सपने में दिखने वाला शिवलिंग देता है यह गहरा संकेत

Sapne me Shivling Dekhna
सपने में शिवलिंग देखना

Sapne me Shivling Dekhna: सपने नीद के दौरान आने वाली छवियो विचारों भावनाओं का एक क्रम होते हैं। सपने मस्तिष्क की वह अवस्था होते हैं जिन पर हमारा कोई भी नियंत्रण नहीं होता। मनुष्य का जीवन केवल जागृत अवस्था तक सीमित नहीं होता नींद में भी मनुष्य की आत्मा अपनी भावनाओं अनुभवो और कर्मों का संवाद करती है। जब हम सोते हैं तो हमारा शरीर स्थिर होता है परंतु आत्मा सक्रिय होती है। यदि हम सपने में भगवान के या शिवलिंग के दर्शन करते हैं तो यह एक ईश्वरीय संकेत होता है। 

जब हमारी आत्मा ईश्वर के समीप पहुंचती है तभी हमें भगवान सपने में आते हैं। यदि हमे सपने में ज्योतिर्लिंग के दर्शन होते है तो हमारी आत्मा सपने में भी प्रकाश और शांति का अनुभव करती है क्योंकि ज्योतिर्लिंग केवल एक पत्थर नहीं है बल्कि अनंत प्रकाश का प्रतीक है। जो सृष्टि संहार और पुनर्जन्म के चक्र का केंद्र है।

स्वप्न शास्त्र कहता है कि जब व्यक्ति के जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन आने वाला होता है या उसके अंदर भक्ति तप और सत्य की भावना प्रबल होती है तब व्यक्ति शिव के प्रकाश का रूप यानी कि ज्योतिर्लिंग को अपने सपने में देखता है। 

और पढ़ें: सपने में बार-बार दिख रहा है साँप तो हो जाइये सचेत! 

ज्योतिर्लिंग का अर्थ और रहस्य

ज्योतिर्लिंग शब्द दो शब्दों से बना है ज्योति अर्थात प्रकाश और लिंग अर्थात सृष्टि। ज्योतिर्लिंग वह स्थान होता है जहां भगवान शिव स्वयं प्रकाश रूप में प्रकट हुए हैं। हमारे भारत में 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं। इनमें से यदि किसी भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन यदि कोई व्यक्ति सपने में करता है तो इसका यह अर्थ होता है कि उसकी आत्मा प्रकाश से जुड़ रही है, उसके जीवन से अधकर दूर होने वाला है और ईश्वर स्वयं उसके जीवन में प्रकाश का संचार करने वाले है।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार संदेश(Sapne me Shivling Dekhna)

माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सपने में शिवलिंग या ज्योतिर्लिंग दिखता है तो उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसका जीवन सुखमय ही बनता है। सपने में शिवलिंग या ज्योतिर्लिंग देखने से उसके सारे बुरे कर्म नष्ट हो जाते हैं और शिवलिंग या ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना करने से उसके मन को शांति मिलती है और उसके कर्म शुद्ध होने लगते हैं।

शिवलिंग के सपने और उनका अर्थ(Sapne me Shivling Dekhna)

प्रकाशमान शिवलिंग देखना: यदि कोई व्यक्ति प्रकाशमान शिवलिंग दिखता है तो उसे अपने सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। उसे अपने जीवन में सफलता मिलती है। प्रकाशमान शिवलिंग देखने से आत्मा और ईश्वर मे भी संतुलन बनता है।

जल या दूध चढ़ाना: यदि कोई व्यक्ति सपने में यह  देखता है कि वह शिवलिंग पर जल या दूध से अभिषेक कर रहा है तो इस प्रकार के सपने से उसकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। और उसके सारे किए हुए बुरे कर्म नष्ट होते हैं। 

ध्यानमग्न शिवलिंग: इस प्रकार का शिवलिंग सपने में देखने से मानसिक स्थिरता की प्राप्ति होती है। और व्यक्ति को साधना करने की प्रेरणा मिलती है।

Sapne me Shivling Dekhna Kya Sanket Deta Hai
सपने में शिवलिंग देखना क्या संकेत देता है?

टूटे हुए शिवलिंग को देखना: यदि किसी व्यक्ति को सपने में टूटे हुए शिवलिंग के दर्शन होते हैं तो यह उसके किसी कार्य में बाधा का संकेत होता है। ऐसे में व्यक्ति को ध्यान व साधना करने की आवश्यकता होती है।

मंदिर में स्थापित ज्योतिर्लिंग देखना: इस प्रकार का शिवलिंग सपने में देखने से उसके पारिवारिक जीवन में गृहस्थ जीवन में सुख शांति का संदेश देता है। इस प्रकार के सपने से उसके जीवन में समृद्धि अवश्य ही आती है। 

स्वप्न का आध्यात्मिक अर्थ

  • शिवलिंग को सपने में देखना यह दर्शाता है कि अब उस व्यक्ति के जीवन से सभी कष्टों का अंत होने वाला है।
  • शिवलिंग को सपने में देखने से व्यक्ति के पुराने किए हुए पाप बुरे कर्म नष्ट होने लगते हैं उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है 
  • शिवलिंग को सपने में देखना यह दर्शाता है कि अब उसे ईश्वर की ओर से सुरक्षा प्राप्त होने वाली है। भगवान शिव स्वयं उसकी रक्षा करने वाले हैं।
  • इस प्रकार का सपना या दर्शाता है कि उस व्यक्ति के जीवन में नई और अच्छी चीजों की शुरुआत होने वाली है जिसमें भगवान स्वयं उसके साथ रहेंगे।

सपने में शिवलिंग देखने पर क्या करें(Sapne me Shivling Dekhna)

यदि किसी व्यक्ति को शिवलिंग या ज्योतिर्लिंग के दर्शन सपने में होते हैं तो इसे केवल एक साधारण सपना नहीं समझना चाहिए बल्कि इसे एक ईश्वरीय संदेश समझना चाहिए कि भगवान स्वयं उस व्यक्ति के जीवन से अंधकार को दूर करके उसके जीवन में प्रकाश लाने वाले हैं। इसलिए उस व्यक्ति को ध्यान साधना और भक्ति का मार्ग अपनाना चाहिए।

Sapne me Shivling Dekhne par Kya Kare
सपने में शिवलिंग देखने पर क्या करें?

उसे रोज सुबह जल्दी उठकर ॐ नमः शिवाय का जाप और शिव मंदिर दर्शन के लिए जाना चाहिए। व्यक्ति को इस प्रकार के सपने के बाद उसे शिव भक्ति में अपना ध्यान लगाना चाहिए ताकि उसकी आत्मिक उन्नति के मार्ग खुल सके। 

निष्कर्ष

सपने में शिवलिंग के या ज्योतिर्लिंग के दर्शन होना कोई साधारण बात नहीं है बल्कि एक परम सौभाग्य की बात है। यह उस व्यक्ति के लिए शिवत्व की झलक होती है। व्यक्ति को यह समझना चाहिए  की भगवान उससे दूर नहीं है बल्कि उसके अंदर ज्योति बनकर विद्यमान है। उस पर शिव भगवान की असीम कृपा है। अंधकार मिटता है तो ज्योति प्रकट होती है और वही ज्योति शिव का स्वरूप होती है।

FAQ- Sapne me Shivling Dekhna

सपने में शिवलिंग देखने का क्या मतलब है?

माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सपने में शिवलिंग या ज्योतिर्लिंग दिखता है तो उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसका जीवन सुखमय ही बनता है। सपने में शिवलिंग या ज्योतिर्लिंग देखने से उसके सारे बुरे कर्म नष्ट हो जाते हैं।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

Leave a Comment