How To Use Angel Numbers: नंबर्स की Power से करें मेनिफेस्ट

How To Use Angel Numbers: नमस्कार दोस्तो! आपने कभी ना कभी ऐसे नंबर जरूर देखे होंगे जो कि एक खास पैटर्न में लिखे होते हैं। यह नंबर कभी आपको मोबाइल स्क्रीन पर या कभी कोई वीडियो देखते हुए या कभी किसी रसीद या कार के नंबर प्लेट पर नजर आ जाते हैं। दोस्तों ना तो ये नंबर साधारण होते हैं और ना ही इन नम्बरों का नजर आना किसी तरह का इत्तेफाक होता है। Law Of Attraction की दुनिया में इन नंबर्स को Angel Numbers कहा जाता है। 

How To Use Angel Numbers
How To Use Angel Numbers

एंजल नंबर बहुत ही चमत्कारी होते हैं और यह हमें किसी खास वजह से ही दिख रहे होते हैं। क्या होते हैं Angel Numbers? यह किस लिए दिखाई देते हैं? किस तरह से हम इन नंबर्स का फायदा उठाकर अपना जीवन बदल सकते हैं? यह सब जानेंगे हम अपनी इस नई श्रृंखला में जो आधारित है Angel Numbers पर। इस श्रृंखला के पहले आर्टिकल में हम जानेंगे एंजल नंबर के विभिन्न अर्थों के बारे में और साथ ही जानेंगे इन Angel Numbers का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Angel Numbers). तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना ना भूले।

Angel Numbers का क्या अर्थ है| What are Angel Numbers

दोस्तों ऊपर लिखी बातों को पढ़कर आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर यह एंजल नंबर क्या होते हैं? और मैं इस बात को लेकर भी पूरी तरह से स्योर हूं कि आपने कहीं ना कहीं एंजल नंबर शब्द भी जरूर सुना होगा। आप एंजेल शब्द का अर्थ तो जानते ही होंगे। जी हां एंजेल का अर्थ होता है देवदूत या चमत्कारी देवता। और जब यह शब्द एंजेल किसी नंबर से जुड़ जाता है तो इसका सीधा सा मतलब यह है कि वह नंबर बहुत ही चमत्कारी और शक्तिशाली है।

और यह बात 100% सच भी है, क्योंकि एंजल नंबर इतने शक्तिशाली होते हैं कि यह आपकी जीवन को बदलने की क्षमता भी रखते हैं। वैसे तो Angel Numbers को मुख्यतः यूनिवर्स के संकेत के रूप में देखा जाता है जो आपके जीवन की भिन्न-भिन्न परिस्थितियों के अनुसार आपको गाइड करने के लिए यूनिवर्स द्वारा आपके सामने ले जाते हैं। 

लेकिन एंजल नंबर की शक्तियां केवल हमारे गाइडेंस तक ही सीमित नहीं है बल्कि इनकी मदद से हम अपने जीवन में कई चीजों को बड़ी आसानी से Manifest भी कर सकते हैं। जी हां Law Of Attraction मैं इन Angel Numbers का उपयोग करते बहुत सी चीजों और सपनों को मेनिफेस्ट किया जाता रहा है जिसकी कई कहानियां इंटरनेट पर उपलब्ध है। 

Angel Numbers को कैसे पहचानें

आमतौर पर एंजल नंबर किसी संख्या का रिपीटेशन होते हैं उदाहरण के लिए 111, 222, 333, 555। इसके अलावा यह नंबर किसी विशेष क्रम में भी नजर आ सकते हैं जैसे 1234, 1212, 4646 क्या ऐसे ही अन्य नंबर्स। इन नंबर्स में शामिल संख्या न्यूमैरोलॉजी में खास महत्व रखती है इसलिए जब इन संख्याओं का रिपीटेशन होता है तो यह बहुत ही प्रभावशाली हो जाती हैं और उनके दिखने का एक महत्वपूर्ण कारण होता है जिसमें यूनिवर्स का संकेत छुपा होता है। साथ ही इन रिपीटेड नंबर्स का प्रयोग करके हम अपनी मेनिफेस्टेशन को आसानी से और तेज गति से हासिल कर सकते हैं। इसलिए इन्हें मेनिफेस्टेशन नंबर भी कहा जाता है।

Angel Numbers List and Meanings 

दोस्तों वैसे तो Angel Numbers की लिस्ट बहुत लंबी है और उनके अलग-अलग परिस्थितियों में अलग मतलब भी हैं। लेकिन हम यहां आपको कुछ ऐसे Angel Numbers की लिस्ट बता रहे हैं जो आमतौर पर बहुत ज़्यादा नजर आते हैं।  ये Angel Numbers इस प्रकार हैं-

111/1111

अगर आपको एंजल नंबर 111 दिखाई दे रहा है तो इसका यह मतलब है कि आपके जीवन में सभी चीज परफेक्ट अलाइनमेंट में आ गई हैं। वहीं यदि आपको एंजल नंबर 1111 नजर आ रहा है तो इसका अर्थ है कि आपके विचार बिल्कुल सही दिशा में जा रहे हैं। यह एक तरह से यूनिवर्स का कंफर्मेशन होता है क्या आपने जो भी फैसला लिया है या जो भी रास्ता चुना है वह बिल्कुल सही है।

222/2222

एंजल नंबर 222 आपके जीवन में संतुलन और सद्भाव दर्शाता है। आपके जीवन में संतुलन और प्रेम की कमी है तो आप इस एंजल नंबर के साथ मेनिफेस्टेशन भी कर सकते हैं। वही यदि आपको 2222 नंबर नजर आ रहा है तो इसका मतलब है कि आप एक मेहनती इंसान है  और बहुत जल्दी तरक्की करने वाले हैं।

333 

एंजल नंबर 333 रचनात्मक का प्रतीक है। यदि आपको यह नंबर बार-बार नजर आ रहा है तो आप समझ सकते हैं कि उसे समय आपकी क्रिएटिविटी बहुत ही उच्च स्तर पर है। साथिया नंबर आपके हाईएस्ट इनट्यूशन को भी दर्शाता है।

444

अगर आप लगातार 444 नंबर देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपका एंजेल्स आपके आसपास है और वह आपको प्रोटेक्ट कर रहे हैं अतः आप बिना किसी शंका के अपने रास्ते पर आगे बढ़ें।

555

एंजल नंबर 555 को बदलाव का नंबर माना जाता है अगर आपको यह नंबर बहुत अधिक दिखाई दे रहा है तो आप समझ जाइए आपकी जिंदगी में कोई बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है।

666 

एंजल नंबर 666 का इशारा है कि आप अपने विचारों को लेकर सावधान हो जाएँ। क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हम किसी चीज के पीछे इस तरह से लग जाते हैं कि उसके कारण हम दूसरी ज़रूरी चीजों पर ध्यान देना भूल जाते हैं तब यूनिवर्स हमें सावधान करने के लिए इस तरह के नंबर दिखाता है।

777

न्यूमैरोलॉजी में 7 नंबर को आध्यात्मिकता का प्रतीक माना गया है इसलिए जब भी आपको 777 एंजल नंबर नजर आए तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि आप इस वक्त हाई स्पिरिचुअल एनर्जी में हैं। यानी कि आप इस वक्त यूनिवर्स के साथ पूरी तरह एलाइनमेंट में है।

888

एंजल नंबर 888 समृद्धि का प्रतीक है यदि यह नंबर आपको बार-बार दिख रहा है तो इसका यह मतलब है कि पैसों को लेकर आपकी स्थिति सुधरने वाली है या आपको कोई ऐसा मौका मिलने वाला है जो आपकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगा।

999

एंजल नंबर 999 समाप्ति का प्रतीक है यदि यह नंबर आपको नजर आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में लंबे समय से चल रहे किसी में चक्र खत्म होने वाला है। 

000

अगर आपको एंजल नंबर 000 दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में जल्द ही कोई रोमांचक मोड़ आने वाला है। अगर आपको अपने जीवन में बहुत दिनों किसी चीज की कमी महसूस हो रही हो तो उस बारे में सोचिए। यह नंबर इस बात का संकेत हो सकता है कि जल्द ही आपकी जीवन की वह कमी पूरी होने वाली है।

1010

एंजल नंबर 1010 आपकी पर्सनल ग्रोथ को दर्शाता है। साथ ही यह आपकी आध्यात्मिक प्रगति को भी दर्शाता है।

1212

एंजल नंबर 1212 बार-बार नजर आने का मतलब है कि आपके लिए नए रास्ते खुलने वाले हैं। साथ ही आपके उच्च आत्मविश्वास को भी दर्शाता है।

What To Do When You See An Angel Number

एंजेल नंबर आपको तब दिखाई पड़ते हैं जब आप किसी चीज को लेकर चिंतित हों या अपने जीवन में कोई नई शुरुआत करने वाले हैं या आप अपने जीवन की किसी विशेष परिस्थिति में हों। यह नंबर आपको कहीं भी नजर आ सकते हैं जैसे टीवी के किसी एडवर्टाइजमेंट में, न्यूज़ पेपर पढ़ते वक्त, व्हाट्सएप पर कोई मैसेज देखते वक्त या घड़ी में यूं ही नजर पड़ने पर। 

जब भी आपको कोई एंजल नंबर दिखे तो आप इसे यूनिवर्स का एक संकेत समझें और यह मान लें कि आप जिस रास्ते पर चल रहे हैं वह पूरी तरह से सही है और यूनिवर्स आपके साथ है। यह नम्बर्स बताते हैं कि आपके जीवन में जो भी घट रहा है वह पहले से ही तय है। Angel Numbers हमारे ईश्वर के साथ हमारे रिश्ते को कंफर्म करते हैं। यह दर्शाते हैं कि ईश्वर का ध्यान हमारी तरफ है वह हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। जब भी आपको एंजल नंबर नजर आए तो आंखें बंद करके भगवान का ध्यान करें और उन्हें धन्यवाद कहें।

People also read this:1176 Angel Number How To Use In Hindi: इच्छा पूरी करने वाला Powerful code

Angel Numbers का उपयोग कैसे करें| How to Use Angel Numbers

जैसा कि हमने आपको बताया कि Angel Numbers बहुत ही शक्तिशाली होते हैं और यदि आप में एंजेल नंबर्स का प्रयोग अपनी मेनिफेस्टेशन में करें तो आपकी इच्छा और भी तेज गति से Manifest होती है। इसलिए इन Angel Numbers को Manifestation Numbers भी कहते हैं। यह जानकर अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि हम इन Angel Numbers का उपयोग अपनी मेनिफेस्टेशन के लिए किस तरह से कर सकते हैं?

इस सवाल का जवाब बहुत ही आसान है। इन Angel Numbers का प्रयोग अपनी मेनिफेस्टेशन में करना चाहते हैं तो आप अपनी एफर्मेशन के साथ इन नंबर को जोड़कर लिख सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आप में अपनी जॉब के लिए एफर्मेशन बनाई है,  “थैंक यू यूनिवर्स, मेरी जॉब लग गयी है।” तो आप इस एफर्मेशन की शुरुआत में या आखिर में एंजल नंबर लिख सकते हैं। 

इसके अलावा आप एंजल नंबर को मंत्र की तरह जप(chant) सकते हैं या फिर अपने शरीर पर लिखकर भी मेनिफेस्ट कर सकते हैं। या फिर आप मेडिटेशन करते समय इन नंबर को विजुलाइज भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष| Conclusion

दोस्तों एंजेल्स नंबर Law Of Attraction की मेनिफेस्टेशन तकनीक की तरह ही बहुत ही शक्तिशाली टूल है जो आपकी मेनिफेस्टेशन को कई गुना मजबूत बनाते हैं अगर इनका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो आप अपनी हर इच्छा चुटकी बजाते ही पूरी कर सकते हैं।

आगे आने वाले आर्टिकल्स में हम भिन्न-भिन्न Angel Numbers की मदद से मेनिफेस्ट करने के तरीको के बारे में चर्चा करेंगे। अतः हमारे आर्टिकल्स को पढ़ना ना भूले

How To Use Angel Numbers: यहाँ देखें वीडियो

FAQ- How To Use Angel Numbers 

एंजेल नंबर का मतलब क्या होता है?

एंजल नंबर का मतलब होता है ब्रह्मांड द्वारा दिया गया संकेत हैं, जो अलग-अलग परिस्थितियों में हमें गाइड करते हैं।

1111 देखने का क्या मतलब है?

एंजल नंबर 1111 देखने का मतलब है कि हम किसी विशेष परिस्थिति के बारे में जो विचार कर रहे हैं या फैसला कर रहे हैं वह बिल्कुल सही है।

1212 का अर्थ क्या होता है?

1212 दिखाई देने का अर्थ है कि हमारे जीवन में नई शुरुआत होने वाली है।

7777 का क्या अर्थ है?

7777 एंजल नंबर आध्यात्मिक प्रगति और जागरूकता को दर्शाता है।

444 का क्या मतलब है?

444 का अर्थ है कि आपको एंजेल्स का संरक्षण प्राप्त है आप पूरी तरह से प्रोटेक्टड हैं।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

1 thought on “How To Use Angel Numbers: नंबर्स की Power से करें मेनिफेस्ट”

Leave a Comment