
Karj Mukti ke Upay: जीवन में ऋण या कर्ज का बोझ केवल आर्थिक नहीं होता बल्कि यह मानसिक तनाव का भी कारण बनता है। जब किसी व्यक्ति पर कर्ज का बोझ चढ़ने लगता है तब उसके जीवन की शांति, आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता सभी प्रभावित होते हैं। नींद कम हो जाती है, व्यक्ति चिड़चिड़ा बन जाता है और उसकी ग्रोथ रुक जाती है। हालांकि यह सारे कारण ग्रह दशाओं की भी वजह से आते हैं और आप ग्रहों की बाधा दूर करते ही ऋण से भी मुक्त हो जाते हैं।
जैसा कि हम सब जानते हैं कई बार हमें जरूरी खर्चों के चलते Personal Loan, Car Loan, Education Loan लेने पड़ जाते हैं और एक बार यदि यह लोन का साइकिल शुरू हो गया तो व्यक्ति इस ट्रैप में फंस जाता है। इस ट्रैप से बाहर निकालने के लिए ग्रहों की कृपा होनी अनिवार्य है क्योंकि जैसे ही ग्रहों की कृपा होती है वैसे ही आर्थिक प्रवाह (Financial Flow) बढ़ने लगता है। आर्थिक प्रवाह बढ़ते ही कर्ज चुकता होने के मार्ग खुलते जाते हैं और व्यक्ति कर्ज के बोझ से मुक्त हो जाता है। और आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान उपाय बताने वाले हैं ताकि आप भी किसी भी प्रकार के ऋण से आसानी से मुक्ति पा सकें।
और पढ़ें: चावल, गुड़, हल्दी से बदल जाएगी किस्मत! सूर्य देव का चमत्कारी उपाय
ऋण मुक्ति हेतु कुछ ज्योतिषिय उपाय(Karj Mukti ke Upay)
पीपल के पेड़ का उपाय: ऋण का सबसे बड़ा कारक होता है शनि ग्रह की बाधा। यदि आपको ऋण से मुक्ति पाना चाहते हैं तो हर शनिवार को सरसों के तेल का दीया पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं और इसके बाद पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें और हो सके तो शनिवार के दिन काली उड़द, काले तिल और लोहे की किसी वस्तु का दान करें ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलने लगती है।
ऋण मोचन मंत्र का जाप: यदि आप कर्ज के जाल में फंस चुके हैं और इससे मुक्ति पाना चाहते हैं तो प्रत्येक शुक्रवार को माता लक्ष्मी का पूजन कर ऋण मुक्ति मंत्र का जाप करें और शुक्रवार के दिन लक्ष्मी मां पर गुलाब या कमल का फूल चढ़ाएँ। ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होता है और निर्णय शक्ति मजबूत होती है।
मंगल दोष पूजा: कई बार कर्ज का बोझ इसलिए आने लगता है क्योंकि आपका मंगल ग्रह कमजोर होता है ऐसे में मंगल ग्रह को उच्च का बनाने के लिए मंगल दोष शांति पूजा करवाएँ अथवा आप प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ा सकते हैं और गुड़ चना का भोग लगा सकते हैं। हो सके तो मंगलवार के दिन लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।

मंगल स्त्रोत का पाठ: मंगल स्त्रोत ऋण मोचक मंगल स्त्रोत के नाम से भी प्रसिद्ध है। हर मंगलवार के दिन लाल रंग के आसन पर बैठकर इस स्तोत्र को 11 बार पढ़ने से कर्ज की बाधा दूर होती है। यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन भी इसे पढ़ता है तो धीरे-धीरे कर्ज की समस्या खत्म होने लगती है।
कुबेर यंत्र की स्थापना और पूजा: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अपने कार्यस्थल या घर पर कुबेर यंत्र की स्थापना करें। इस यंत्र को आप शुक्रवार या धनतेरस के दिन स्थापित कर सकते हैं। कुबेर यंत्र स्थापित करने के बाद रोजाना कुबेर यंत्र की पूजा अनिवार्य रूप से करें। यह घर के वास्तु को ठीक करता है और आपके घर में फाइनेंशियल फ्लो बनाए रखता है।
कुल मिलाकर किसी भी प्रकार का कर्ज हो चाहे वह Personal Loan हो या Education Loan, Car Loan हो या Home Loan उपरोक्त दिए गए उपाय करने से आप फाइनेंशियल फ्लो प्राप्त करते हैं। घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और आप कर्ज के बोझ से मुक्त होने लगते हैं।
1 thought on “कर्ज में डूबे हैं? ये 5 ज्योतिषीय उपाय रातों रात खोल सकते हैं ऋण मुक्ति का रास्ता”