मर्करी रेट्रोगेशन के प्रभाव से बचने के आसान और प्रभावी उपाय

Mercury Retrogression 2025 Remedies in Hindi
Mercury Retrogression 2025 Remedies in Hindi

Mercury Retrogression 2025 Remedies: मर्करी रेट्रोगेशन का नाम सुनते ही कई लोग घबरा जाते हैं। मर्करी रेट्रोगेशन (Mercury Retrogression) का समय ही बातचीत में रूकावट आना ,तकनीकी गड़बड़ी, यात्रा में बाधाएं, पुराने रिश्तों में उलझन जैसी समस्या लेकर आता है। परंतु मर्करी रेट्रोगेशन कोई दंड नहीं है, यह ब्रह्मांड का संकेत होता है जहां ब्रह्मांड हमसे कहता है कि जीवन की रफ्तार को थोड़ा धीमा करो, सोचो और फिर आगे बढ़ो।  यह पीरियड मैं काम करने के तरीके को बदलने का पीरियड होता है। 

बता दें मर्करी रेट्रोगेशन का शैडो पीरियड (Mercury Retrogression 2025 Shadow Period) 17 जुलाई से शुरू हो चुका है। वहीं यह रेट्रोगेशन 5 अगस्त से 28 अगस्त के बीच सिंह राशि में होगा और इसके बाद पोस्ट रेट्रोगेशन का समय शुरू होगा जो 12 सितंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान यदि कुछ आसान उपाय (Mercury Retrogression 2025 Remedies) कर लिए गए तो जीवन स्थिर शांत और सकारात्मक रह सकता है।

मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान निम्नलिखित उपाय करने पर आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। साथ ही बुध से जुड़े यह उपाय आपको स्थिरता भी देते हैं। इसके अलावा यह उपाय करने से आपको काफी हद तक क्लेरिटी भी मिलती है कि आगे आपको क्या करना है। वहीं यह उपाय बुध ग्रह को शांत करते हैं जिससे किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव हट जाता है और आपको अपने आप ही रास्ता नजर आने लगता है। 

और पढ़ें: Mercury Retrograde 2025: क्या है इसका रहस्य और क्या होगा राशियों पर इसका प्रभाव

आईए जानते हैं मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान किए जाने वाले आसान उपायों के बारे में

हरे रंग का करें उपयोग–  मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान यदि आप हरे रंग का ज्यादा उपयोग करते हैं तो आपको शांति और ताजगी की प्राप्ति होती है। हरा रंग बुध ग्रह से संबंधित होता है ऐसे में मरकरी रेट्रोगेशन के दौरान ज्यादा से ज्यादा हरे रंग के कपड़े पहनें, घर और ऑफिस में हरे पौधे लगाएँ, हरा रुमाल और हरे रंग के पर्दों का प्रयोग करें। ध्यान रखें कि यह सारी वस्तुएं साफ सुथरी हो ऐसा करने से थ्रोट चक्र सक्रिय होता है और कम्युनिकेशन की प्रॉब्लम में हाल हो जाती है।

बोलने से पहले सोचें– मर्करी रेट्रोगेशन में सबसे ज्यादा समस्याएं कम्युनिकेशन की होती हैं। आप गलत बात करते हैं, लोग गलत समझते हैं, किसी बात का कुछ और अर्थ निकाल लिया जाता है। ऐसे में मरकरी रेट्रोगेशन के दौरान हमेशा बात को बोलने से पहले कुछ समय रुककर सोचें और उसके बाद बोलें। विवादों से बचें किसी भी विवाद का उत्तर ना दें।  हमेशा लिखित संवाद में स्पष्टता रखें, बात को ज्यादा शब्दों में समझाने की कोशिश करें। सबसे अच्छा इस दौरान मौन का सहारा लें और हो सके तो किसी भी टेक्स्ट मैसेज या ईमेल ना करें और प्रोफेशनल रिश्तो में भी बाउंड्रीज बनाकर रखें। 

Mercury Retrograde Upay in Hindi
Mercury Retrograde Upay in Hindi

बुध ग्रह से जुड़े वैदिक मंत्रों का जाप करें– मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान यदि रोजाना स्नान के बाद आप 108 बार बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करते हैं और बुधवार के दिन इस मंत्र को शांत स्थान पर बैठकर मन ही मन जपते हैं तो इससे बुध ग्रह शांत होता है, आपकी वाणी स्पष्ट होती है और मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान होने वाले बुरे प्रभाव से भी छुटकारा मिलता है। बुध ग्रह का बीज मंत्र इस प्रकार है-

ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः

बुध ग्रह से जुड़ी वस्तुओं का दान करें– मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान यदि आपको ग्रहों को शांत करना है तो बुध ग्रह से जुड़ी वस्तु का दान करें जो इस प्रकार हैं-

  • हरी मूंग दाल का दान, 
  • हरे कपड़े का दान, 
  • पीतल की वस्तुओं का दान, 
  • लेखन की सामग्री जैसे की पेन पेंसिल कलम कॉपी इत्यादि, 
  • गरीब बच्चों को स्कूल की सामग्री दे, 
  • किसी जरूरतमंद विद्यार्थी की पढ़ाई का खर्चा उठाएं, 
  • स्कूलों में भोजन वितरित करें, 
  • हरे रंग की मिठाई का दान करें

यह दान यदि आप बुधवार के दिन करते हैं तो इसका दुगना फल प्राप्त होता है।

मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान सोच-समझ व सुधार की नीति अपनाएं– मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान किसी भी कार्य में कूद पड़ने की गलती ना करें। अपने अधूरे कार्यों की समीक्षा करें, पुराने ईमेल प्रोजेक्ट और नोटिस को फिर से देखें।  पुराने संबंधों में सुधार लाने की कोशिश करें।  किसी भी प्रकार के नए कॉन्ट्रैक्ट नए रिश्ते नए प्रोमिस को करने से बचें।  यह समय आपको मानसिक रूप से भ्रमित कर देता है ऐसे में इस दौरान किसी भी बड़े निर्णय को लेने से बचें स्थिरता आने के बाद ही कोई बड़ा निर्णय लें।

थ्रोट चक्र की हीलिंग करें– मर्करी रेट्रोगेशन में सबसे ज्यादा प्रभाव आपके थ्रोट चक्र पर पड़ता है क्योंकि मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान कम्युनिकेशन की प्रॉब्लम सबसे ज्यादा आती है ऐसे में थॉट चक्र को हील करें। रोजाना 10 मिनट थ्रोट चक्र का ध्यान करें।  ‘हम्ममम्म’ बीज मंत्र का उच्चारण करें, आंखें बंद कर ब्लू रंग की रोशनी का ध्यान करें। ध्यान के दौरान आंखें बंद कर यह सोचें की ब्लू रंग की रोशनी आपके गले में फैल रही है, आपकी संवाद शक्ति में सुधार आ रहा है, आत्म विश्वास में वृद्धि हो रही है मन स्थिर हो रहा है।

अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का बैकअप लें– मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का काफी नुकसान होता है। फोन लैपटॉप इत्यादि खराब हो जाना, पुराने दस्तावेज का नुकसान हो जाना इत्यादि।  ऐसे में अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों का बैकअप अपने पास इकट्ठा रखें। कागजातों को संभाल कर रखें। किसी भी दस्तावेज पर साइन करने से पहले उसे ज़रूर पढ़ें, कोशिश करें कि इस दौरान कोई भी दस्तावेज साइन ना करें, अपने पासवर्ड सुरक्षित रखें।

Mercury Retrograde 2025 in Hindi
Mercury Retrograde 2025 in Hindi

आत्म निरीक्षण करें– मर्करी रेट्रोगेशन का समय आत्म-जागरूकता और आत्म-विश्लेषण के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस अवधि में एक डायरी में अपने विचार लिखें, खुद से सवाल करें, सकारात्मक एफर्मेशन दोहराएं और अपने पुराने किए गए वादों के बारे में सोचें, उन्हें लिखें, अपने सपनों को पहचाने, उनके बारे में अपने डायरी में लिखें, सपनों को पूरे करने के लिए कौन से कदम उठाने हैं, उसके बारे में लिखें। कुल मिलाकर मर्करी रेट्रोगेशन (Mercury Retrogression 2025 Remedies) के दौरान खुद की समीक्षा करना, अपने जीवन पैटर्न को पहचानना, इसे एक जगह पर लिखना, उस पर सोचने और निर्णय लेना बेहद जरूरी होता है।

कुल मिलाकर मर्करी रेट्रोगेशन (Mercury Retrogression 2025 Remedies) कोई डर की स्थिति नहीं बल्कि सेल्फ एसेसमेंट का समय है। यह दौर भले ही उलझाता है और परेशान करता है परंतु यदि आप इस दौर में रुक गए, अपने बारे में सोचा, अपने निर्णय के बारे में सोचा और जीवन को सुधारने के लिए सही कदम उठाया तो मर्करी रेट्रोगेशन आपके लिए गोल्डन पीरियड साबित हो सकता है।

FAQ- Mercury Retrogression 2025 Remedies

मर्करी रेट्रोगेशन के समय क्या उपाय करें?

मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान यदि रोजाना स्नान के बाद आप 108 बार बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करते हैं और बुधवार के दिन इस मंत्र को शांत स्थान पर बैठकर मन ही मन जपते हैं तो इससे बुध ग्रह शांत होता है।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

Leave a Comment