ये 3 Crystal आपकी हर Manifestation पूरी करेंगे, Universe कहेगा तथास्तु!

Crystal for Manifestation in Hindi
Crystal for Manifestation in Hindi

Crystal for Manifestation: क्रिस्टल मेनिफेस्टेशन एक ऐसी प्रक्रिया होती है जहां आप अपनी भावनाओं और अपने विचारों को चार्ज कर लेते हैं। इन इच्छाओं और भावनाओं को चार्ज करने के लिए आप ब्रह्मांड की ऊर्जा का उपयोग करते हैं और इस ब्रह्मांड की ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए मेनिफेस्टेशन किया जाता है। मेनिफेस्टेशन विशेष ऊर्जा को आकर्षित करने की प्रक्रिया है।

जब आप इस ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं तब आप जो कुछ चाहते हैं प्रकृति आपको वह प्रदान करने लगती है। जी हां मेनिफेस्टेशन कोई रॉकेट साइंस नहीं है यह एक साधारण सी प्रक्रिया है इस प्रक्रिया में जब आपकी फ्रीक्वेंसी यूनिवर्स की फ्रीक्वेंसी के साथ मिलने लगती है तब वह कुछ घटित होने लगता है जो आप सोच रहे हैं।

प्रकृति किसी के साथ भी अन्याय नहीं करती। प्रकृति ने सभी लोगों को एक विशेष शक्ति के साथ धरती पर भेजा है। इस शक्ति को जागृत करना मनुष्य के हाथ में है मनुष्य चाहे तो अपनी इस शक्ति को जागृत कर अच्छा करियर, मनी, प्यार, हेल्थ, सक्सेस इत्यादि हासिल कर सकता है और यह हासिल करने के लिए मेनिफेस्टेशन से बेहतर तरीका और कोई नहीं होता। मेनिफेस्टेशन वह प्रक्रिया होती है जब आप अपनी वाइब्रेशन को इतना ऊंचा उठा लेते हैं कि आप को यूनिवर्स हर चीज मांगने पर तथास्तु कहने लगती है।

और पढ़ें: Crystal Water Bottle Benefits: इस चार्ज किये पानी से बदल जायेगी किस्मत! जानिए क्रिस्टल वाटर बॉटल का असली जादू

जी हां और इस मेनिफेस्टेशन को और पावरफुल और बेहतर बनाने में क्रिस्टल काफी सहायक होता है। क्रिस्टल की अपनी एक वाइब्रेशन होती है और जब आप मेनिफेस्टेशन को स्ट्रांग करने वाले क्रिस्टल का इस्तेमाल कर मेनिफेस्ट करते हैं तब आपकी ध्यान क्रिया और तीव्र गति से होने लगती है और आपकी इच्छाएं जल्दी पूरी होने लगती है।

Manifestation with Crystal
Manifestation with Crystal

आईए जानते हैं मेनिफेस्टेशन के लिए सबसे बेहतर क्रिस्टल कौन से होते हैं(Crystal for Manifestation)

क्लियर क्वार्ट्ज़: क्लियर क्वार्ट्ज़ को मास्टर मेनिफेस्टर भी कहा जाता है। यदि आप इसे हाथ में पकड़ कर मेनिफेस्टेशन करते हैं तो यह आपकी वाइब्रेशन को बढ़ाता है। यह आपकी इच्छाओं को एमप्लीफायर करने का काम करता है जिससे फोकस और क्लेरिटी बढ़ती है, आपका विजन मजबूत होता है और इससे यूनिवर्स की ऊर्जा आपको वरदान देती है ताकि आप जो कुछ भी मांगें वह आपको मिलने लगे।

सिट्रिन: जब कभी आपको प्यार सफलता या समृद्धि आकर्षित करनी हो तब सिट्रीन आपके लिए फायदेमंद होता है। सिट्रिन धन आकर्षक क्रिस्टल होता है। यदि आप अपने प्रमोशन के लिए या पॉजिटिव माइंडसेट पाने के लिए मेनिफेस्टेशन करना चाहते हैं तो सिट्रीन का उपयोग अवश्य करें या आपकी मेनिफेस्टेशन को 100 गुना तक बढ़ा देता है।

रोज क्वार्ट्ज़: रोज क्वार्ट्ज़ प्यार और रिलेशनशिप में मदद करता है। यदि आप कुछ ऐसा मेनिफेस्ट करना चाहते हैं जो आपके प्यार से जुड़ा है या आप अपने एक्स को पुनः अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं या आप सोलमेट पाने के लिए मेनिफेस्ट कर रहे हैं तो रोज क्वार्ट्ज़ आपकी मदद कर सकता है। मेनिफेस्टेशन करते समय यदि रोज क्वार्ट्ज़ का पेंडेंट पहनकर मेनिफेस्ट किया गया या हाथ में रखकर मेनिफेस्टेशन की प्रक्रिया पूरी की गई तो यह आपको इमोशनली हील तो करता ही है साथ ही आपकी मेनिफेस्टेशन की पावर को भी बढ़ा देता है।

Crystal for Manifesting
Crystal for Manifesting

मेनिफेस्टेशन में क्रिस्टल को किस प्रकार यूज़ करें(Crystal for Manifestation

मेनिफेस्टेशन करते समय क्रिस्टल को हमेशा अपने हाथ में लेकर मेनिफेस्ट करें। इसके अलावा आप चाहें तो अपने विजन बोर्ड के पास में भी अपना क्रिस्टल रख सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहे तो क्रिस्टल वाटर बोतल में पानी भरकर मेनिफेस्टेशन के बाद इस पानी को पी सकते हैं। हमेशा कोशिश करें कि क्रिस्टल को अपने वर्क डेस्क के पास या पिलो के नीचे रखें ताकि इससे निकलने वाली एनर्जी और वाइब्रेशन आप तक पहुंचती रहे और आप काम मेनिफेस्टेशन स्पीड दुगना हो।

क्रिस्टल के साथ मेनिफेस्टेशन करने के कुछ नियम 

जब कभी आप क्रिस्टल हाथ में पकड़ कर या अपने सामने रखकर मेनिफेस्ट करते हैं तो सबसे पहले तय कीजिए कि आपकी इच्छा और लक्ष्य स्पष्ट हो। इस लक्ष्य और इच्छा में कहीं भी नकारात्मकता नहीं आनी चाहिए। हमेशा ग्रेटीट्यूड की प्रैक्टिस अवश्य करें फिर चाहे आपको वह चीज मिली है या नहीं परंतु ग्रेटीट्यूड जरूर भेजें और अपनी मेनिफेस्टेशन को रोजाना जारी रखें। कई बार यूनिवर्स को तथास्तु कहने में समय लगता है परंतु वह आपको इस काबिल जरूर बनाती है कि आप इस वस्तु के लायक बने और और उसे प्राप्त कर सकें।

कुल मिलाकर क्रिस्टल आपकी एनर्जी को आपके लक्ष्य के अनुसार बनाते हैं और मेनिफेस्टेशन की प्रक्रिया को बहुत तेज और बहुत सरल बना देते हैं। ऐसे में यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी मेनिफेस्टेशन काम करें और प्रकृति आपको आपका हर मांगा हुआ वरदान दे तो अपनी मेनिफेस्टेशन प्रक्रिया के दौरान क्रिस्टल का इस्तेमाल जरूर करें।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

Leave a Comment