
Best Day to Take Loan Astrology: हमारे जीवन में ऐसे हालात आ जाते हैं जब हमें अपने बिजनेस, शिक्षा, मेडिकल या किसी जरूरी काम के लिए लोन लेना पड़ जाता है। लेकिन कई बार लोन आवेदन करने के बाद भी लोन पास नहीं होता। इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि लोन पास तो हो गया परंतु आप उसे चुका नहीं पा रहे, EMI का बोझ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई लोग शिकायत करते हैं कि लोन ले तो लिया है परंतु अब रीपेमेंट कठिन हो गया है।
जी हां कई बार लोन लेने के बाद ऐसी परिस्थितियों आने लगती है क्योंकि लोन लेना सिर्फ एक बैंकिंग प्रक्रिया नहीं होती यह ग्रहण की स्थिति, भाग्य बल और लग्न कुंडली के साथ जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण निर्णय है। यदि आपने सही समय पर लोन लिया ग्रहों की स्थिति को ध्यान में रखकर लोन प्राप्त किया तो पैसे का प्रवाह मजबूत होता है, रीपेमेंट आसान हो जाती है और आप आर्थिक रूप से स्थिर होते हैं। वहीं गलत समय पर लोन लेने से उधारी बढ़ती है तनाव बढ़ता है।
और पढ़ें: Black Obsidian Crystal: 7 दिनों में Shadow Energy Cleaning कर आपका जीवन बदलने वाला Powerful Crystal
लोन लेने का सही समय से क्या लेना देना है|Best Day to Take Loan Astrology
हर कार्य का एक विशिष्ट समय होता है। कार्य इस समय पर पूरा हो जाना चाहिए जैसे कि दिन भर में अलग-अलग समय पर हम अलग-अलग दिनचर्या पूरी करते हैं। उदाहरण के लिए यदि हमने नाश्ते के समय नाश्ता नहीं खाया बल्कि नाश्ते के समय हमने भारी भरकम खाना खा लिया तो हमारी हेल्थ खराब ही हो जाएगी। इस प्रकार पानी पीने के समय पानी न पीकर हर बार हमने चाय पी तो इससे भी हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसी प्रकार लोन लेना या किसी भी वित्तीय कार्य के लिए एक विशिष्ट समय को ध्यान में रखकर ही यह कार्य किया जाना चाहिए अन्यथा यह एक विशेष साइकिल की तरह बढ़ता जाता है जिसका तोड़ संभव नहीं होता।

ज्योतिष में लोन का संबंध किन ग्रहों से होता है
वैदिक ज्योतिष में लोन मुख्यतः बृहस्पति शनि मंगल जैसे ग्रहों से जुड़ा होता है। जी हां यदि जुपिटर एनर्जी ब्लॉक है या सैटर्न एनर्जी ब्लॉक है अथवा आपका आपकी मार्स एनर्जी खराब है या ब्लॉक है तो आप लोन को कभी चुकता नहीं कर पाते बल्कि यह लोन बढ़ता जाता है। उल्टा आप इस दौरान आपके खर्च भी इतने ज्यादा बढ़ जाएंगे कि आप मानसिक तनाव में आ जाएंगे।
जी हां प्रत्येक प्लेनेट की एक एनर्जी फील्ड होती है। यह एनर्जी फील्ड हमारे डिसीजंस को भी अफेक्ट करती है। इसीलिए यदि आप चाहते हैं कि आपको लोन झटपट मिल जाए और झटपट आप लोन को चुकता भी कर लें तो आपको उसे इन प्लेनेट की एनर्जी फील्ड को एक्टिव करना होगा और इस समय के आधार पर लोन लेना होगा।
लोन लेने का शुभ ज्योतिष समय
यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो हमेशा सही समय ध्यान में रखकर लोन लें। इसके लिए आप किसी कुंडली विशेषज्ञ या किसी ज्योतिषी से संपर्क कर सकते हैं जो आपको इसके लिए परामर्श दे सके। उदाहरण के लिए लोन लेने हेतु कुछ विशेष गोचर और चाल का ध्यान रखना आवश्यक है।
बृहस्पति का शुभ गोचर अर्थात बृहस्पति आपके दूसरे, पांचवें, नवे या ग्यारहवे घर में हो यदि आपकी कुंडली में धनी धन भाव स्थिति में है तब भी लोन लेना फायदेमंद होता है। आमतौर पर लोन गुरुवार शुक्रवार या सोमवार के दिन लें और EMI भी सोमवार के दिन सेट करें। लोन हमेशा शुभ नक्षत्र में लें जैसे कि पुष्य, रेवती, रोहिणी, हस्त, अनुराधा, नक्षत्र में लिए गए लोन जल्द से जल्द सेटल हो जाते हैं।
Loan जल्दी पास करवाने और जल्दी निपटने के लिए विशेष उपाय
- यदि आप चाहते हैं कि आपका लोन जल्द से जल्द पास हो जाए और यह जल्द से जल्द समाप्त भी हो जाए तो शनिवार के दिन काले तिल, सरसों का तेल और उड़द दाल दान करें।
- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं और पीपल के पेड़ की साथ परिक्रमा करें।
- काले कपड़े में सात काले तिल बांधकर अपनी तिजोरी में रखें।
- इसके अलावा गुरुवार के दिन पीली दाल और हल्दी दान करें। अपने माथे पर सुबह केसर का तिलक लगाएँ।
- मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने बैठकर रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें और ऋण मोचक मंगल स्रोत का पाठ करें।
- लोन से जल्दी छुटकारा पाने के लिए आप ब्लैक टूमलाइन, सिट्रिन या ग्रीन एवेंचुरिन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो झटपट लोन से मुक्ति दिलाता है।

इस प्रकार लोन लेना और लोन से छुटकारा पाना दोनों ही ग्रहों की स्थिति आपकी किस्मत और एनर्जी फील्ड पर निर्भर करता है इसलिए हमेशा सही प्लेनेट की एनर्जी फील्ड एक्टिव हो तब लोन ले लोन को चुकाने के लिए ऊपर बताए गए कुछ विशेष उपाय करें यदि संभव हो तो क्रिस्टल भी अपने बाएं हाथ में पहने।