
Morpankh Ke Upay: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को बेहद ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्म का दिवस है ऐसे में इस अवसर पर भक्त उपवास भजन कीर्तन इत्यादि कार्यक्रम कर भगवान का स्वागत करते हैं। हम सभी जानते हैं कि श्री कृष्ण का मोर पंख से गहरा संबंध है।
श्री कृष्ण को मोर पंख उतना ही प्यारा है जितना उन्हें अपनी बांसुरी से प्यार है। शास्त्रों के अनुसार मोर पंख ज्ञान पवित्रता प्रेम और विजय का प्रतीक है। मोर को अहंकार रहित और सौंदर्य से युक्त जीव माना जाता है और श्री कृष्ण ने इसी संदेश को दुनिया में प्रचलित करने के लिए मोर पंख को अपने मुकुट में धारण किया कि सौंदर्य का सार विनम्रता में है।
आज के इस लेख में हम आपको मोर पंख से जुड़े कुछ विशेष उपाय (Morpankh Ke Upay) बताएंगे। जी हां श्री कृष्ण का शीश हमेशा मोर पंख से सुशोभित रहता है। ऐसे में मोर पंख को न केवल शुभ और पवित्र माना जाता है बल्कि इसे नकारात्मक ऊर्जा दूर करने वाला और सौभाग्य समृद्धि का वाहक भी कहा जाता है और यह दूसरी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन आप मोर पंख से जुड़े कुछ आसान उपाय (Morpankh Ke Upay) करते हैं तो आपके जीवन में भी भगवान श्री कृष्ण की कृपा बरसती है।
और पढ़ें: भगवान कृष्ण के प्रति समर्पण और समीपता बढ़ाने का दिन
आईए जानते हैं कृष्ण जन्माष्टमी पर मोर पंख के कुछ विशेष उपाय
जन्माष्टमी के दिन लाएँ घर में मोर पंख- जन्माष्टमी के दिन प्रातः स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनकर यदि आप एक पवित्र मोर पंख श्री कृष्ण की प्रतिमा के सामने रखते हैं और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करते हैं तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। मोर पंख घर के उत्तर पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है और इससे लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है
संतान सुख के लिए मोरपंख के उपाय– यदि लंबे समय से आप संतान प्राप्ति के लिए उपाय कर रहे हैं परंतु आपको संतान प्राप्त नहीं हो रही है तो श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मोर पंख को श्री कृष्ण की मूर्ति के मुकुट में सजा और ओम क्लीम वृषभानु जय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें और अगले दिन इस मोरपंख को संतान प्राप्ति की इच्छुक महिला अपनी अलमारी में रख दे जिससे निश्चित थी कुछ ही दिनों में गर्भधारण हो जाता है।

शत्रु से रक्षा– यदि आप शत्रु से परेशान हैं और शत्रु आप पर हावी हो जाते हैं तो जन्माष्टमी की रात तीन मोर पंख लेकर उन पर चंदन और हल्दी का तिलक लगाएँ, श्री कृष्ण के चरणों में अर्पित करें। अगले दिन इन्हें अपने घर के चारों कोनों में रख दें। इससे शत्रु शांत हो जाते हैं और बाधाएँ समाप्त हो जाती हैं।
यात्रा में सफलता के लिए- यदि कोई लंबी यात्रा या विदेश यात्रा पर जा रहा है और आप चाहते हैं कि आपकी यात्रा सफल हो तो जन्माष्टमी के दिन मोर पंख को श्री कृष्ण के हाथ में अर्पित कर ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 21 बार जाप करें। इसके बाद इस मोर पंख को अपने बैग में रख लें। इससे यात्रा सफल होती है यहां तक कि यात्रा यदि किसी बिजनेस के लिए की गई है तो उसमें भी सफलता प्राप्त होती है।
विवाह में आ रही बाधा दूर करने के लिए– यदि लंबे समय से आपका विवाह योग नहीं बन रहा है तो जन्माष्टमी के दिन शाम को मोर पंख लेकर राधा कृष्ण के चित्र के सामने रखें राधा कृष्णाय नमः मंत्र का 108 बार करें। फिर इस मोर पंख को लाल कपड़े में बांधकर अलमारी में रखें। ऐसा करने से शीघ्र ही विवाह के योग बनने लगते हैं।
धन वृद्धि हेतु विशेष उपाय- आप चाहते हैं कि आपके घर पर धन की वर्षा हो और आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाए तो जन्माष्टमी की रात 11 मोर पंख लेकर उन पर केसर और गुलाब जल छिड़क श्री कृष्ण के चरणों में अर्पित करें। अगले दिन इन्हें घर की तिजोरी में स्थापित करें। यह मोर पंख धन आगमन के मार्ग खोलते हैं। ऐसे ऐसे अवसर सामने आते हैं जो आपके धन की वृद्धि में आपकी मदद करते हैं।
रोग निवारण के लिए- यदि आपके घर का कोई सदस्य बार-बार बीमार पड़ता है तो जन्माष्टमी की रात मोर पंख को श्री कृष्ण के चरणों में अर्पित करें और उसके बाद बीमार व्यक्ति की तकरीर नीचे इस मोर पंख को रख दें। ऐसा करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। बीमार व्यक्ति को जल्द आराम मिलने लगता है।

वशीकरण आकर्षण शक्ति बढ़ाने हेतु- यदि आपकी बात पर लोग विश्वास नहीं करते या आपका कॉन्फिडेंस कम है अथवा आप चाहते हैं कि आपकी आकर्षण शक्ति में वृद्धि हो तो जन्माष्टमी पर मोर पंख को इत्र से सुगंधित कर श्री कृष्ण के मुकुट के पास रखें और ओम क्लीम कृष्णाय नमः मंत्र का जाप करें। इससे आपके व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा। रोजाना इस मोर पंख के दर्शन करने से आपकी आकर्षण शक्ति का विकास होगा और लोग सहज रूप से आपकी तरफ आकर्षित होने लगेंगे।
इस प्रकार मोर पंख केवल सुंदरता का प्रतीक नहीं बल्कि यह भगवान कृष्ण की कृपा का प्रतीक भी है। जन्माष्टमी के दिन मोर पंख के इन उपायों को कर आप जीवन की अनेक कठिनाइयों को समाप्त कर देते हैं। मोर पंख के यह उपाय (Morpankh Ke Upay) जहां सुख समृद्धि आकर्षित करते हैं वहीं आपकी आकर्षण शक्ति भी बढ़ती है। आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हैं और आपको शुभ फल प्रदान करते हैं।
FAQ– Morpankh Ke Upay
घर में धन के लिए कितने मोर पंख रखना चाहिए?
घर में धन के लिए जन्माष्टमी की रात 11 मोर पंख लेकर उन पर केसर और गुलाब जल छिड़क श्री कृष्ण के चरणों में अर्पित करें। अगले दिन इन्हें घर की तिजोरी में स्थापित करें। यह मोर पंख धन आगमन के मार्ग खोलते हैं।
1 thought on “श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मोर पंख के अद्भुत उपाय”