
Santan Prapti ke Achuk Upay: भारतीय संस्कृति में संतान को ईश्वर का सबसे अनूठा आशीर्वाद माना जाता है। संतान केवल परंपरा और वंश की बेल नहीं होती बल्कि संतान माता-पिता के जीवन को पूर्ण भी करती है और उन्हें नया उद्देश्य भी देती है। परंतु कई बार संतान प्राप्ति में विलंब या बाधा आती है। ऐसे में दंपति आमतौर पर विचलित हो जाते हैं और इसी का निदान शास्त्रों में वर्णित किया गया है। वैदिक नीति में संतान सुख को पांच महापुरुषार्थ में गिना जाता है और कहा जाता है कि भगवान की कृपा से ही यह सुख प्राप्त होता है।
परंतु यदि कोई दंपति लंबे समय से संतान सुख प्राप्त करना चाहता है और उसे यह सुख नहीं मिल रहा तो इसके लिए कुछ विशिष्ट उपाय और पूजन विधियां भी बताई गई है। जी हां और आज के इस लेख में हम आपको इसी से जुड़ा विस्तृत विवरण देने वाले हैं हम बताएंगे संतान प्राप्ति के प्राचीन प्रमाणित और दिव्य उपाय जो वेदों पुराणों और ज्योतिष शास्त्र में फलदाई माना जाता है।
और पढ़ें: वसुबारस पर संतान प्राप्ति के लिए करें यह अचूक उपाय
संतान गोपाल यंत्र की स्थापना और पूजा
संतान गोपाल यंत्र को भगवान कृष्ण के बाल रूप की ऊर्जा का प्रतीक कहा जाता है। यह यंत्र उन दंपतियों के लिए अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध होता है जो लंबे समय से संतान प्राप्त करना चाहते हैं और जिन्हें संतान प्राप्ति नहीं हो रही या हमेशा गर्भधारण में बाधा आती है। संतान गोपाल यंत्र की पूजा करने से गर्भधारण की बाधाएँ दूर हो जाती हैं और बच्चों की असमय मृत्यु भी नहीं होती।
संतान गोपाल यंत्र की पूजा विधि
- संतान गोपाल यंत्र की पूजा गुरुवार या सोमवार के दिन की जाती है।
- इस दिन शुद्ध रूप से स्नान कर पूजा स्थल में इस यंत्र को स्थापित करें, कोशिश करें की संतान गोपाल यंत्र तांबे या सोने का बना हो।
- इसके बाद संतान गोपाल यंत्र की स्थापना करें और ओम नमः भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करें।
- इसके बाद संतान गोपाल मंत्र का जाप करें जो इस प्रकार से है “ॐ देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते.देहिमे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणंगत:” इस मंत्र का जाप 108 बार करें।
- पूजा के दौरान शुद्ध घी का दीपक जलाएं और बाल गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाएं।
- यह पूजा रोजाना करें ताकि शीघ्र संतान सुख प्राप्त हो।

वसु बारस पर संतान सुख प्राप्ति हेतु पूजा
वसु बारस जिसे गोवत्स द्वादशी भी कहा जाता है यह विशेष रूप से संतान प्राप्ति और संतान की रक्षा के लिए की जाने वाली पवित्र पूजा है। यह दीपावली से पहले आती है और इस दिन भगवान श्री कृष्ण तथा गाय माता की उपासना की जाती है। वसु बारस के दिन गाय और उसके बछड़े की पूजा की जाती है ताकि गौ माता संतान सुख का आशीर्वाद दे और गर्भ में पल रहे शिशु की रक्षा करें।
बसु बारस पर संतान सुख प्राप्ति हेतु पूजा विधि
- इस दिन सुबह सवेरे स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
- इसके बाद किसी गौशाला में गौ माता और उसके बछड़े की पूजा करें ।
- सबसे पहले गौ माता और बछड़े के चरण स्वच्छ जल से धोएं।
- इसके बाद उन्हें गुड़, हरी घास चना और दूध का भोग लगाएं।
- इसके बाद ओम श्री गोवर्धन साइन नमः का जाप करें।
- इस दिन श्री कृष्ण के बाल रूप स्वरूप की पूजा करने और माखन मिश्री का भोग लगाने से गर्भधारण का वरदान मिलता है और संतान संबंधित दोष दूर हो जाते हैं।

संतान सुख प्राप्त हेतु अन्य विशिष्ट उपाय
- संतान सुख प्राप्ति के लिए दंपत्ति गुरु और चंद्र दोष निवारण पूजा भी करवा सकते हैं। प्रत्येक गुरुवार पीले वस्त्र पहन कर चने दाल और गुड़ का दान करें। केले वृक्ष की पूजा करें और जल चढ़ाएं चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सफेद वस्तुओं का दान करें और चंद्रमा को अर्घ्य दे।
- इसके अलावा दंपति शिव-पार्वती पूजा कर संतान सुख का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और माता पार्वती को सफेद पुष्प अर्पित करें और उनसे गणेश कार्तिकेय जैसे पुत्र को देने की प्रार्थना करें।
- शास्त्रों में भागवत कथा सुनने और श्री कृष्णा बाल लीला का श्रवण करने के भी विधान बताए जाते हैं। पुराणों में कहा जाता है की जहां श्री कृष्ण की बाल लीला सुनी जाती है वहां संतान सुख जरूर प्राप्त होता है ऐसे में बालकृष्ण के नाम पर कीर्तन करें और लड्डू गोपाल का पूजन करें।
कुल मिलाकर संतान सुख की प्राप्ति केवल शारीरिक किया चिकित्सा प्रक्रिया नहीं है बल्कि आध्यात्मिक यात्रा है ऐसे में जब व्यक्ति भक्ति संयम और श्रद्धा से भगवान से प्रार्थना करता है तो निश्चित ही ब्रह्मांड उसके पक्ष में कार्य करने लगता है।
सम्बंधित लेख:
FAQ- Santan Prapti ke Achuk Upay
संतान न होने पर क्या उपाय करना चाहिए?
संतान न होने पर दंपति शिव-पार्वती पूजा कर संतान सुख का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और माता पार्वती को सफेद पुष्प अर्पित करें और उनसे गणेश कार्तिकेय जैसे पुत्र को देने की प्रार्थना करें।
संतान प्राप्ति के लिए कौन से उपाय करने चाहिए?
संतान सुख प्राप्ति के लिए दंपत्ति गुरु और चंद्र दोष निवारण पूजा भी करवा सकते हैं। प्रत्येक गुरुवार पीले वस्त्र पहन कर चने दाल और गुड़ का दान करें। केले वृक्ष की पूजा करें और जल चढ़ाएं।
संतान प्राप्ति का शक्तिशाली मंत्र क्या है?
संतान प्राप्ति का शक्तिशाली मंत्र संतान गोपाल मंत्र है जो इस प्रकार है,“ॐ देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते.देहिमे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणंगत:” इस मंत्र का जाप 108 बार करें।
संतान प्राप्ति के लिए तुमरुका जी के क्या उपाय हैं?
संतान प्राप्ति के लिए तुम रुक जी का एक विशेष उपाय किया जाता है जिसके अंतर्गत तुम रुक जी का नाम लेकर सफेद आंकड़े की जड़ को बांधा जाता है
1 thought on “संतान प्राप्ति के अचूक उपाय, यंत्र और पूजा का दिव्य रहस्य”