
What to Do During Mercury Retrograde: जैसे ही मर्करी रेट्रोगेट शुरू होता है तो लोग डर जाते हैं। आमतौर पर लोगों में इस बात का इतना भ्रम होता है कि लोगों को लगता है कि इस पीरियड में गलतफहमियां बढ़ेंगी, कम्युनिकेशन बिगड़ेगा, ट्रेवल डिले होंगे, हमारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो जाएंगे, रिश्ते बिगड़ जाएंगे, तरक्की नहीं मिलेगी इत्यादि। परंतु वास्तविकता यह है कि मरकरी का रेट्रोगेशन में जाना कोई सजा नहीं है बल्कि यह सुधार और रिसेट का समय है।
जी हां मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ सब कुछ अच्छा हो और जीवन रिसेट हो जाए तो इस दौरान मर्करी माउंट पर विशेष चिह्न या विशेष अंक लिखना फायदेमंद कहा जाता है। जी हां मर्करी पॉइंट हमारे हाथ का वह हिस्सा होता है जो तर्जनी उंगली के नीचे का उभरा भाग होता है।
इस हिस्से में यदि विशेष मंत्र, चिह्न या अंक लिखा गया तो न केवल आपका कम्युनिकेशन स्ट्रांग होता है बल्कि डिसीजन मेकिंग पावरफुल होती है, आप शिक्षा में सफलता हासिल करते हैं, आपका नर्वस सिस्टम स्थिर होता है और रेट्रोगेशन में भी आप बुध ग्रह की पूरी कृपा प्राप्त कर सकते हैं। मतलब मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान भी आपको लाभ ही लाभ देता है।
और पढ़ें: मानव के कौन से चक्र को प्रभावित करता है शुक्र ग्रह
मर्करी माउंट पर विशेष अक्षर लिखना क्यों काम करते हैं
मर्करी माउंटेन आपके हाथ का वह स्थान होता है जहां कम्युनिकेशन एनर्जी, बुद्धिमत्ता, व्यापार कौशल, शार्प मेमोरी, एक्सप्रेशन नेटवर्किंग इत्यादि पावर मौजूद होते हैं। जब मर्करी रेट्रोगेशन में जाता है तो हथेली के इस हिस्से में फ्रीक्वेंसी दब जाती है। परंतु जब इस माउंट पर विशेष संकेत नंबर या अक्षर लिखे गए तो यह ऊर्जा को रिसेट कर देते हैं, जिससे एनर्जी स्टेबलाइज हो जाती है, उल्टा मरकरी की एनर्जी एक्टिवेट हो जाती है और आपको मिलता है इसका पूरा लाभ।
मर्करी माउंट पर क्या लिखे(What to Do During Mercury Retrograde)
मरकरी का बीज मंत्र: मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान मर्करी माउंट पर मरकरी का बीज मंत्र BUM ‘बं’ लिख सकते हैं। इसे मर्करी माउंट पर लिखने से मर्करी फ्रीक्वेंसी एक्टिवेट हो जाती है जिससे आपका कम्युनिकेशन बेहतर हो जाता है और मानसिक क्लेरिटी भी मिलती है। ऐसा करने से रेट्रोगेशन के दौरान भी मरकरी की एनर्जी एक्टिवेट रहती है और आपको इसके लाभ मिलते हैं। मर्करी माउंट पर यह अक्षर आप हरे रंग की पेन से लिख सकते हैं। आप चाहें तो बुधवार से शुरू करें। यह उपाय आप रोजाना भी फॉलो कर सकते हैं।
मर्करी माउंट पर 5 लिखना: मर्करी माउंट पर पांच लिखना भी काफी फायदेमंद कहा जाता है। पांच मरकरी का शुभ अंक है, ऐसे में मरकरी माउंट पर यदि पांच लिखा जाए तो यह शब्दों को सीधी दिशा देता है। 5 लिखने से व्यक्ति की सोच सकारात्मक हो जाती है ओवरथिंकिंग कम होने लगती है। मानसिक स्थिरता आती है और फोकस बढ़ जाता है। इसीलिए मर्करी माउंट पर हरे रंग की पेन से पांच लिखना काफी लाभकारी कहा जाता है।

Mercury Mount पर बीज मंत्र या पांच अक्षर कैसे लिखें
मर्करी माउंट पर बीज अक्षर या 5 लिखने के लिए सबसे पहले अपने हाथों को साफ करें। इसके बाद दोनों हाथों को रगड़कर गर्म करें। ऐसा करने से एनर्जी एक्टिवेट हो जाएगी। इसके बाद इंडेक्स फिंगर के नीचे की ऊपरी जगह पर मरकरी का बीज अक्षर अथवा शुभ अंक 5 लिखे। इसको लिखने के बाद 5 सेकंड हथेली को दबाए ताकि आपका सिंबल माउंट में अब्जॉर्ब हो जाए। ऐसा करने के बाद मन ही मन मर्करी से अपनी उर्जा एक्टिवेट करने के लिए कहें और ऐसा महसूस करें कि अब रेट्रोगेशन का कोई भी नकारात्मक प्रभाव आप पर नहीं पड़ेगा बल्कि आप तरक्की कर रहे हैं।
मर्करी माउंट पर 5 लिखने के फायदे
मरक्यूरी माउंट पर 5 लिखने से कम्युनिकेशन क्लियर रहता है। ज्यादा से ज्यादा बिजनेस डील मिलती है यात्राओं के दौरान समस्या नहीं आती और ट्रिप खराब नहीं होता। नर्वस सिस्टम स्थिर रहता है। पढ़ाई के दौरान कंफ्यूजन नहीं रहता। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब नहीं होते बल्कि सही स्थिति में रहते हैं।

कुल मिलाकर मर्करी रेट्रोगेशन डरने का समय नहीं होता बल्कि यह नई ग्रोथ पाने का समय होता है। ऐसे में इस दौरान मर्करी माउंट पर बीज मंत्र या मरकरी का शुभ अंक 5 लिखने से आप मर्करी का समर्थन प्राप्त कर सकते हैं जो आपके लिए तरक्की लेकर आता है। मर्करी माउंट पर पांच लिखते समय ध्यान रखना चाहिए कि यदि आप कम्युनिकेशन बिजनेस और स्पीच इंप्रूव करना चाहते हैं तो दाहिने हाथ पर पांच लिखें और मानसिक स्थिरता और और मानसिक क्लेरिटी प्राप्त करना चाहते हैं तो बाएं हाथ पर पांच लिखें।
FAQ- What to Do During Mercury Retrograde
मर्करी रेट्रोगेट पर बुध को खुश करने के लिए क्या करें?
मर्करी रेट्रोगेशन के दौरान मर्करी माउंट पर मरकरी का बीज मंत्र BUM ‘बं’ लिख सकते हैं। इसे मर्करी माउंट पर लिखने से मर्करी फ्रीक्वेंसी एक्टिवेट हो जाती है जिससे आपका कम्युनिकेशन बेहतर हो जाता है और मानसिक क्लेरिटी भी मिलती है।
मर्करी माउंट पर 5 लिखने से क्या होता है?
मरक्यूरी माउंट पर 5 लिखने से कम्युनिकेशन क्लियर रहता है। ज्यादा से ज्यादा बिजनेस डील मिलती है यात्राओं के दौरान समस्या नहीं आती और ट्रिप खराब नहीं होता। नर्वस सिस्टम स्थिर रहता है।
1 thought on “मर्करी हो रहा है रेट्रोगेट तो कैसे उठाएं इस पीरियड का सबसे ज्यादा लाभ”