Budhwa Mangal 2025 पर ऐसे करें हनुमान जी को प्रसन्न

Budhwa Mangal ka mahatva puja vidhi aur upay
Budhwa Mangal ka mahatva puja vidhi aur upay

Budhwa Mangal 2025: ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल (Bada Mangal) भी कहा जाता है। उत्तर भारत में मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है। जेठ महीने के हर मंगलवार को यह त्यौहार आयोजित होता है और भगवान हनुमान की आराधना को समर्पित होता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान हनुमान पूजा अर्चना करने से जीवन के सब दुख मिट जाते हैं और भक्त सुख, शक्ति साहस और समृद्धि से भरा जीवन पाता है। चलिए बुढ़वा मंगल व्रत (Budhwa Mangal 2025) के महात्म्य और इसके सामान्य उपाय को जानें।

बुढ़वा मंगल का धार्मिक महत्व

ज्येष्ठ महीना सभी महीना में बड़ा माना जाता है। इसीलिए इस महीने में पड़ने वाले हर मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगलवार (Bada Mangal) नाम दिया गया। पौराणिक कथाओं में वर्णन है कि हनुमान जी ज्येष्ठ महीने में ही भगवान श्री राम से एक बूढ़े ऋषि के रूप में मिले थे। 

एक दूसरी कथा में कहा गया है कि महाभारत काल में हनुमान ने भी के अहंकार को तोड़ने के लिए एक बूढ़े बंदर का रूप लिया था और वह घटना भी ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को घटी थी। इन दोनों ही कथाओं के कारण बुढ़वा मंगल का महत्व बढ़ जाता है (Budhwa Mangal Kyu Manaya Jata Hai)

हनुमान जी संकट को हरने वाले और सबसे बड़े राम भक्त हैं। बुढ़वा मंगल के दिन उनकी पूजा करने से दैहिक और मानसिक बल, साहस और सुख प्राप्त होता है। यह भी माना गया है कि इस दिन पूजा करने से मंगल दोष और शनि के अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं। ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को हनुमान चालीसा बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करने से विशेष पुण्य मिलता है।

और पढ़ें: Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के ये ख़ास उपाय देंगे मंगल दोष से मुक्ति 

बुढ़वा मंगल व्रत की पूजा विधि

बुढ़वा मंगल व्रत (Budhwa Mangal 2025) का पूजन करने हेतु स्नान के बाद लाल कपड़े विशेष रूप से पहनें। लाल रंग हनुमान जी और मंगल ग्रह से जुड़ा है। पूजा के लिए घर के ईशान कोण में लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बेचकर हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित करें।

अब हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाकर उन्हें चमेली के तेल में मिश्रित केसरिया सिंदूर, लाल फूल, तुलसी की माला और फल चढ़ाएं। इसके बाद बेसन के लड्डू, बूंदी के लड्डू और पान का भोग चढ़ाएं।

आखिर में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, या सुंदरकांड का पाठ करें और “ॐ हं हनुमते नमः” का जाप 108 बार करें। उसके बाद हनुमान जी की आरती करके घर परिवार में प्रसाद बांटे।

Budhwa Mangal ka mahatva puja vidhi aur upay
Budhwa Mangal ka mahatva puja vidhi aur upay

बुढ़वा मंगल के उपाय

बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal 2025) पर कुछ सामान्य उपाय करके आप जिंदगी में सकारात्मक बदलाव हासिल कर सकते हैं। आइये जानें क्या हैं वे सामान्य उपाय- 

सिंदूर का उपाय– इस उपाय के तहत हनुमान जी की मूर्ति से सिंदूर लेकर माता सीता के चरणों में लगा दें। बुढ़वा मंगल का यह उपाय नौकरी बिजनेस और जिंदगी में सफलता दिलाने में प्रभावी है।

काले चने और बूंदी का दान- आप शनि दोष और मंगल दोष से ग्रस्त हैं तो इनसे मुक्ति के लिए बुढ़वा मंगल के दिन काले चने और बूंदी गरीब लोगों में बाँटें। यह काम हनुमान जी को प्रसन्न करता है और दोष खत्म करता है।

लाल वस्तुओं का दान– बुढ़वा मंगल पर मंगल ग्रह की शांति के लिए लाल मसूर की दाल लाल कपड़े या तांबे की चीज दान करें।

व्रत और भंडाराबुढ़वा मंगल के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखें और भंडारे का आयोजन करें इस भंडारे में हलवा, पूरी-सब्जी और खिचड़ी का प्रसाद बांटना शुभ होता है।

मंगल ग्रह के लिए उपाय– यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह का दोष है तो बुढ़वा मंगल के दिन तीन मुखी रुद्राक्ष या मूंगा रत्न पहनें। इसे पहनने से पहले ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें।

निष्कर्ष

बुढ़वा मंगल (Bada Mangal) हनुमान प्रभु की भक्ति और मंगल ग्रह की शांति के उपाय करने के लिए एक बेहद सशक्त मौका है। इस मौके का फायदा ज़रूर उठाएं और ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले सभी बुढ़वा मंगलवार (Budhwa Mangal 2025) पर हनुमान जी की आराधना करें व दान करें। हनुमान जी आप पर जरूर कृपा करेंगे। 

FAQ- Budhwa Mangal 2025

बुढ़वा मंगल का क्या महत्व है?

बुढ़वा मंगल के हनुमान जी दिन भगवान श्री राम से पहली बार मिले थे इसीलिए बुढ़वा मंगल मनाया जाता है।

बुढ़वा मंगल के दिन मंगल ग्रह दोष मिटाने के लिए क्या करना चाहिए?

बुढ़वा मंगल के दिन मंगल ग्रह के दोष मिटाने के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष और मूंगा रत्न पहनना चाहिए।

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

2 thoughts on “Budhwa Mangal 2025 पर ऐसे करें हनुमान जी को प्रसन्न”

Leave a Comment