नीलम रत्न के चमत्कार: 2 घंटे में असर दिखाने वाला सबसे शक्तिशाली ब्लू सफायर, जानें किसे पहनना चाहिए और किसे नहीं

Blue Sapphire Benefits in Hindi
Blue Sapphire Benefits in Hindi

Blue Sapphire Benefits: रत्नों की दुनिया में ब्लू सफायर को सबसे शक्तिशाली रत्न कहा जाता है। माना जाता है कि यह ऐसा रत्न है जो सबसे तेज परिणाम देता है। दिखने में यह बेहद खूबसूरत नीले रंग का पत्थर होता है जो सैटर्न की ऊर्जा को आकर्षित करता है। इसीलिए कहा जाता है कि शनि देव की तरह नीलम भी रातों-रात आपकी किस्मत बदल सकता है। यह चाहे तो आपको राजा बना सकता है और चाहे तो पल भर में रंग भी बना देता है।

सदियों से नीलम एक रहस्यमई रत्न के रूप में देखा जाता है। नीलम को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां भी भारत में फैली हुई हैं। यह ब्लू सफायर एक पावरफुल बेहद ही सूक्ष्म ऊर्जा वाला रत्न होता है परंतु यह सभी पर पॉजिटिव असर नहीं दिखाता। जी हां कई लोगों की एनर्जी ब्लॉक होती है ऐसे में इन लोगों की एनर्जी पर ब्लू सफायर नेगेटिव असर दिखाता है। इसीलिए ब्लू सफायर केवल उसी को धारण करना चाहिए जो इसकी एनर्जी इसको सहन कर पाए, अन्यथा इसका उलटा असर होना शुरू होता है।

और पढ़ें: Black Obsidian Bracelet: नेगेटिव एनर्जी हटाकर जिंदगी बदलने वाला सबसे शक्तिशाली प्रोटेक्शन स्टोन

ब्लू सफायर क्या है और कैसे काम करता है 

ब्लू सफायर एक नीले रंग वाला कॉस्मिक ऊर्जा का प्रतीक रतन है जो शरीर के साथ संपर्क में आते ही अपनी कॉस्मिक ऊर्जा को आपके शरीर में ट्रांसफर करता है जिससे इसका प्रभाव तेजी से दिखाई देता है। ब्लू सफायर पहनने पर मेंटल क्लेरिटी आती है, व्यक्ति का फोकस तेज होता है, निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है, व्यक्ति का डर और भ्रांतियां काम हो जाती है, जीवन में स्थिरता आती है।

ब्लू सफायर किसे पहनना चाहिए 

ब्लू सफायर पहनने से पहले हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि आप आपका ऑरा कैसा है। यदि आपको लंबे समय से वित्तीय नुकसान हो रहा है, करियर में रुकावट आ रही है, बिजनेस में असफलता मिल रही है, आपके हेल्थ इश्यूज समाप्त नहीं हो रहे हैं और आपकी सैटर्न एनर्जी ब्लॉक है तब ही आपको ब्लू सफायर पहनना चाहिए।  

यदि आपकी सैटर्न एनर्जी पहले से एक्टीवेटेड है या मून एनर्जी ब्लॉक है तो तो ब्लू सफायर नहीं पहनना चाहिए, वरना उल्टे परिणाम होते हैं, हालांकि ब्लू सफायर पहनने के 24 से 48 घंटे के भीतर कोई ना कोई सिग्नल जरूर मिल जाता है। इस सिग्नल को ध्यान देना चाहिए और यदि कुछ नेगेटिविटी दिखाई देती है तो ब्लू सफायर को उतार देना चाहिए।

Who Should Wear Blue Sapphire
Who Should Wear Blue Sapphire

Blue Sapphire के लाभ(Blue Sapphire Benefits) 

ब्लू सफायर आपको आर्थिक रूप से उन्नत बनता है। इसको पहनने के बाद अचानक से कैरियर में ग्रोथ होने लगती है। ब्लू सफायर आत्मविश्वास भी बढ़ाता है और मेंटल क्लेरिटी देता है या नेगेटिव थॉट्स और नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है। ब्लू सफायर आपकी सुरक्षा भी करता है, यात्रा वाहन या करियर में आने वाले उतार-चढ़ाव से भी बचाता है। ब्लू सफायर याददाश्त को भी बेहतर करता है, इसे कानून और रिसर्च क्षेत्र में काम करने वालों को पहनना चाहिए। ब्लू सफायर से 2 से 3 घंटे में परिणाम दिखने लगता है।

ब्लू सफेद खरीदने से पहले क्या करें 

ब्लू सफायर खरीदने से पहले हमेशा ट्रायल लें। मूल रत्न खरीदने से पहले 8 से 12 घंटे के लिए ट्रायल ले सकते हैं। इसे अपने तकिए के नीचे रख सकते हैं या अपने बाएं हाथ में 8 से 12 घंटे के लिए धारण कर सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा करने के दौरान यदि आपको बेचैनी होने लगे, डर या गुस्सा आने लगे तो इसका मतलब ब्लू सफायर आपके लिए सही रत्न नहीं है और इसे धारण करने के बाद आपका मन यदि शांत रहता है आपको पॉजिटिव फील होता है तो आपके लिए या एकदम रत्न परफेक्ट  है।

Blue Sapphire Stone Benefits
Blue Sapphire Stone Benefits

ब्लू सफायर की कीमत और क्वालिटी 

ब्लू सफायर हमेशा उच्च क्वालिटी का खरीदें। यदि आप यह रत्न विशेषज्ञ से यह खरीद रहे हैं तो आपको ट्रायल के लिए ब्लू सफायर दिया जाता है। आमतौर पर सस्ता ब्लू सफायर 2000 से 5000 पर कैरेट आता है। वहीं उच्च गुणवत्ता वाला असली ब्लू सफायर 20000 से 1 लाख की पर कैरेट की रेंज में मिलता है।

इस प्रकार ब्लू सफायर जहां एक और आपको करियर ग्रोथ और मानसिक क्लेरिटी दे सकता है, वहीं ब्लू सफायर आपके लिए हानिकारक रत्न भी साबित हो सकता है हालांकि इसे पहनने से पहले हमेशा ट्रायल की मांग करें। रत्न विशेषज्ञ और एस्ट्रोलॉजी एक्सपर्ट्स भी यही सलाह देते हैं और अपने ग्राहकों को इस प्रकार की छूट भी देते हैं ताकि ट्रायल के बाद यूजर खुद इसका प्रभाव देख सके और गलत रत्न चुने से बचें।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

Leave a Comment