
Raksha Bandhan Ke Upay: रक्षाबंधन केवल राखी बांधने का त्यौहार नहीं परंतु भाई बहन के पवित्र रिश्ते की अटूट डोर दर्शाने वाला भी पर्व कहा जाता है। यह पर्व पुराणों में वर्णित है। ऐसे में इस दिन यदि बहनें अपने भाई के लिए कुछ विशेष उपाय करती हैं तो भाई के जीवन की रक्षा तो होती ही है साथ ही उसे आर्थिक सुरक्षा और सफलता की प्राप्ति भी होती है और आज इसी से जुड़े कुछ विशेष उपाय हम अपने इस लेख में आपको बताएंगे। आज हम बताएंगे कि रक्षाबंधन पर आप किस प्रकार कुछ विशेष उपाय (Raksha Bandhan Ke Upay) और टोटके कर अपने और अपने भाई की जीवन की बढ़ाओ को दूर कर सकते हैं
जैसा कि हम सब जानते हैं रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) बेहद ही पवित्र पर्व होता है। यह दिन पूर्णिमा के दिन पड़ता है। ऐसे में इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इस दिन यदि आपको कुछ विशेष उपाय कर भाई की कलाई पर राखी बांधते हैं तो वह रक्षा कवच की तरह काम करती है। यहां तक कि भाई भी अपनी बहन की सफलता और उन्नत जीवन की कामना कर सकता है। आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ ऐसे आसान उपाय (Raksha Bandhan Ke Upay) बताएंगे जहां आप न केवल आर्थिक समस्या, ग्रह दोष बल्कि नजर दोष, विवाह बाधा और पारिवारिक बाधाओं से भी छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।
और पढ़ें: रक्षाबंधन पर भूल कर भी ना करें यह गलतियां
रक्षाबंधन पर करें यह विशेष उपाय| Raksha Bandhan Ke Upay
आर्थिक तंगी से मुक्ति का उपाय- रक्षाबंधन के दिन यदि बहन भाई को राखी बांधते समय अपने हाथ से भाई के पर्स में पीले कपड़े में एक सिक्का लपेटकर रख देती है तो इससे भाई की तिजोरी हमेशा हरी भरी रहती है। भाई भी यदि बहन को चुटकी भर हल्दी और पंच तुलसी के बीज बदले में देता है तो बहन के आर्थिक संकट भी दूर हो जाते हैं।
विवाह बाधा से छुटकारा- यदि किसी बहन के विवाह में विलंब हो रहा है तो इस दिन भाई बहन मिलकर किसी कुंवारी कन्या को वस्त्र और मिठाई दान करें। साथ ही शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़कर विवाह की कामना करें। इससे बहन का विवाह योग जल्दी बनने लगता है।
बुरी नजर से छुटकारा- रक्षाबंधन के दिन यदि बहन भाई के सर से सात लौंग घुमाकर चौराहे पर फेक आए तो इससे भाई के ऊपर की सारी दृष्टि नजर दोष शारीरिक कमजोरी आर्थिक नुकसान सब समाप्त हो जाता है।
भाई बहन की तरक्की के उपाय- यदि भाई बहन बेरोजगार हैं और उनकी नौकरी में समस्या आ रही है तो इस दिन एक नारियल पर स्वास्तिक बनाकर 21 बार ॐ श्रीं श्रीं महालक्ष्मी नमः मंत्र बोलना चाहिए और इस नारियल को भाई के हाथ में देकर दक्षिण दिशा की ओर फेंकना चाहिए। इससे करियर में आई अड़चनें समाप्त हो जाती हैं।

रिश्तों के मतभेद समाप्त करने के लिए उपाय- यदि किसी परिवार में भाई-बहन में आपसी मतभेद हैं तो रक्षाबंधन के दिन लाल मौली में हल्दी चावल मिलाकर गांठ लगाएँ और इसे तुलसी के पौधे पर बाँध दें। इसे पारिवारिक विवाद शांत हो जाता है। बहन भाई में प्रेम बढ़ने लगता है।
धन वृद्धि हेतु उपाय- रक्षाबंधन के दिन यदि आपके लिए कौड़ी और एक छोटा श्री यंत्र लेकर उस पूजा कर तिजोरी में रखते हैं तो इससे आर्थिक समृद्धि आती है आय के नए स्रोत खोलते हैं।
बीमारी से छुटकारा– यदि आपकी बहन या भाई बार-बार बीमार पड़ता है तो रक्षाबंधन के दिन तुलसी, गिलोय, नीम, हल्दी से बने काढ़े को पूजा घर में रखें और इसके बाद भाई या बहन को महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए पिलाएं। इससे रोगों से मुक्ति मिल जाती है।
बुद्धि में वृद्धि और स्मरण शक्ति बढ़ाने के उपाय- यदि आपके भाई पढ़ाई में कमजोर हैं या उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता तो बहन राखी बांधते समय भाई को हल्दी का तिलक लगाते हुए ॐ ऐं सरस्वती नमः मंत्र का जाप कर सकती हैं। इससे एकाग्रता बढ़ती है और भाई पढ़ाई में तरक्की करता है।
कुल मिलाकर रक्षाबंधन एक एक पारंपरिक दृष्टि नहीं बल्कि आध्यात्मिक रूप से बेहद ही शुभ दिन भी है। इस दिन किए गए विशेष उपाय (Raksha Bandhan Ke Upay) भाई और बहन के जीवन की सारी परेशानियां दूर कर देते हैं। रक्षाबंधन केवल राखी का नहीं बल्कि श्रद्धा और प्रेम से किए गए उपायों से प्राप्त की जाने वाली खुशहाली और सफलता का दिन है।
सम्बंधित लेख:
FAQ- Raksha Bandhan Ke Upay
रक्षाबंधन के दिन गरीबी दूर करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए?
रक्षाबंधन के दिन गरीबी दूर करने के लिए बहन भाई को राखी बांधते समय अपने हाथ से भाई के पर्स में पीले कपड़े में एक सिक्का लपेटकर रखे तो इससे भाई की तिजोरी हमेशा हरी भरी रहती है। और यदि भाई बहन को चुटकी भर हल्दी और पंच तुलसी के बीज उपहार में दे तो बहन के आर्थिक संकट भी दूर हो जाते हैं।