369 Method For Love के जादू से करें प्यार आकर्षित

369 Method For Love
369 Method For Love

369 Method For Love: आज के समय में हम अपने जीवन में प्यार खुशी और पैसा को आकर्षित करने के लिए कई तरह की मेनिफेस्टेशन तकनीक का प्रयोग करते हैं। ऐसी ही एक शक्तिशाली तकनीक है 369 मेनिफेस्टेशन तकनीक (369 Technique). 

यह तकनीक निकोला टेस्ला और लॉ आफ अट्रैक्शन (Law of Attraction) के सिद्धांतों के साथ मिलकर कार्य करती है वैसे तो इस तकनीक से आप अपने जीवन में किसी भी चीज को आकर्षित कर सकते हैं  लेकिन आज इस आर्टिकल में हम खासतौर पर प्यार को हासिल करने के लिए 369 मेनिफेस्टेशन तकनीक (369 Method For Love) के इस्तेमाल के बारे में बात करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से अपने प्यार को अट्रैक्ट करने के लिए 369 मेथड को इस्तेमाल करें।

369 Manifestation Method क्या है?

369 टेक्निक एक ऐसी मेनिफेस्टेशन तकनीक है जो 369 की पावर का इस्तेमाल करती है। मशहूर वैज्ञानिक निकोल टेस्ला ने इन तीन संख्याओं को यूनिवर्स के रहस्य खोलने वाली चाबी बताया था। इस तकनीक में आपको अपनी इच्छाओं (Intention) को एक निश्चित पैटर्न में लिखना होता है सुबह  3 बार दोपहर में 6 बार और रात में 9 बार।

जब आप इस तरीके से अपनी इच्छाओं को लिखते हैं तो लिखने की प्रक्रिया आपके सब कॉन्शियस माइंड को उस इच्छा को हकीकत में बदलने के लिए प्रोग्राम करती है। प्यार आकर्षित करने के लिए यह तकनीक बहुत ही कारगर साबित हो सकती है।

प्यार आकर्षित करने में 369 तकनीक कैसे मददगार है?

लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन (Law of Attraction) कहता है हम जो सोचते हैं और जिस भावना के साथ सोचते हैं वही हमारे जीवन में आकर्षित होता है। इसी सिद्धांत को 369 टेक्निक इन तीन संख्याओं की शक्ति और रिपीटेशन के साथ जोड़ती है। 

जब हम अपने प्यार से जुड़े इंटेंशन को 369 के पैटर्न में बार-बार लिखते हैं तो हमारे दिमाग को उसे भावना के साथ एलाइन करते हैं जिसके कारण यूनिवर्स तक हमारे इंटेंशन स्पष्ट रूप से पहुँचते हैं। चलिए जानें 369 Method For Love Step By Step- 

एक क्लियर इंटेंशन तय करें– प्यार आकर्षित करने के लिए 369 मेथड (369 Method For Love) का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपना एक इंटेंशन तय करें। याद रहे आपका इंटेंशन स्पष्ट होना चाहिए।

पॉजिटिव एफर्मेशन बनाएँ– अब अपने इंटेंशन के लिए एक एफर्मेशन बनाएं। आपकी एफर्मेशन ऐसी होनी चाहिए जैसे कि वह पहले ही पूरी हो चुकी है जैसे, “मैं (प्रेमी/प्रेमिका का नाम) के साथ प्यार में हूँ और हमारा रिश्ता खुशी और विश्वास से भरा है।”

इस एफर्मेशन को 369 के पैटर्न में लिखें– अब आपने जो एफर्मेशन बनाई है उसे सुबह 3 बार लिखे। इससे आपका दिन की पॉजिटिव एनर्जी के साथ शुरुआत होगी फिर इस एफर्मेशन को दोपहर में छह बार लिखेंगे इससे आपका इंटेंशन और मजबूत होगा उसके बाद रात में इस एफर्मेशन को 9 बार लिखें। इस तरह आपका सबकॉन्शियस माइंड प्रोग्राम होगा। यह तरीका 21-45 दिनों तक लगातार इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

369 Method For Love
369 Method For Love

और पढ़ें: 369 Manifestation Method: सबसे दमदार Manifestation तकनीक

लिखते समय विजुलाइजेशन करें– जब भी आप अपने एफर्मेशन को लिख रहे हैं तो उसे पूरी तरह से महसूस करते हुए लिखें। आप यह कल्पना करें कि आप अपने प्यार को जी रहे हैं इस तरह आप एक भावनात्मक जुड़ाव पैदा करते हैं जो आपकी मेनिफेस्टेशन प्रक्रिया को और भी पावरफुल बनता है

जरूरी एक्शन लें– मेनिफेस्टेशन प्रक्रिया की सफलता काफी हद तक आपके द्वारा लिए गए एक्शन पर निर्भर करती है आप केवल कल्पना करके किसी भी चीज को अट्रैक्ट नहीं कर सकते उसके लिए आपको जरूरी एक्शन लेने ही होंगे। 369 मेथड के द्वारा प्यार (369 Method For Love) को आकर्षित करने के लिए आपको कुछ जरूरी एक्शन जैसे नए लोगों से मिलना अपने पर्सनालिटी को बेहतर बनाना और प्यार को स्वीकार करने के लिए अपने दिल को खुला रखना आदि जरूरी एक्शन भी आपको लेने पड़ेंगे।

369 Method के लिए टिप्स

  • एफर्मेशन लिखने के लिए आलिया गुलाबी रंग का पेन चुने क्योंकि यह रंग प्यार और रोमांस के रंग हैं।
  • नेगेटिव विचारों से दूर रहें। अगर आपके मन में या ख्याल आता है कि आपको प्यार मिलना असंभव है तो यह सोच आपकी मेनिफेस्टेशन प्रक्रिया को कमजोर बनाएगी।
  • आपके जीवन में प्यार जिस रूप में भी मौजूद हो चाहे वह दोस्त हो परिवार हो या फिर सेल्फ लव आप इस प्यार के लिए यूनिवर्स को आभार व्यक्त करें यह आपकी वाइब्रेशंस को और मजबूत करता है।
  • किसी स्पेसिफिक पर्सन को मेनिफेस्ट करने की कोशिश ना करें। क्योंकि यह उनकी स्वतंत्र इच्छा के उल्लंघन हो सकता है हो सकता है वह आपके साथ रहना ना चाहते हो। इसकी बजाय आप प्यार की फीलिंग और रिश्ते की बेहतरी पर ध्यान दें।

FAQ- 369 Method For Love

क्या 369 मेनिफेस्टेशन तकनीक से प्यार हासिल किया जा सकता है?

हाँ 369 Technique से प्यार हासिल किया जा सकता है।

प्यार पाने के लिए 369 Technique का उपयोग कितने दिनों तक करना चाहिए?

प्यार पाने के लिए 369 technique का उपयोग 21-45 दिन तक करना चाहिए।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

1 thought on “369 Method For Love के जादू से करें प्यार आकर्षित”

Leave a Comment