
Settle Abroad Vision Board: नमस्ते दोस्तों हम फिर से हाजिर हैं अपनी विजन बोर्ड सीरीज का अगला आर्टिकल लेकर। क्या आपका भी सपना है विदेश जाने का? क्या आप भी रोज रात को सोचते हो कि कब आएगा मेरा Canada PR… कब मिलेगा H1B… कब होगा Australia 189 वीज़ा…? और आपका पासपोर्ट अभी ब्लेंक पड़ा है तो आज का यह आर्टिकल के लिए गेम चेंजर हो सकता है।
आज हम जानेंगे कि Settle Abroad Vision Board 2025–2026 किस तरह से बनाएं। विजन बोर्ड की मदद से कई लोगों ने अपना PR/वर्क वीज़ा अप्रूवल मेनिफेस्ट किया है। चलिए हम भी शुरू करते हैं।
विज़न बोर्ड से विदेश सेटलमेंट कैसे मेनिफेस्ट होता है?(Settle Abroad Vision Board)
लॉ ऑफ अट्रैक्शन और न्यूरोसाइंस दोनों कहते हैं कि जब आप रोज़ उस देश में रहने की फीलिंग जीते हो जहां आप बसना चाहते हो, तो आपका दिमाग वैसी ही opportunities नोटिस करने लगता है। 2024 की एक स्टडी Journal of Behavioral Decision Making में पाया गया है कि जिन लोगों ने 120 दिनों तक डेली विज़ुअलाइज़ेशन किया, उनके बड़े International Goal अचीव होने की संभावना 73% तक बढ़ गई। आईए अब जानते हैं Foreign Settlement Vision Board 2025–2026 Step by Step वकैसे बनाएं।
और पढ़ें: 90 दिन में मिलेगा सोलमेट! ये Love Marriage Vision Board कर रहा है चमत्कार- 2026 में शादी पक्की!
स्टेप 1: अपना Exact Country और Timeline डिसाइड करो
पेन और पेपर ले और लिखें “31 दिसंबर 2026 तक मैं Canada ( या अपनी पसंद के देश का नाम) में PNP के थ्रू PR लेकर खुशी-खुशी रह रहा/रही हूँ।” या “अक्टूबर 2025 तक मेरा USA H1B अप्रूव हो चुका है और मैं California में जॉब कर रहा हूँ।” आप जितना Specific रहेंगे उतना ही Fast Result मिलेगा।

स्टेप 2: 9 मैजिकल सेक्शन में बोर्ड बनाएँ
1. सेंटर में अपना पासपोर्ट फोटो और उस देश का फ्लैग लगाएँ जिसमें आप सेटल होना चाहते हैं
2. वीज़ा अप्रूवल लेटर (फेक लेटर बनाकर उसमें बड़े-बड़े अक्षर में लिखें “VISA APPROVED”)
3. उस देश की मशहूर जगहें – Toronto skyline, Sydney Opera House, New York Statue of Liberty की फोटो लगाएँ।
4. ड्रीम जॉब ऑफर लेटर बनाकर लगाएँ(कंपनी लोगो, सैलरी – CAD 1,20,000/year)
5. अपना ड्रीम घर/अपार्टमेंट की फोटो लगाएँ।
6. उस देश में घूमते हुए अपनी फोटो (Photoshop से Edit की हुई) लगाएँ।
7. बैंक स्टेटमेंट (उदाहरण:;CAD/AUD 20 लाख लगाएँ)
8. हैप्पी सेटलमेंट दर्शाते हुए फैमिली/दोस्तों के साथ फोटो लगाएँ।
9. अफर्मेशन लगाएँ।
टॉप 11 पावरफुल अफर्मेशन्स (इन्हें गोल्ड पेन से लिखो)
- मेरा Canada PR 2026 से पहले अप्रूव हो चुका है।
- मुझे हर दिन नई जॉब ऑफर्स मिल रही हैं विदेश से।
- मेरा IELTS 8.5 band आ चुका है, Thank you Universe!
- मेरा वीज़ा इंटरव्यू 100% सक्सेसफुल रहा।
- मैं अभी Sydney की सड़कों पर खुशी से घूम रहा हूँ।
- मेरा बैंक अकाउंट विदेशी करंसी से भर चुका है।
- मेरे सारे डॉक्यूमेंट परफेक्ट हैं, कोई रिजेक्शन नहीं।
- मेरे सपनों का देश मुझे बुला रहा है।
- मैं विदेश में सेटल होकर बहुत खुश हूँ।
- मेरा सपना सच हो चुका है, Thank you Thank you Thank you!
- Money, Job, Visa, मेरी तरफ सब easily flow कर रहा है।

स्टेप 3: 120-दिन का Nuclear Ritual
सुबह 5 मिनट तल बोर्ड देखो और आँख बंद करके फील करो कि आप वहाँ पहुँच चुके हो। आप चाहे तो 369 Manifestation Method का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं आप सुबह 3 बार, दोपहर में 6 बार और रात में 9 बार अपने एफर्मेशंस लिख सकते हैं। पूर्णिमा के दिन अपना विजा अप्रूवल लेटर विज़न बोर्ड पर चिपकाएँ और कहें “It is done!”
अगर आप Student हो तो आप ये कर सकते हैं
- University acceptance letter फोटोशॉप से बनाएँ।
- Scholarship award letter बनाएँ।
- Campus photos, hostel room की फ़ोटो चिपकाएँ।
- Graduation ceremony में खुद को gown पहने देखें।
विजन बोर्ड बनाने में लोग जो गलतियां करते हैं वह यह है कि कई लोग विजन बोर्ड बनाकर कहीं रखकर भूल जाते हैं कुछ लोग बार-बार डाउट करते हैं कि यह सफल होगा भी कि नहीं और सबसे बड़ी गलती अपने विजन बोर्ड को सक्सेसफुल बनाने के लिए कोई एक्शन ना लेना। याद रखें आप जो भी मेनिफेस्टो करना चाहते हैं उसके लिए आपको जरूरी कदम उठाने होंगे।
तो आप भी आज ही अपना Settle Abroad Vision Board 2025–2026 बनाएं और कमेंट बॉक्स में हमें बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा। अगला आर्टिकल 10वीं/12वीं के बाद अपने ड्रीम कॉलेज में एडमिशन के लिए विजन बोर्ड बनाने पर आधारित होगा। ऐसे ही जरूरी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
ये भी पढ़ें: