Mirror Technique in Hindi: आईने से Manifest करें सब कुछ

हेलो दोस्तों! आज बात होगी एक धमाकेदार तकनीक Mirror Technique in Hindi के बारे में। Mirror Technique law of attraction की एक बहुत ही कारगर तकनीक है, इसीलिए यह तकनीक most powerful manifestation techniques में शामिल है। बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री आलिया भट्ट भी इस तकनीक को इस्तेमाल करने वालों में से हैं एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा है कि अपने जीवन की कई सिचुएशन को Attract करने के लिए वह mirror technique का इस्तेमाल कर चुकी हैं। 

Mirror Technique
Mirror Technique In Hindi

तो क्या आप भी तैयार हैं इस कमाल की Manifestation technique के बारे में जानने के लिए। अगर हाँ, तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े जिसमें हम आज आपको बताएंगे कि आखिर क्यों Mirror Technique इतनी पॉपुलर और असरदार है इस manifestation technique को करने के तरीके क्या है और इससे जुड़ी सफलता की कहानियों को भी जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हमारा आज का आर्टिकल Mirror Technique in Hindi.

Table of Contents

Mirror Technique क्या है| What is Mirror Technique in Hindi?  

Mirror Technique के अंदर आपको आईने में देखते हुए अपने Desire को visualise करना होता है। इसके लिए कुछ खास चरण होते हैं जिसके अंतर्गत कुछ Affirmations बोली जाती हैं। Mirror Technique में विजुलाइजेशन कैसे किया जाता है, उसके बारे में हम इस आर्टिकल में step by step बताएंगे। 

Mirror Technique Psychology और महत्व

जैसा कि हमने आपको बताया Law of Attraction Mirror Technique को मेनिफेस्टेशन की बहुत ही असरदार तकनीक मानता है। चूंकि इस manifestation Technique के अंतर्गत आप आईने (Mirror) के द्वारा या आईने की मदद से अपनी Manifestation को पूरा करते हैं इसलिए इसे Mirror Technique कहा जाता है। 

Mirror Technique manifestation में आईने के सामने खड़े होकर अपने आप को देखते हैं, तब आपको यह महसूस करना होता है कि आपका जो प्रतिबिंब आईने में  दिख रहा है उसने वह सबकुछ पा लिया है जो वह पाना चाहता था। यानी कि आपको उस स्थिति को जीना होता है जिसे आप अपने जीवन में लाना चाहते हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी Mirror Technique का प्रयोग करती हैं इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि वह जिस भी चीज यह सिचुएशन को अपने जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहती हैं चाहे वह कोई फ़िल्म हो, कोई अवार्ड हो या कोई ट्रिप, उसके बारे में आईने के सामने इस तरह से visualise करती हैं जैसे कि वह हकीकत बन गयी हो। उनके अनुसार उन्होंने अपने जीवन की बहुत से सफलता है इस तकनीक की मदद से manifest की हैं।

Mirror Technique Law of Attraction in Hindi  

Mirror Technique का आपके जीवन में होने वाला प्रभाव  इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने बारे में क्या विचार हैं। आईने में दिखाई देने वाला आपका प्रतिबिम्ब (Reflection) आपकी energy को दर्शाता है। और आपकी एनर्जी जिस तरह की होगी चाहे वह positive हो या negative, आप उसे ही manifest करेंगे। 

अब इस स्थिति में law of Attraction का बेसिक नियम काम करता है, जिसे आप बहुत अच्छे से जानते हैं। वह यह है कि आप जिस तरह सोचते हैं वही चीज आपकी हकीकत बनती है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम अच्छा सोच ताकि अपने जीवन में अच्छी चीजों को मेनिफेस्ट कर सके।

इस बारे में द सीक्रेट की लेखिका रोंडा बर्न कहती हैं, “जिन चीजों को आप अपने जीवन में हासिल नहीं करना चाहते उनके बारे में सोचना छोड़ दे।” और यह बात 100% सच है कि आप जिस चीज के बारे में जितना सोचते हैं उसके सच होने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है। फिर इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वह चीज सकारात्मक है या नकारात्मक।

Mirror Technique का उपयोग कैसे करें| How to Do Mirror Manifestation Step by Step  

Mirror Manifestation Technique को प्रभावशाली बनाने के लिए इसके सही उपयोग के बारे में जानना बहुत जरूरी है। Mirror technique में आपको visualisation करना होता है। विजुलाइजेशन करने से पहले आपको खुद को फोकस करने के लिए कुछ Affirmations का इस्तेमाल करना होता है। 

इसके अलावा इस तकनीक को करने के लिए आपको जरूरत है एक आईने और थोड़े से समय। समय से याद आया कि आपके लिए यह जानना भी जरूरी है की Mirror Manifestation Technique को करने का सबसे बेहतर समय कौन सा है? इस तकनीक को करने का सबसे बेहतर समय है सुबह का समय क्योंकि उस समय हमारा दिमाग विचार शून्य होता है।

ऐसे समय में हम Mirror Manifestation Technique या कोई भी manifestation technique करते हैं तो वह बहुत ही तेजी से असर दिखाती है। क्योंकि सुबह हमारी vibrations बहुत high होती है। चलिए अब जानते हैं किस तरह करें Mirror Manifestation Technique Step by Step in Hindi:  

अपना Goal(लक्ष्य) बनाना

Mirror Manifestation Technique होती है कि अपने लिए एक  लक्ष्य या सपना निर्धारित करना जिसे आप अपने जीवन में मेनिफेस्ट करना चाहते हैं। आप एक से ज्यादा Goal भी भी बना सकते हैं लेकिन जैसा कि हमने आपको पिछले कई आर्टिकल्स में बताया है कि एक समय में एक ही इच्छा पर काम करने से manifestation के सफलता की संभावना काफी बढ़ जाती है इसलिए एक खास लक्ष्य निर्धारित करें और अपनी इच्छा के अनुसार एक सिंपल मगर strong affirmation बनाएं।

आईने के सामने खड़े होना

अब आपको आईने के सामने खड़ा होना है जो छोटा या बड़ा किसी भी प्रकार का हो सकता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आईना इतना बड़ा अवश्यक हो जिसमें आपका चेहरा ठीक तरह से दिखाई दे। अगर आईना ना हो तो आप अपने मोबाइल फोन का भी प्रयोग कर सकते हैं। 

अब आईने को अपने सामने करें अगर आईना स्थाई रूप से कहीं लगा है तो उसके सामने खड़े हो जाएँ या बैठ जाएं और खुद को रिलैक्स करें।

कुछ सेकंड अपनी आंखों में देखें

अब अपने शरीर को सधा हुआ रखते हुए अपनी आंखों में देखें। मुस्कुराते हुए खुद से आंखें मिलाने की कोशिश करें। कोशिश करें कि अपनी आंखें न झपकें, अपने ध्यान को काबू करने की कोशिश करें। कुछ सेकंड अपने साथ बिताते हुए आईने में दिख रहे अपने रिफ्लेक्शन के साथ जुड़ने की कोशिश करें। कम से कम 30 सेकंड के लिए इस प्रक्रिया को करें उसके बाद जब आप अपने साथ जुड़ाव महसूस करने लगे हैं तब Mirror Manifestation Technique के अगले चरण की ओर बढ़ें।

अपने लिए बनाई गई Affirmations बोलें

अब आपको कुछ ऐसी एफर्मेशंस बोलनी हैं जो आपके भीतर ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ाये। कुछ Mirror Technique Affirmations इस तरह हो सकती है:-

  • मैं बहुत खुश हूं।
  • मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूं।
  • मैं बहुत कॉन्फिडेंट हूं।
  • मैं बहुत पॉजिटिव हूं।
  • मैं बहुत क्रिएटिव हूं।
  • सभी मेरा सम्मान करते हैं और मुझे बहुत प्यार करते हैं।
  • मेरे रिश्ते बहुत खूबसूरत है।
  • मैं एक सफल इंसान हूं।

इस तरह इन एफर्मेशंस के द्वारा आप अपने भीतर एक सकारात्मक ऊर्जा क्रिएट कर सकते हैं।

अपना सपना पूरे होने की कल्पना करें

अब आपको अपने सपने को visualise करना है और यह महसूस करना है कि आपका सपना पूरा हो गया है। आपको वह खुशी महसूस करनी है जो आपके ड्रीम के पूरे होने पर होगी थोड़ी देर के लिए आपको उसे कल्पना में डूब जाना है और उसे पूरे दिल से महसूस करना है। यह सब आपको शीशे में अपनी आंखों में आंखें डाल कर देखते हुए ही करना है।

Gratitude व्यक्त करें

इसके बाद आपको ईश्वर का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद देना है और उनके द्वारा दी गई सभी खुशियों और blessings के लिए शुक्रिया बोलना है। हम सभी जानते हैं कि gratitude law of attraction का कुछ बहुत जरूरी हिस्सा है, क्योंकि जब हम universe द्वारा दी गई नेमतों के लिए खुशी महसूस करते हैं तो universe उन चीजों को हमारे जीवन में और भी बढ़ा देता है।

21 दिन तक नियमित रूप से करें

ऊपर बताए गए सारे स्टेप्स आपको लगातार 21 दिनों तक करनी है। क्योंकि हम जानते हैं कि किसी भी चीज को आदत बनाने के लिए 21 दिनों तक लगातार किया जाना चाहिए।कोई भी manifestation technique तब तक असरदार नहीं होती जब तक कि हम उसे एक आदत की तरह ना अपनाएं। एक बार आदत होने के बाद इन तकनीकों को करने में बहुत ही आसानी हो जाती है।

इस तरह इन साथ स्टेप में आप Mirror Manifestation Technique को कर सकते हैं और अपनी मनचाही इच्छा को manifest कर सकते हैं। इस तकनीक को करते वक्त यह ध्यान रखें कि आपके मन में कोई भी नकारात्मक विचार ना आए। यदि कोई विचार आता है तो उसे तुरंत किसी भी सकारात्मक विचार के साथ बदल दें। लगातार नियम बनाकर इस तकनीक को करें और आप देखेंगे की बहुत जल्द ब्रह्मांड आपकी manifestation को पूरा कर देगा।

Benefits Mirror Work Manifestation Technique 

हर manifestation technique की तरह Mirror Work Manifestation Technique के भी कुछ फायदे हैं जो हमारे ओवरऑल व्यक्तित्व पर असर डालते हैं लिए उनके बारे में जानते हैं। 

सकारात्मकता

Mirror Technique Manifestation बहुत ही जबरदस्त तरीके से आपकी पॉजिटिविटी में इजाफा करती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप आईने में देखकर अपने आंखों में आंखें डाल कर खुद से बातें करते हैं। खुद से बातें करना, खुद के बारे में अच्छा-अच्छा कहना पॉजिटिव रहने का सबसे बेहतर तरीका है।

लक्ष्य को लेकर एकाग्रता

Mirror Technique Manifestation आपको लक्ष्य को लेकर फोकस बनाती है। आप अपनी एक लक्ष्य को बार-बार खुद के सामने रिपीट करते हैं तब वह आपके Subconscious Mind में बैठ जाता है और आपका ध्यान पूरी तरह उस लक्ष्य के ऊपर केंद्रित हो जाता है और धीरे-धीरे वह लक्ष्य आपके जीवन में मेनिफेस्ट भी होने लगता है।

तनाव से मुक्ति

जब आप Mirror Technique Manifestation के दौरान अपने लक्ष्य को Visualise करते हैं तो कुछ देर के लिए बाहरी दुनिया से आप दूर हो जाते हैं। उस पल में आप अपनी कल्पना को सच मानकर खुश होते हैं और खुशी की भावनाएं फील करते हैं तो यह प्रक्रिया आपके दिमाग को शांत बनती है और आपके तनाव को खत्म करती है और लगातार इस तकनीक को करने से तनाव एक दिन पूरी तरह खत्म हो जाता है।

Mirror Technique Success Stories  

जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने हर आर्टिकल में manifestation technique success stories अपने पाठकों के साथ शेयर करते हैं। उसी तरह आज भी हम आपके लिए Mirror Technique Manifestation Success Story लेकर आए हैं। यह कहानी है कनिका की, जिनकी Weight Loss Mirror Technique Success Story आपको बहुत प्रेरित करेगी।

People Also Read This: 369 Manifestation Method: सबसे दमदार Manifestation तकनीक

The Secret Mirror Technique Success Stories: weight loss success story

मैं कनिका एक छोटे से शहर में पली-बढ़ी लड़की हूँ। एक Model और Actress बनना मेरा बचपन का सपना था। लेकिन मेरे सपने के बीच की सबसे बड़ी रुकावट थी मेरा मोटापा। मेरे इस भारी शरीर के कारण स्कूल और कॉलेज में सब लोग मुझे चिढ़ाते रहते थे। हर बार जब मेरे कॉलेज का एनुअल फंक्शन होता, तो मुझे सिर्फ कॉमिक साइड रोल्स ही दिए जाते थे, जबकि मेरा दिल बड़े, ग्लैमरस किरदार निभाने के लिए बेचैन था।

मैंने कई बार कोशिश की कि मैं खुद को बदल सकूं। इसके लिए मैं जिम गई, डाइट्स फॉलो की, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। धीरे-धीरे मेरा आत्मविश्वास खत्म होने लगा। हालांकि मेरे दोस्त मुझे प्यार करते थे, लेकिन जब भी कोई मॉडलिंग की बात करता या बड़ी भूमिकाओं की चर्चा होती, तो मैं खुद को किनारे पर खड़ा महसूस करती।  कई बार अकेले में रोती, खुद से सवाल करती, “क्या मेरा वजन ही मेरी पहचान बनकर रह जाएगा?”

कॉलेज में मुझे हर दिन अपने वजन को लेकर मजाक सहना पड़ता था। कुछ लड़के मुझे चिढ़ाते थे, मेरे ऊपर छींटाकशी करते थे। “अरे, एक्ट्रेस बनना चाहती हो? पहले अपना वजन कम करो!” यह बात मेरे दिल में चुभती थी। मेरी खुद की परछाई भी अब उसे अजनबी लगने लगी थी। मेरे घर वाले भी मुझसे कहते थे, “तू अच्छी लड़की है, पर ये वजन…।”

मैं कई रातों तक अपने मोटापे और बार-बार असफलताओं के बारे में सोचकर सो नहीं पाई। कॉलेज के प्ले में मुझे हर बार कॉमिक साइड रोल ही मिलता था, और मुझे अपने सपने, एक सफल एक्ट्रेस और मॉडल बनने का रास्ता धुंधला लगने लगा था। एक दिन, उदासी के एक पल में, मैंने इंटरनेट पर खुद को बेहतर महसूस कराने के तरीके खोजने शुरू किए। तभी मेरी नजर “Mirror Technique” नाम की एक तकनीक से रिलेटेड वीडियो पर पड़ी। वह वीडियो देखकर मैंने सोचा, “क्या सच में मिरर के सामने खड़े होकर खुद से बात करने से कुछ बदल सकता है?”

पहले मेरा मन झिझक रहा था, लेकिन फिर मैंने सोचा कि अब खोने के लिए कुछ बचा नहीं है। मैं आईने के सामने खड़ी हुई, और एक पल के लिए खुद को देखने से हिचकिचाई। मुझे खुद में सिर्फ अपनी कमियां नज़र आ रही थीं। बढ़ा हुआ वजन, चेहरे की थकान और आत्मविश्वास की कमी। लेकिन फिर मैंने एक गहरी सांस ली और धीमी आवाज़ में खुद से कहा, “मैं सुंदर हूं। मैं अपने सपनों को पूरा कर सकती हूं। मैं एक सफल एक्ट्रेस और मॉडल बनूंगी।”

मेरे दिल की धड़कन तेज हो गई। मैं खुद को अजीब लग रही थी, मानो कोई और मुझसे ये बातें करवा रहा हो। पर मैंने हार नहीं मानी। हर दिन जब मैं मिरर के सामने खड़ी होती, तो मुझे लगता जैसे मैं अपने पुराने जख्मों को भर रही हूँ। एक नई आवाज़ मेरे अंदर जाग रही थी, जो मुझे बता रही थी कि असली बदलाव अंदर से शुरू होता है।

कुछ ही महीनों में मेरे अंदर एक नई ऊर्जा आ गई थी। मैंने न सिर्फ मानसिक रूप से खुद को मजबूत किया बल्कि धीरे-धीरे अपने शरीर पर भी काम करना शुरू कर दिया। मैंने खुद को फिट करने के लिए एक्सरसाइज की और अपना ध्यान सिर्फ वजन कम करने पर नहीं, बल्कि अपनी सेहत और आत्मविश्वास बढ़ाने पर लगाया।

कॉलेज के अगले एनुअल फंक्शन में, जब रोल्स के लिए ऑडिशन हुआ, तो मैंने ने अपने पहले के सभी कॉमिक रोल्स के विपरीत एक गंभीर, महत्वपूर्ण भूमिका के लिए ऑडिशन दिया। और इस बार मुझे साइड रोल नहीं, बल्कि लीड रोल मिला। यह मेरे लिए एक बड़ी जीत थी।

मैंने Mirror Technique की हेल्प से न सिर्फ अपने अंदर के डर और असुरक्षाओं को खत्म किया, बल्कि मैंने अपने ड्रीम की ओर एक कदम और बढ़ाया। कॉलेज के फंक्शन के बाद मेरी परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ हुई। मुझे मॉडलिंग के छोटे-छोटे असाइनमेंट मिलने लगे और धीरे-धीरे मैं अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने लगी।

Mirror Technique ने मुझे वह आत्मविश्वास दिया जो मेरे अंदर कहीं खो गया था। अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं। मैं जानती हूं कि मेरी मेहनत और आत्मविश्वास ही मेरी असली पहचान है। 

तो दोस्तो! कनिका की कहानी इस बात का उदाहरण है कि अगर आप खुद पर भरोसा रखकर Mirror Technique  जैसे तरीकों का सही use करें, तो आप किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं।

निष्कर्ष| Conclusion

दोस्तों law of attraction की अन्य manifestation Technique की तरह ही Mirror Technique Manifestation बहुत ही प्रभावशाली तकनीक है जिसके बारे में कई एक्सपर्ट सलाह देते हैं। हज़ारों लोगों ने इस तकनीक की मदद से अपने जीवन में बदलाव को महसूस किया है अगर आप भी अपने जीवन में किसी खास चीज या किसी खास सिचुएशन को manifest करना चाहते हैं तो एक बार Mirror Technique Manifestation को अपनाएँ।

तो आज हमने अपने इस आर्टिकल में Mirror Technique in Hindi के बारे में बात की और इस  Manifestation Techniqueके हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की और इसकी सक्सेस स्टोरी को भी पढ़ा। अगर आपको यहां आर्टिकल पसंद आया तो हमारे पिछले आर्टिकल Pillow method manifestation और Water manifestation Technique को भी अवश्य पढ़ें और ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें।

Mirror Technique Manifestation: यहाँ देखें Video:

FAQ (Mirror Technique in Hindi)

Mirror Technique Manifestation मैं किस तरह से मेनिफेस्टेशन किया जाता है?

Mirror Technique Manifestation मैं आईने की मदद से मेनिफेस्टेशन किया जाता है। 

Mirror Technique को कितने दिन करना चाहिए?

Mirror Technique 21 दिनों तक किया जाना चाहिए। 

Mirror Technique psychology किस पर आधारित है?

Mirror Technique psychology visualization पर आधारित है।

Mirror Technique किस समय की जानी चाहिए?

Mirror Technique सवेरे की जानी चाहिए।

Mirror Technique Manifestation के क्या फायदे हैं?

Mirror Technique Manifestation हमारी सकारात्मकता को बढ़ाती है और तनाव को काम करती है।

 

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

2 thoughts on “Mirror Technique in Hindi: आईने से Manifest करें सब कुछ”

Leave a Comment