
Shadi Ke Upay: जब दो प्रेमी एक बंधन में बंधने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाते हैं और विवाह करना चाहते हैं तब उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी परिवार की सहमति नहीं बन पाती। कभी कुंडली नहीं मिल पाती। कभी दूसरे की नज़र लग जाती है या कोई टोटका कर देता है जिससे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं।
ऐसी समस्याओं से बचने के लिए आज हम आपको कुछ उपाय (Shadi Ke Upay) बताएंगे जिन्हें अपना कर आप अपने प्रेम को विवाह में बदल सकते हैं (Apne Pyar Se Shadi Kaise Kare) वह भी बिना किसी बाधा के।
शादी के टोटके| Shadi Ke Upay
आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान उपाय जो आपको अपने प्रेमी या प्रेमिका से शादी करने में मदद कर सकते हैं। आइये जाने क्या है वे शादी के टोटके-
परिवार की सहमति के लिए उपाय
प्रेम विवाह में परिवार की सहमति सबसे बड़ी बाधा बनकर आती है ऐसे में प्रेमी जोड़ों को चाहिए कि वे लक्ष्मी नारायण मंत्र “ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः” का जाप हमारी बताई विधि से करें।
मंत्र जाप करने की विधि- शुक्ल पक्ष के गुरुवार को स्नान व ध्यान के बाद पीले वस्त्र धारण करें। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र के समक्ष स्फटिक माला से इस मंत्र की तीन माला जाप करें। यह उपाय (Shadi Ke Upay)11 गुरुवार तक करने से दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति पनपने लगती है और दोनों परिवार विवाह के लिए मान जाते हैं।
और पढ़ें: How to attract your crush: क्रश को करें अट्रेक्ट, अपनाएं लाल किताब के आसान उपाय
ज्योतिषीय दोषों को दूर करने के उपाय
कई बार ऐसा होता है की कुंडली में योग न मिलने के कारण कई सारे ज्योतिष विवाह में समस्या उत्पन्न करते हैं। इस प्रकार के दोषों से बचने के लिए कृष्ण मंत्र का जाप हमारी बताई विधि से करें।
मंत्र जाप करने की विधि- प्रेम विवाह की ज्योतिषीय बाधा दूर करने के लिए हर शुक्रवार को राधा-कृष्ण मंदिर में जाएं। वहां बांसुरी और मिश्री का भोग लगाएं। उसके बाद कृष्ण मंत्र “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः” का 108 बार जाप करें। यह मंत्र प्रेमी जोड़ों के बीच प्रेम और विश्वास को भी बढ़ाता है।

बुरी नज़र, टोने टोटके जैसी वैवाहिक अड़चनों के लिए उपाय
अक्सर देखा जाता है कि प्रेमी जोड़े जब अपने घर विवाह की बात करते हैं तो दोनों घरवालों के राजी होने पर भी नाते रिश्तेदार इस रिश्ते का विरोध करने लगते हैं या परिस्थितियां बिगड़ने लगती हैं जिसके चलते विवाह में बाधा आती है। ये अक्सर नज़र लगने या टोटके के कारण होता है। इसलिए जब भी विवाह की बात करने जाएं तो हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का जाप जरूर करें।
दोनों लोग नज़र से बचने के लिए नींबू और मिर्च से नियमित नजर उतारें साथ ही काले तिल या नमक का दान भी करें। परिस्थितियां कठिन भी लगें तब भी संयम बनाकर रखें,अपने गुस्से पर काबू रखें । जब भी गुस्सा आए तो गायत्री मंत्र का जाप करें। जितनी समझ बूझ आप दिखाएंगे उतनी आसानी से आप इससे निपट लेंगे।
आपसी प्रेम संबंध विवाह दोषों से न होने दें प्रभावित
अक्सर देखा गया है जब प्रेमी जोड़े अपने घर परिवार के विवाह की बात शुरू करते हैं तो उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उस पर ज्योतिषीय व कुंडलियों के दोषों का निपटारा करते करते दोनों लोग इतना परेशान हो जाते हैं कि उनके प्रेम संबंध पर असर पड़ने लगता है।
ऐसी नौबत न आए इसलिए आपस में विश्वास होना बहुत जरूरी है।इसके लिए दुर्गा मां की पूजा शुक्रवार के दिन विधिवत करनी चाहिए। पवित्र मन से दुर्गा माँ की पूजा करें और एक दूसरे के प्रति पूरी तरह समर्पित रहें । माँ सब संभाल लेंगी।

आकर्षण कैसे बनाकर रखें
बहुत से लोगों में ये भय होता है कि विवाह के बाद उनके प्रेम का आकर्षण कहीं खो न जाए तो ऐसे में आप कामदेव मंत्र “ॐ कामदेवाय विद्महे रति प्रियायै धीमहि तन्नो अनंग प्रचोदयात्” का जाप शुक्रवार को स्फटिक माला से करने पर ये समस्या दूर हो जाएगी। कामदेव का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा और प्रेम विवाह के बाद भी प्रगाढ़ होता रहेगा।
ऊपर दिए गए उपायों (Shadi Ke Upay) को ध्यान में रखें उसके साथ ही दोनों परिवारों के बीच सकारात्मक बातों व मेल मिलाप का आदान प्रदान करवाते रहें। ईश्वर आपकी मदद जरूर करेगा।
FAQ- Shadi Ke Upay
मनपसंद शादी करने के क्या उपाय है?
मनपसंद शादी करने के लिए भगवान शिव और माता पर्वती की संयुक्त रूप से पूजा करनी चाहिए।
शादी के लिए परिवार की सहमति पाने के क्या उपाय हैं?
शादी के लिए परिवार की सहमति पाने के लिए लक्ष्मी नारायण मंत्र “ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः”का जाप करना चाहिए।
1 thought on “Shadi Ke Upay: अपने प्यार से शादी करने के दमदार उपाय व मंत्र”