Black Obsidian Crystal: 7 दिनों में Shadow Energy Cleaning कर आपका जीवन बदलने वाला Powerful Crystal

Black Obsidian Benefits in Hindi
Black Obsidian Benefits in Hindi

Black Obsidian Benefits: यदि आप ऐसे साधक हैं जो अंदर की नकारात्मकता को दूर करना चाहते हैं या वह लोग जो शैडो वर्क कर रहे हैं और शैडो एनर्जी को क्लीन करना चाहते हैं वह ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल को शैडो वर्क क्रिस्टल कहा जाता है। यह क्रिस्टल असल में ज्वालामुखी के लावे के तेजी से ठंडा होने के बाद बनता है इसलिए इस क्रिस्टल के गुण भी उसी की तरह होते हैं। ऐसे लोग जो अपने आप पर काम कर रहे हैं जो अपने गुस्से, ट्रॉमा, रुकावटों, कमजोरी को दूर करना चाहते हैं वह ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैसा कि हमने बताया ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल शैडो वर्क करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह क्रिस्टल रूट चक्र और सेक्रल चक्र पर असर डालता है। रूट चक्र ग्राउंडिंग का काम करता है और सैक्राल चक्र आपके डर, इमोशनल हीलिंग को ठीक करता है। इसीलिए ब्लैक ऑब्सिडियन इन चक्रों को एक्टिवेट कर देता है और यह धीरे-धीरे आपकी ग्रोथ को बेहतर करता है। ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल आपकी खुद की कमियों को दूर करने में आपकी मदद करता है।

और पढ़ें: Back Tourmaline Stone: नेगेटिव एनर्जी का सबसे खतरनाक दुश्मन, 7 दिनों में दिखेगा असर

ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल की विशेषताएं(Black Obsidian Benefits)

मन में दबे हुए दर्द, गुस्से, चोट को बाहर निकलता है। यह आपकी आंतरिक क्लींजिंग करता है। यह आपको टॉक्सिक लोगों से दूर रखता है। ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल को मिरर क्रिस्टल भी कहा जाता है यह आपकी खुद की औरा को मजबूत बनाता है ताकि आप किसी की नेगेटिविटी को अपने अंदर आने न दें। ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल आपको कन्फ्यूजन से दूर रखता है और डिसीजन मेकिंग पावर बढ़ता है।

यह शैडो वर्क करने का सबसे बेहतरीन क्रिस्टल है जो खुद की गलतियों को सुधारने में मदद करता है। नेगेटिव एनर्जी को यह क्रिस्टल झटपट रोक लेता है। हालांकि इस क्रिस्टल की नेगेटिविटी दूर करने के लिए आपको इस बार-बार क्लींजिंग करनी पड़ती है और इस बार-बार चार्ज भी करना पड़ता है।

Black Obsidian Stone
Black Obsidian Stone

ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल पुरुषों के लिए क्यों खास है 

ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल असल में पुरुषों के लिए काफी फायदेमंद कहा जाता है क्योंकि पुरुष अपने मन की बातें किसी से कहते नहीं। उनके अंदर कई प्रकार का ट्रॉमा भरा होता है ऐसे में पुरुष यदि ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल यूज़ करते हैं तो उनकी विल पावर बढ़ती है। वह नेगेटिव लोगों से खुद को बचाना शुरू कर देते हैं, उनकी लीडरशिप क्वालिटी बेहतर होने लगती है। जो पुरुष गुस्से और अग्रेशन पर कंट्रोल नहीं कर पाते ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल उन्हें यह सब करने से रोकता है और ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल गलत संगत से भी पुरुषों को बचाता है।

ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल किस प्रकार धारण किया जा सकता है 

ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल को भी पेंडेंट रिंग या पाम स्टोन के रूप में धारण किया जा सकता है। पुरुष चाहें तो इसे अपने जेब में भी रख सकते हैं। हालांकि ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल को समय-समय पर क्लींज करने की और चार्ज करने की जरूरत पड़ती है। यदि आप इसे मेडिटेशन के दौरान अपने हाथ में पकड़ कर मेडिटेट कर रहे हैं तो यह आपके कई चक्र को एक्टिव कर देता है और आप चाहें तो इसे अपने वर्क डेस्क घर के मुख्य दरवाजे के पास भी रख सकते हैं। हालांकि इसकी देखभाल और साफ सफाई करना बेहद जरूरी और इस समय-समय पर रिचार्ज भी करना आवश्यक है ताकि इसकी शक्तियां बरकरार रहे।

ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल को किस प्रकार चार्ज करें 

ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल को चार्ज करने के लिए सबसे पहले इसे क्लीन करना जरूरी है। आप चाहें तो इसकी धूप या धुएं से क्लींजिंग कर सकते हैं। इसे क्लीन करने के लिए आप इसे ठंडे पानी में 30 से 60 सेकंड के लिए भी रख सकते हैं ताकि इसकी भौतिक गंदगी बह जाए। इसके बाद ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल की नेगेटिव एनर्जी हटाने के लिए आप इसे ड्राई साल्ट के पास भी रख सकते हैं।

ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल को चार्ज करने के लिए आप वाइब्रेशन तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसके सामने घंटी शंख इत्यादि बजा कर नकरात्मक ऊर्जा हटाकर इसे रिफ्रेश कर सकते हैं। इसे चार्ज करने के लिए आप इस चांद या सूर्य की रोशनी भी रख सकते हैं। हालांकि तेज धूप में क्रिस्टल कमजोर हो जाते हैं। इसीलिए हमेशा हल्की धूप में कुछ ही मिनट के लिए इन्हीं चार्ज करें।

Black Obsidian Bracelet
Black Obsidian Bracelet

ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल की कीमत और क्वालिटी 

ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल के छोटे स्टोन या डंबल स्टोन 475 से 500 रुपए से शुरू होते हैं। हालांकि क्रिस्टल की क्वालिटी पूरी तरह से उनकी साइज और कटिंग के आधार पर निर्धारित की जाती है। क्रिस्टल हमेशा विशेषज्ञों से ही खरीदें और क्रिस्टल खरीदने के दौरान उनकी गुणवत्ता और सर्टिफिकेट की भी का भी ध्यान रखें।

ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल आपके भीतर से बदलने का काम करता है या आपके अंदर के डर, नेगेटिविटी को खत्म करने में आपकी मदद करता है। यदि आप मजबूत मानसिकता वाला इंसान बनना चाहते हैं तो ब्लैक ऑब्सिडियन क्रिस्टल आपकी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी में आपका साथी बन सकता है।

Bhawna Kalyani

मैं भावना कल्याणी, एक आध्यात्मिक साधक, प्रमाणित प्राणिक हीलर, क्रिस्टल थेरेपी विशेषज्ञ और मेडिटेशन साइंस में प्रशिक्षित मार्गदर्शक हूँ। आध्यात्मिकता ने हमेशा मेरे जीवन को दिशा दी है—ऊर्जा, चेतना और उपचार की इस अद्भुत यात्रा ने मुझे भीतर से समृद्ध किया है। लेखन मेरा स्वभाविक शौक है, और अब मैं अपने अनुभव, ज्ञान और साधना के सार को शब्दों के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास कर रही हूँ। इस वेबसाइट पर मैं ऊर्जा-चिकित्सा, ध्यान, क्रिस्टल हीलिंग, आध्यात्मिक अभ्यासों और जीवन-संतुलन से जुड़ी अपनी समझ को सरल भाषा में साझा करती हूँ, ताकि कोई भी साधक अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सके। मेरा उद्देश्य है—ज्ञान को सिर्फ पढ़ा न जाए, बल्कि महसूस किया जाए; आत्मा को शांति मिले और जीवन में नई रोशनी प्रवेश करे।

Share This Article:

1 thought on “Black Obsidian Crystal: 7 दिनों में Shadow Energy Cleaning कर आपका जीवन बदलने वाला Powerful Crystal”

Leave a Comment