Back Tourmaline Stone: नेगेटिव एनर्जी का सबसे खतरनाक दुश्मन, 7 दिनों में दिखेगा असर

Black Tourmaline Stone Benefits in Hindi
Black Tourmaline Stone Benefits in Hindi

Black Tourmaline Stone Benefits: क्या आप भी एक ऐसी क्रिस्टल की तलाश कर रहे हैं जो आपको दे सुरक्षा, ग्राउंडिंग, मानसिक शांति और आपकी एनर्जी को प्रोटेक्ट कर सके तो ब्लैक टूमलाइन एक ऐसा ही क्रिस्टल हैम जी हां ब्लैक टूमलाइन असल में एक सुरक्षा कवच प्रदान करता है। यह क्रिस्टल एक वाइब्रेशनल ढाल है जो यदि आपके आसपास भी रहा तो आपको बुरी नजर, ईर्ष्या, जलन, नेगेटिव थॉट्स और इनविजिबल एनर्जी अटैक से बचाता है।

कई बार यदि आपको अपने आसपास ऐसी एनर्जी फील होती है जो आपको आगे नहीं बढ़ने देती या अचानक से आपको भारीपन लगने लगता है या घर बैठे ही अचानक आपका मूड खराब हो जाता है। काम में रुकावट आ रही है, आप बेवजह चिड़चिड़े होने लगे हैं तो इसका मतलब है कि आपके आसपास कुछ ऐसी ऊर्जा है जो आपको प्रभावित कर रही है और इन अनजानी तरंगों के प्रभाव को ब्लैक टूमलाइन एक झटके में काट सकता है।

और पढ़ें: प्रमोशन अटका हुआ है? ये 4 Gemstone पहनते ही Career Growth और Business Deal बरसने लगेंगी

ब्लैक टूमलाइन कैसे काम करता है(Black Tourmaline Stone Benefits)

असल में ब्लैक टूमलाइन रूट चक्र पर काम करता है। ब्लैक टूमलाइन आपको स्थिरता और ग्राउंडिंग प्रदान करता है। यह आपके औरा को प्रोटेक्ट करता है और आपके आसपास एक इनविजिबल ढाल बनाता है ताकि बाहरी नकारात्मक तरंगें आपको प्रभावित न कर सकें। यह क्रिस्टल न केवल आपको लोगों की ऊर्जा से बचाता है बल्कि यह आपको मोबाइल वाई-फाई रेडिएशन से भी प्रोटेक्ट करता है।

Black Tourmaline Stone
Black Tourmaline Stone

ब्लैक टूमलाइन क्रिस्टल का यूज किस करना चाहिए 

ऐसे लोग जो आसानी से बुरी नजर का शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोग जिन्हें रोजाना भीड़ भटके वाली जगह पर जाना पड़ता है और जिनको जेलेसी वाली एनर्जी परेशान करती है। ऐसे लोग जो ओवरथिंकिंग से पीड़ित हैं साथ ही जिन्हें अपने घर में भारीपन महसूस होता है वह भी इस क्रिस्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे लोग जो इमोशनल लोड उठाने वाले हैं वह भी इस क्रिस्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ब्लैक टूमलाइन क्रिस्टल को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं 

ब्लैक टूमलाइन क्रिस्टल को आप पेंडेंट रिंग में पहन सकते हैं या अपने जेब में रख सकते हैं ताकि आपकी औरा प्रोटेक्टेड रहे। आप चाहें तो इस क्रिस्टल को मेडिटेशन के दौरान अपने हाथ में पकड़ कर मेडिटेट कर सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि यह क्रिस्टल आपके घर या ऑफिस को सकारात्मक बनाए तो आप इसे अपने वर्क डेस्क या बिस्तर के पास भी रख सकते हैं।

ब्लैक टूमलाइन क्रिस्टल को कैसे चार्ज करें 

जैसे-जैसे क्रिस्टल का इस्तेमाल करते हैं वैसे-वैसे क्रिस्टल नेगेटिविटी को सोखने करने लगता है। ऐसे में समय-समय पर इसे चार्ज करना भी जरूरी है। क्रिस्टल चार्ज करने से पहले क्रिस्टल को क्लिंज जरूर करें। क्लींजिंग करने के लिए आप क्रिस्टल के पास शुद्ध धूप इत्यादि से धुआँ कर सकते हैं और उसकी पुरानी ऊर्जा को बाहर निकाल सकते हैं।

इसके बाद क्रिस्टल को 30 से 60 सेकंड ठंडे पानी में रखें और उसकी बुरी ऊर्जा को बहा दें। अब अपने क्रिस्टल को सी साल्ट के पास भी रख सकते हैं जिससे इसकी क्लींजिंग हो जाती है। सप्ताह में एक बार अपने क्रिस्टल को सूर्य या चंद्रमा की रोशनी में 15 से 20 मिनट तक रखें जिससे क्रिस्टल चार्ज हो जाते हैं हालांकि तेज धूप में रखने से बचें।

Back Tourmaline Stone Price
Back Tourmaline Stone Price

ब्लैक टूमलाइन क्रिस्टल की कीमत 

ब्लैक टूमलाइन क्रिस्टल की कीमत ₹400 से ₹600 के बीच होती है। क्रिस्टल की कीमत उनके वजन के आधार पर और उनकी कटिंग के अनुसार काम ज्यादा हो सकती है हालांकि हमेशा कोशिश करें कि आप क्रिस्टल शुद्ध रूप में ही खरीदें। क्रिस्टल और जेमस्टोन की जानकारी से ही इसे खरीदना लाभकारी होता है। क्रिस्टल खरीदने के बाद हमेशा इसे एफर्मेशन के साथ पहने और अपना इरादा हमेशा सकारात्मक रखें।

Bhawna Kalyani

मैं भावना कल्याणी, एक आध्यात्मिक साधक, प्रमाणित प्राणिक हीलर, क्रिस्टल थेरेपी विशेषज्ञ और मेडिटेशन साइंस में प्रशिक्षित मार्गदर्शक हूँ। आध्यात्मिकता ने हमेशा मेरे जीवन को दिशा दी है—ऊर्जा, चेतना और उपचार की इस अद्भुत यात्रा ने मुझे भीतर से समृद्ध किया है। लेखन मेरा स्वभाविक शौक है, और अब मैं अपने अनुभव, ज्ञान और साधना के सार को शब्दों के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास कर रही हूँ। इस वेबसाइट पर मैं ऊर्जा-चिकित्सा, ध्यान, क्रिस्टल हीलिंग, आध्यात्मिक अभ्यासों और जीवन-संतुलन से जुड़ी अपनी समझ को सरल भाषा में साझा करती हूँ, ताकि कोई भी साधक अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सके। मेरा उद्देश्य है—ज्ञान को सिर्फ पढ़ा न जाए, बल्कि महसूस किया जाए; आत्मा को शांति मिले और जीवन में नई रोशनी प्रवेश करे।

Share This Article:

Leave a Comment