Bedroom Vastu tips for love : valentines day पर पति-पत्नी में जगाएं खोया हुआ प्यार

Bedroom Vastu tips for love : अक्सर हम जिससे प्यार करते हैं उनसे हम लड़ाई भी करते हैं। यह बात कहने में तो काफी साधारण सी लगती हैं परंतु प्यार करने वालों के बीच में यदि झगड़ा काफी लंबा चलने लगे तो पूरे घर पर इसका असर दिखाई देता है। आमतौर पर कई पति पत्नी ऐसे होते हैं जिनके बीच विचारों के मतभेद तो होते ही हैं परंतु यह मतभेद यदि काफी लंबे समय तक चलने लगे तो समझ लीजिए कि इसके पीछे अब कोई बड़ा कारण है। पत्नी पति के यह मतभेद कई बार आम मतभेद नही बल्कि वास्तु दोष की वजह से होने वाले मतभेद होते हैं।

Bedroom Vastu Tips For Love
Bedroom Vastu Tips For Love

Vastu tips : इस valentines day Husband-wife में तकरार नहीं बल्कि बढ़ेगा प्यार

जी हां, यदि पति-पत्नी लंबे समय तक रोजाना लड़ झगड़ रहे हैं तो इसका मतलब कमरे (bedroom) का वास्तु दोष इसमें मुख्य भूमिका निभा रहा है। यदि आप लंबे समय से इसी प्रकार की परेशानी से दो-चार होते आ रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि घर में ऐसा कौन सा हिस्सा है जो आपसी मनमुटाव को हवा दे रहा है। आज के इस लेख में  हम आपको इसी के बारे में विस्तारित जानकारी देने वाले हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार वास्तु दोष की वजह से रिश्तों में मन मुटाव बढ़ता है और इसे आप किस प्रकार दूर कर सकते हैं।

Table of Contents

आइए जानते हैं झगड़ों और गलतफहमियों को दूर करने के vastu tips

कमरे की दिशा

यदि पति-पत्नी में रोजाना झगड़ा हो रहा है तो यह देखना जरूरी है कि उनका बेडरूम कौन सी दिशा में है ? यदि पति-पत्नी का बेडरूम दक्षिण पूर्व की दिशा में है तो इसका मतलब ऐसे रिश्ते में हमेशा झगड़ा होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में सबसे पहले पति पत्नी को इस कमरे को बदलना जरूरी है।

बेडरूम में दीवारों का रंग

 यदि पति पत्नी के बेडरूम में दीवारों पर नीला ,काला, हरा या इस प्रकार के गहरे चटख रंग की पेंट लगी है तो ऐसे पति पत्नी के बीच में हमेशा झगड़ा होना स्वभाविक हो जाता है।  हमेशा पति-पत्नी को कोशिश करनी चाहिए कि उनके बेडरूम में हल्के रंग की पेंट का इस्तेमाल हो। यहां तक की पर्दों का रंग भी हल्का ही रहे अन्यथा नकारात्मक ऊर्जा हावी हो जाती है।

बिस्तर( bed) का प्रकार 

जिस बिस्तर पर पति-पत्नी सोते हैं वह बिस्तर कभी भी मेटल (लोहे/ धातु) का नहीं होना चाहिए। हमेशा कोशिश यही होनी चाहिए कि पति-पत्नी द्वारा इस्तेमाल किया गया पलंग लकड़ी का हो ,मेटल के बने पलंग पर सोने की वजह से ग्रह दशा खराब होती है और घर में नकारात्मक स्थिति भी बन जाती है।

बेडरूम में टीवी या डिजिटल गैजेट 

पति पत्नी को हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि उनके बेडरूम में टेलीविजन या कंप्यूटर ना हो। इसके अलावा  सोते समय उनके कमरे में लैपटॉप या अन्य डिजिटल गैजेट ना हो । ऐसे में नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगती है और झगड़ों और मन मुटाव को हवा मिलने लगती है।

सजावटी सामान का प्रकार 

पति-पत्नी को हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि उनके बेडरूम में जिस प्रकार का सजावटी सामान इस्तेमाल में लाया जा रहा है वह हमेशा जोड़े में हो।  अर्थात यदि गुलदस्ता है तो वह 2 होने चाहिए ,हाथी की मूर्ति है तो वह 2 होनी चाहिए । इस प्रकार हर सजावटी सामान जोड़े में रखने से मनमुटाव की स्थिति नहीं बनती बल्कि कमरे में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

कमरे में पौधे

 पति-पत्नी अपने कमरे में पौधे लगाकर भी प्रेम बढ़ा सकते हैं । कमरों में इनडोर प्लांट्स जैसे की बांस, चमेली जैसे पौधे लगाकर भी सकारात्मक ऊर्जा को न्योता दिया जा सकता है जिससे हमेशा प्यार बढ़ता है।

रूम में आवश्यकता से अधिक सामान 

यदि पति-पत्नी के बेडरूम में जरूरत से ज्यादा ज्यादा सामान भरा है यहां तक कि यदि अलमारी में भी जरूरत से ज्यादा कपड़े रखे हैं तो ऐसे में भी नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है। पति पत्नी को हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि बेडरूम में अनावश्यक सामान ना हो। वही अलमारी में भी कुछ हिस्सा हमेशा खाली हो जिससे सकारात्मक ऊर्जा को संचार करने की भरपूर जगह मिले।

People also read this: How to get back your ex: खोया हुआ प्यार पाने के एस्ट्रोलॉजिकल उपाय

निष्कर्ष

कुल मिलाकर केवल अपने कमरे के वास्तु को ठीक करते हुए ही पति पत्नी आपसी मनमुटाव को दूर करने का भरपूर प्रयत्न कर सकते हैं। वास्तु शास्त्र ऊर्जा से जुड़ा हुआ शास्त्र है जिसमें सकारात्मक ऊर्जा के संचार को हर दुख का निवारण माना जाता है । ऐसे में बेडरूम में जितनी ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा होगी उतना ही प्यार पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा और मन मन मुटाव धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा।

Bedroom Vastu tips for love: यहाँ देखें वीडियो

FAQ- Bedroom Vastu tips for love

क्या couples के झगड़ों या मनमुटाव को समाप्त करने के लिए वास्तु कारगर सिद्ध होता है?

 जी हां, couples के बीच में misunderstanding अथवा झगड़ों को सुलझाने हेतु वास्तु काफी लाभदायक सिद्ध होता है ।

क्या live in couples  पर भी vastu का प्रभाव पड़ता है?

 जी हां, live in couples में रहने वाले प्रेमी जोड़ों के बेडरूम का वास्तु भी उनके रिलेशनशिप पर गहरा असर डालता है।

क्या प्रेमी जोड़ों के बेडरूम में भगवान की मूर्ति रखने से उनके बीच में मन मुटाव बढ़ता है?

 जी हां, प्रेमी जोड़ों के बेडरूम में भगवान की मूर्ति रखने की वजह से भी कई बार अनावश्यक मन मुटाव हो जाता है ।

Couples  के बीच प्यार बढ़ाने के लिए कौन से भगवान की फोटो बेडरूम में लगानी चाहिए (god picture for couples love)?

 कपल्स के बीच प्यार बढ़ाने के लिए हमेशा राधा-कृष्ण ,शंकर-पार्वती विष्णु-लक्ष्मी जैसे भगवान की तस्वीरें कमरे में लगानी चाहिए।

क्या कमरे में पौधे लगाने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है?

हां कमरे में इनडोर प्लांट्स लगाने से पति-पत्नी के बीच में प्रेम बढ़ता है।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

2 thoughts on “Bedroom Vastu tips for love : valentines day पर पति-पत्नी में जगाएं खोया हुआ प्यार”

Leave a Comment