छठ पूजा के दौरान धन प्राप्ति हेतु करें यह विशेष उपाय

Chhath Puja Dhan Prapti ke Upay
Chhath Puja Dhan Prapti ke Upay

Chhath Puja Dhan Prapti ke Upay: छठ पूजा सूर्य देवता और छठी मैया की उपासना का महापर्व है यह पर्व केवल संतान प्राप्ति के लिए नहीं परंतु सुख शांति और अन्न धन की प्राप्ति के लिए भी किया जाता है। इस पर्व को संपूर्ण भारतवर्ष में हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाता है। इस पर्व में व्रत रखना सूर्य देव को अर्घ देने विशेष मंत्रों का जाप करने से धन-धान्य और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। छठ का पर्व केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक महत्व से जुड़ा हुआ पर्व है। 

इस पर्व की प्रत्येक प्रथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण और धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। कहा जाता है कि छठ पर्व के दौरान किए जाने वाले विशेष उपाय कंगाल को भी राजा बनाने की शक्ति रखते हैं और आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ आसान उपाय बताएंगे ताकि आप भी छठ व्रत के दौरान छठी मैया और सूर्य देव को प्रसन्न कर सके और मनवांछित फल प्राप्त कर सकें।

पूजा के दौरान धन-धान्य और ऐश्वर्य प्राप्ति हेतु आसान उपाय

सूर्य देव की पूजा और अर्घ्य: छठ पूजा में सूर्य देव की पूजा को काफी महत्व दिया जाता है। सूर्य देव की पूजा ही धन प्राप्ति का पहला और आसान उपाय है। जी हां केवल छठ के दिन ही नहीं बल्कि जो व्यक्ति रोज ना प्रातकाल सूर्य देवता को अर्घ्य देता है उसे निश्चित ही धन की प्राप्ति होती है। उसका व्यापार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करता है और मानसिक संकट भी दूर हो जाते हैं।

और पढ़ें: छठ पूजा 2025: मनोकामना पूर्ति और संतान प्राप्ति के सिद्ध उपाय

छठ की सप्तमी और अष्टमी का व्रत: छठ पूजा के दौरान व्रती छठ के दिन ही नहीं बल्कि यदि सातवीं और आठवीं तिथि को भी उपवास करता है तो इससे घर में आर्थिक स्थिरता आती है। सप्तमी और अष्टमी का उपवास करने वाले की वित्तीय स्थिति मजबूत हो जाती है। इस दौरान निर्जला व्रत रखने की सलाह दी जाती ।है यदि निर्जला व्रत ना रखा जाए तो केला, नारियल, गुड़ छाछ इत्यादि का सेवन करना शुभ होता है।

सूर्योदय और सूर्यास्त का अर्घ्य: छठ पूजा के दौरान केवल उगते सूर्य को नहीं बल्कि डूबते सूर्य को भी पूजा जाता है। इस दौरान यदि आप वैभव और सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं तो छठ पूजा के समय सूर्य को साथ लाल फूल अर्पित करें और सात बार ओम भास्कराय नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जॉब में प्रमोशन होता है और व्यवसाय में वृद्धि होती है।

सूर्य यंत्र की स्थापना: छठ पूजा के दिन यदि आप अपने घर में सूर्य या लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करते हैं और उसकी पूजा करते हैं तो यह धन और वैभव को आकर्षित करता है। सूर्य यंत्र के साथ यदि इस दिन लक्ष्मी यंत्र की स्थापना की गई तो यह स्थाई संपत्ति प्रदान करता है।

Chhath Puja Dhan Upay
Chhath Puja Dhan Upay

पूजा में सोने चांदी का प्रयोग: छठ की पूजा में विलासिता वर्जित होती है परंतु छठ पूजा के दौरान यदि आपने भगवान को सोने या चांदी के सिक्के अर्पित किए तो इस धन की ऊर्जा बढ़ती है और आर्थिक समस्याओं का समाधान हो जाता है।

सूर्य मंत्र का जाप: छठ पूजा के दौरान सूर्य देवता के बीज मंत्र ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः का जाप अवश्य करें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और धन लाभ के अवसर खुलते हैं। यहां तक की नौकरी में उन्नति भी होती है और सूर्य ग्रह के सभी दोष दूर होते हैं।

तिल गुड़ का दान: छठ की पूजा के बाद यदि आपने किसी जरूरतमंद व्यक्ति को काला तिल और गुड़ का दान किया तो इससे शनि दोष राहु केतु दोष दूर हो जाते हैं सूर्य देवता इससे प्रसन्न होते हैं और आप पर अपनी कृपा बरसाते हैं। जिससे आप के वित्तीय लाभ के रास्ते खोलते हैं।

Chhath Puja Daan
Chhath Puja Daan

छठी मैया मंत्र का जाप: छठ पूजा के दौरान यदि आपने छठी मैया के मंत्र ॐ कात्यायन्यै च विद्महे, सिद्धिशक्त्यै च धीमहि तन्नो कात्यायनी प्रचोदयात्”।  इस मंत्र का जाप किया तो ऐसा करने से छठी मैया प्रसन्न होती है आपके घर में धन संपत्ति की वर्षा करती है और व्यापार नौकरी में भी सफलता देता है।

FAQChhath Puja Dhan Prapti ke Upay

छठ पूजा के लिए क्या उपाय करने चाहिए?

छठ पूजा के दिन यदि आप अपने घर में सूर्य या लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करते हैं और उसकी पूजा करते हैं तो यह धन और वैभव को आकर्षित करता है। सूर्य यंत्र के साथ यदि इस दिन लक्ष्मी यंत्र की स्थापना की गई तो यह स्थाई संपत्ति प्रदान करता है।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

Leave a Comment