी साल्ट रखें जिससे इसकी नेगेटिविटी दूर हो जाए।

कुल मिलकर ग्रीन अवेंचूरियन क्रिस्टल एक ऐसा स्टोन है जो धन, कैरियर, मानसिक शांति सभी में संतुलन लेकर आता है। यह आपको एक अनोखी शक्ति प्रदान करता है जिससे आपके पास अवसर पर अवसर आने लगते हैं।

FAQ- Green Aventurine Benefits

ग्रीन एवेंचूरियन किसके लिए अच्छा है?

ग्रीन एवेंचूरियन खास तौर पर उन लोगों के लाभकारी होता है जो बिजनेस कर रहे हैं, नौकरी कर रहे हैं, परीक्षा देने वाले हैं या किसी Wealth Creation Fund में निवेश कर चुके हैं।

पैसे के लिए ग्रीन एवेंचूरियन का कैसे उपयोग करें?

पैसों के लिए ग्रीन एवेंचूरियन अपने घर के वेल्थ कॉर्नर दक्षिण पूर्व दिशा में रख सकते हैं। इसके अलावा ऑफिस लिविंग रूम क्या पौधों के पास इसे रखने से सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

Leave a Comment