Scripting Technique for Manifestation in Hindi: एक पावरफुल मेनिफेस्टेशन टेक्निक

Scripting Technique for Manifestation in Hindi: दोस्तों आज के आर्टिकल में एक बहुत ही लोकप्रिय मगर आसान मेनिफेस्टेशन तकनीक के बारे में बात करने वाली हूं। इसे स्क्रिप्टिंग तकनीक कहा जाता है जो कि मेनिफेस्टेशन की ट्राइड एंड ट्रस्टेड तकनीक मानी जाती है। ये most powerful techniques of manifestation में से एक है और बहुत ही प्रभावशाली है। 

Scripting Technique For Manifestation In Hindi
Scripting Technique For Manifestation In Hindi

Table of Contents

आज के आर्टिकल Scripting Technique for Manifestation in Hindi में हम इसी पावरफुल तकनीक के बारे में बात करते हुए जानेंगे कि किस तरह से इस तकनीक का इस्तेमाल करना है ताकि यह हमारे ड्रीम्स को मेनिफ़ेस्ट करने में हमारी मदद करें। साथ ही जानेंगे की तकनीक को करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें।

Scripting Technique for Manifestation in Hindi

दोस्तों स्क्रिप्टिंग तकनीक हमारे ड्रीम्स को रियलिटी में बदलने की एक सीक्रेट चाबी है जो राइटिंग पावर की मदद से हमारे सपनों को मेनिफेस्ट करने में हमारी मदद करती है। स्क्रिप्टिंग एक क्रिएटिव प्रक्रिया है जिसमें हमें अपने ड्रीम्स को इस तरह से लिखना होता है जैसे वह पहले ही हकीकत बन चुके हैं। 

स्क्रिप्टिंग तकनीक Law of Attraction के नियम पर काम करती है जो यह कहता है कि आपके विचार जैसे होंगे आपके जीवन की हकीकत भी वैसे ही होगी। अब यह आपके हाथ में है कि आप नेगेटिव सोचते हैं या पॉजिटिव। स्क्रिप्टिंग टेक्निक हमें हमारे विचारों को पॉजिटिव तरीके से लिखने और उन पर फोकस करने पर बल देती है। जब हम अपने ड्रीम्स को लेकर फोकस्ड होते हैं तब हमारी वाइब्रेशंस यूनिवर्स के साथ अलाइन होती है और यूनिवर्स हमारी ड्रीम्स को रियलिटी में बदलने में लग जाता है।

स्क्रिप्टिंग तकनीक किस तरह से काम करती है| How Does Scripting Technique works in Hindi

अपने फिल्में तो जरूर देखी होगी। फिल्म का हर एक सीन हकीकत बनने से पहले एक कहानी यानी कि स्क्रिप्ट ही होता है। जिसके अंदर छोटी से छोटी डिटेल संवाद आदि लिखे जाते हैं और उसके अनुसार ही फिल्म हकीकत बनती है। स्क्रिप्टिंग तकनीक बिल्कुल यही है।

स्क्रिप्टिंग तकनीक में हम अपने इच्छाओं के बारे में एक चीज हर छोटी सी छोटी डिटेल इस तरह से लिखते हैं जैसे हमें चाहिए और लिखते वक्त हम उन भावनाओं को जीते हैं जो उनके हकीकत बनने पर हमें महसूस होगी। ऐसा करते हुए हमारे वाइब्रेशंस हाई होती हैं और यूनिवर्स के साथ जब वह वाइब्रेशंस मैच होती है तब हमारे सपने हकीकत में बदलने लगते हैं। 

क्यों स्क्रिप्टिंग एक Powerful Manifestation Technique है?

स्क्रिप्टिंग तकनीक के एक पावरफुल मेनिफेस्टेशन तकनीक होने के दो कारण हैं जिसमें से एक है मसल्स मेमोरी। विज्ञान भी कहता है कि जब हम अपने हाथों से कुछ लिखते हैं तो वह चीज जल्दी मेनिफ़ेस्ट होती है क्योंकि लिखने में हमारे मसल्स की पावर का इस्तेमाल होता है और हमारी मसल्स की मेमोरी बहुत ही स्ट्रांग होती है। इसलिए हमारा लिखा हुआ हमारे सबकॉन्शियस माइंड में स्टोर हो जाता है। और हम जानते हैं कि किसी भी मेनिफेस्टेशन को सक्सेस होने में सबकॉन्शियस माइंड का बहुत बड़ा योगदान होता है। 

स्क्रिप्टिंग टेक्निक सक्सेस होने का दूसरा कारण है फोकस। लिखते वक्त हम पूरी तरह से फोकस्ड होते हैं हमारा ध्यान केवल उसपर होता है जो हम लिख रहे होते हैं और मेनिफेस्टेशन में फोकस एक बहुत ही जरूरी तत्व है। हम अपने ड्रीम्स पर फोकस करते हैं तभी हम ऐसी वाइब्रेशंस क्रिएट करते हैं जो उन्हें हकीकत में बदलने के लिए जरूरी है।

इस तरह से स्क्रिप्टिंग तकनीक मेनिफेस्टेशंस के लिए जरूरी हर एलिमेंट को अपने में शामिल करती है। इसीलिए यह बहुत ही पावरफुल मेनिफेस्टेशन तकनीक में से एक है।

People Also Read This: How To Make A Vision Board In Hindi: मेनिफेस्टेशन का सबसे कारगर तरीका

स्क्रिप्टिंग तकनीक कैसे करें| How to Do Scripting Technique Step by Step

स्क्रिप्टिंग तकनीक के पीछे के विज्ञान को जानने के बाद आपके मन में विचार आ रहा होगा कि इस तकनीक को किस तरह से किया जाता है। तो चलिए हम जानते हैं How To Do Scripting Technique Step by Step –

अपने लक्ष्य निर्धारित करें

स्क्रिप्टिंग का सबसे पहले चरण है लक्ष्य निर्धारण या इंटेंशन सेट करना। आपको यह स्पष्ट रूप से तय करना होता है कि आप क्या मेनिफ़ेस्ट करना चाहते हैं। इंटेंशन सेट करने के लिए कभी भी जल्दबाजी न दिखाएं। आप पूरा समय लें और अपने भीतर उतर कर यह जानने की कोशिश करें कि आप की सबसे बड़ी डिजायर क्या है? यह आपके जीवन का वह कौन सा ऐसा पहलू है जिसे आप बदलना चाहते हैं। आपकी डिजायर फाइनेंशियल, प्रोफेशनल, रिलेशनशिप या हेल्थ आदि से जुड़ी हो सकती है।

स्क्रिप्टिंग जर्नल बनाएं

अब अपनी स्क्रिप्टिंग के लिए एक जनरल चुने। इसके लिए आप एक सिंपल सी डायरी का चुनाव कर सकते हैं। याद रखें आपका जर्नल आपकी मेनिफेस्टेशन का फिजिकल रिप्रेजेंटेशन होता है, इसलिए आप ऐसे जनरल चुने जो आपकी इच्छाओं के मुताबिक हो और आपको आकर्षित करता हो। 

जैसे-जैसे आप अपनी अलग-अलग डिजायर्स के लिए स्क्रिप्टिंग करेंगे यह जर्नल आपकी सभी मेनिफेस्टेशन का एक सुंदर कलेक्शन बनता जाएगा। इस तरह इस जर्नल के अंदर अपनी सभी मेनिफेस्टेशन की यात्रा को आप संजो कर रख सकते हैं। और जब भी कभी आपके जीवन में हताशा के पल आएंगे तब यह जर्नल उन सभी स्क्रिप्ट के माध्यम से आपको मोटिवेट करेगा कि आप कितनी पावरफुल मेनिफेस्टर है।

अपनी इच्छाओं को लिखें

स्क्रिप्टिंग जर्नल को चुनने के बाद अब बारी है अपनी डिजायर्स को लिखने की। अपने चुने हुए जर्नल में अपनी इच्छाओं को इस तरह से लिखे जैसे कि वह ऑलरेडी आपको मिल चुकी है। उदाहरण के लिए, “मेरे पास एप्पल का आईपैड है।” याद रहे आपको अपनी ड्रीम के बारे में छोटी सी छोटी डिटेल भी अपने जर्नल में लिखनी हैं। ऊपर दिए गए उदाहरण के तौर पर आईपैड का कलर, आईपैड के फीचर और इसका प्राइस। इस तरह की डिटेल्स आपके डिजाइन को और भी स्पेसिफिक बनाती हैं और आपके सब कॉन्शियस माइंड को आपके रिजल्ट्स के अनुसार प्रोग्राम करती हैं।

डिजायर्स को वर्तमान में लिखना बहुत जरूरी है क्योंकि  यूनिवर्स पास्ट और प्रजेंट में फर्क करना नहीं जानता वह केवल आपकी वाइब्रेशंस को समझता है और जब आप अपनी डिजायर को प्रेजेंट में लिखते हैं तब आप एक स्ट्रांग वाइब्रेशन क्रिएट करते हैं जो यूनिवर्स को यह है संदेश देती है कि आपकी डिजायर ही आपके जीवन की हकीकत है और वह इस तरह की रियलिटी क्रिएट करने में लग जाता है।

अपने इमोशंस को अपनी डिजायर से जोड़ें

अपने डिजायर की डिटेलिंग के साथ-साथ आपको अपनी स्क्रिप्ट लिखते समय उससे जुड़े इमोशंस को भी महसूस करना है। आपको यह महसूस करना है कि जब आपकी डिजायर पूरी होगी तो आप के मन में क्या भावनाएं उत्पन्न होंगी? आप कितना खुश महसूस करेंगे?

अगर आपकी डिजायर कोई मैटेरियलिस्टिक डिजायर है जैसे कि आईपैड तो आप उसे हाथ में लेकर कैसा महसूस करेंगे? आप उसके रंग को, उसके फीचर्स को यूज़ करते हुए फ़ील करें। आप यदि कहीं घूमने जा रहे हैं तो खुद को उस जगह पर महसूस करें, अपने साथी या अपने परिवारजन को वहां पर हंसते मुस्कुराते हुए या एंजॉय करते हुए महसूस करें। 

इस तरह से आप अपने ड्रीम के लिए ऐसी वाइब्रेशंस क्रिएट करते हैं जैसे कि वह सच में पूरी हो गया है और इस तरह की वाइब्रेशन आपकी डिजायर्स के हकीकत में बदलने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है।

रेगुलर विजुलाइजेशन करें

आप लगातार 21 दिन या फिर अपनी सुविधा अनुसार इस स्क्रिप्ट को रोज अपने जर्नल में लिख सकते हैं और यदि आप रोज नहीं लिख सकें तो एक बार लिखी हुई स्क्रिप्ट को आप लगातार 21 दिनों तक पढ़ें और उसे विजुलाइज करें। 

विजुलाइज करना एक बहुत ही पावरफुल प्रक्रिया है इसमें आप वे सभी इमोशंस को महसूस करते हैं जो आपको आपकी डिजायर पूरी होने पर महसूस होंगे विजुलाइज करते समय हम ऐसा महसूस करते हैं कि जैसे हमारी इच्छा पूरी हो चुकी है हम उसे खुशी को महसूस करते हैं और एक पावरफुल वाइब्रेशंस जनरेट करते हैं।

स्क्रिप्टिंग तकनीक के फायदे| Benefit of Scripting Technique

अगर हम स्क्रिप्टिंग तकनीक के फायदा की बात करें तो इस तकनीक के हमारे जीवन में बहुत से फायदे हैं। यह हमारे भीतर के मानसिक संतुलन को बनाकर रखती है। जब हम अपनी डिजायर्स को लेकर रोज स्क्रिप्टिंग करते हैं तो हमारे भीतर एक अलग ही तरह की पॉजिटिविटी उत्पन्न होती है। हमें यह आत्मविश्वास होता है कि हमारे सपने पूरे हो सकते हैं। 

स्क्रिप्ट को विजुलाइजेशन करने पर हम उस खुशी को महसूस करते हैं जो हमारे ड्रीम्स पूरे होने पर हमें होगी। हमारा ईश्वर पर भरोसा बढ़ता है। सबसे बड़ी बात रोज स्क्रिप्टिंग करने पर हमारा फोकस मजबूत होता है क्योंकि हम फिजिकल और मेंटली अपनी डिजायर पर फोकस करके उसे लिख रहे होते हैं

निष्कर्ष| Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने Scripting Technique for Manifestation in Hindi के बारे में बात की और जाना कि स्क्रिप्टिंग तकनीक क्या है और  किस तरह से यह स्क्रिप्टिंग तकनीक हमारे डिजायर्स को पूरा करने में हेल्पफुल हो सकती है। साथ ही हमने यह भी जाना कि इस तकनीक का इस्तेमाल किस तरह से करना है और इसका उपयोग करते हुए हमें किन बातों को दिमाग में रखना चाहिए। 

आपकी भी कोई डिजायर है जिसे आप जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं तो आप स्क्रिप्टिंग तकनीक का सहारा लेकर इसे पूरा कर सकते हैं और इस तकनीक के बारे में आपके जो भी अनुभव हैं वह हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इस तरह की बेहतरीन मेनिफेस्टेशन तकनीक के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें।

Scripting Technique for Manifestation in Hindi: यहाँ देखें वीडियो

FAQ- Scripting Technique for Manifestation in Hindi 

क्या स्क्रिप्टिंग वाकई काम करती है?

हां स्क्रिप्टिंग बहुत ही पावरफुल है और सच में काम करती है।

स्क्रिप्टिंग तकनीक का सबसे बड़ा फायदा क्या है?

स्क्रिप्टिंग तकनीक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हमारे सबकॉन्शियस माइंड को हमारे डिजायर के मुताबिक प्रोग्राम करती है।

स्क्रिप्टिंग तकनीक में किस तरह से काम किया जाता है?

स्क्रिप्टिंग तकनीक में अपनी डिजायर को एक स्क्रिप्ट की तरह लिखना होता है।

स्क्रिप्टिंग तकनीक को कितने दिन करना चाहिए

स्क्रिप्टिंग टेक्निक को 21 दिन, 7 दिन या फिर अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं। 

स्क्रिप्टिंग तकनीक इतनी पावरफुल क्यों है?

स्किपिंग तकनीक हमारी मसल मेमोरी और फोकस के ऊपर काम करती है इसलिए यह बहुत पावरफुल है।

 

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

Leave a Comment