प्रमोशन अटका हुआ है? ये 4 Gemstone पहनते ही Career Growth और Business Deal बरसने लगेंगी

Crystal for Business Growth in Hindi
Crystal for Business Growth in Hindi

Crystal for Business Growth: कोई चाहता है कि उसका करियर बेहतर होता रहे। यदि कोई व्यक्ति बिजनेस में है तो वह लगातार बिजनेस में सक्सेस पाने की इच्छा रखता है। हालांकि यह सब इतना आसान नहीं होता। जॉब में प्रमोशन और बिजनेस में क्लाइंट अट्रैक्ट करना केवल किस्मत का खेल नहीं होता बल्कि इसके पीछे होती है ब्रह्मांडीय ऊर्जा। 

जी हां ग्रह और नक्षत्र की कृपा तथा ब्रह्मांड के आशीर्वाद से आप अपने करियर में ग्रोथ और बिजनेस में सक्सेस प्राप्त कर पाते हैं। हालांकि ऊर्जा फील्ड को एक्टिव करने के बाद भी यह सब कुछ काफी आसान हो जाता है। परंतु सही तरीके की ऊर्जा अट्रैक्ट करना बेहद जरूरी है  ऊर्जा फील्ड एक्टिव करने के कई उपाय होते हैं जैसे कि पूजा पाठ करना मेडिटेशन करना या जेमस्टोन धारण करना।

यदि आप भी चाहते हैं कि आपको आपके बिजनेस या प्रोफेशन में ग्रोथ मिले तो आप अब विशेष जेमस्टोन धारण कर सकते हैं। जेमस्टोन की दुनिया में कुछ ऐसे जेमस्टोन होते हैं जो अट्रैक्शन शक्ति को बढ़ाते हैं। जब आकर्षण शक्ति बढ़ने लगती है तो अपने आप लोग आपसे प्रभावित होने लगते हैं, आपकी बातों को मानने लगते हैं। ऐसे में आप बिजनेस में भी सक्सेस प्राप्त करते हैं और आपकी वर्कप्लेस पर भी आपकी कीमत बढ़ जाती है, जिससे प्रमोशन या ग्रोथ मिलने के चांसेस ज्यादा हो जाते हैं।

और पढ़ें: ये 3 Crystal आपकी हर Manifestation पूरी करेंगे, Universe कहेगा तथास्तु!

एनर्जी बूस्ट कर आकर्षण शक्ति बढ़ाने, प्रमोशन या बिजनेस ग्रोथ में मदद करने वाले जेमस्टोन

येलो सैफायर: पुखराज येलो सैफायर गुरु का रत्न होता है। इसे पहनने से आपकी जुपिटर एनर्जी एक्टिवेट हो जाती है। जूपिटर एनर्जी एक्टिवेट होते ही आप की समाज में प्रतिष्ठा बढ़ने लगती है। आपने लीडरशिप क्वालिटी आने लगती है जिससे आपको प्रमोशन या बिजनेस ग्रोथ अपने आप आसानी से प्राप्त होने लगती है।

Best Stone for Business Success
Best Stone for Business Success

एमराल्ड पन्ना: एमराल्ड यानी पन्ना आपकी कम्युनिकेशन को बेहतर बनाता है, आपके मेंटल ब्लॉकेज को दूर करता है। इसे धारण करने से आप बिजनेस ग्रोथ अट्रैक्ट करने लगते हैं, आप का तर्कशक्ति बढ़ जाती है जिससे आपके पास नए-नए ऑफर जाने लगते हैं।

Coral: Coral कोरल मंगल से जुड़ा हुआ Gemstone है। इसे धारण करने से आपकी Leadership Quality बढ़ती है, आपकी Decision Making Power बेहतर होती है और धीरे-धीरे आपके करियर में स्टेबिलिटी मिलती है। रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़े हुए लोग यदि कल धारण करते हैं तो उन्हें निश्चित ही कम समय में बड़ा फायदा देखने को मिलता है।

पाइराइट: पाइराइट शनि की धातु होती है पाइराइट को धारण करने से आप शनि देव की ऊर्जा अट्रैक्ट करने लगते हैं। शनि देव की ऊर्जा अट्रैक्ट करना मतलब बिजनेस में ग्रोथ हासिल करना पाइराइट पेन धारण करने के बाद आप क्लाइंट को अपनी और आकर्षित करते हैं, आपके पास से बड़े-बड़े अवसर खुद चलकर आने लगते हैं या आपको बिजनेस डील भी देता है और पैसे को दुगना करने की ताकत भी देता है। शेयर मार्केट बैंकिंग से जुड़े लोग यदि पाइराइट धारण करें तो यह काफी लकी साबित होता है।

Most Powerful Stone to Attract Money
Most Powerful Stone to Attract Money

इन रतन को कैसे धारण करें(Crystal for Business Growth)

ऊपर बताए गए रतन को आप किसी दिन ब्रेसलेट या पेंडेंट के रूप में धारण कर सकते हैं। रत्न धारण करने से पहले इनकी एनर्जी को एक्टिवेट जरूर कर लें। हालांकि कोशिश करें कि आप जो रत्न धारण करें उसके लिए पहले जेमस्टोन स्पेशलिस्ट से बात करें। रत्न धारण करने के लिए अच्छी क्वालिटी और अच्छे रंग वाला जेमस्टोन खरीदें। आपके द्वारा खरीदा गया जेमस्टोन कहीं से भी टूटा फूटा या छेद वाला नहीं होना चाहिए। जेमस्टोन हमेशा सही वजन का खरीदें। आमतौर पर जेमस्टोन कैरेट के आधार पर मिलते हैं। ऐसे में शरीर के वजन और जेमस्टोन के अनुपात को ध्यान में रखकर ही सही कैरेट का जेमस्टोन खरीदें और इसे धारण करें।

जेमस्टोन पहनने के बाद इन्हें चार्ज किस प्रकार करें

जेमस्टोन धारण करने के बाद इन्हें रोजाना 5 से 10 मिनट के लिए सूरज की रोशनी में रखें जिससे जेमस्टोन चार्ज हो जाता है। साथ ही प्रत्येक पूर्णिमा पर अपने जेमस्टोन को सी साल्ट के पास रखें जिससे जेमस्टोन में भारी नेगेटिविटी दूर हो जाती है और जब इसे धारण करें तो एफर्मेशन और ग्रेटीट्यूड के साथ धारण करें।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

Leave a Comment