Pillow Method Manifestation- सोते हुए पूरी होगी manifestation

नमस्कार दोस्तो! कैसे हैं आप उम्मीद है कि आपकी Manifestation Journey बेहतरीन चल रही होगी। आज हम हाजिर हैं एक और Amazing Manifestation Technique को लेकर जिसका नाम है Pillow Method Manifestation। इसका आसान भाषा में मतलब है सोते हुए अपने लक्ष्य को Manifest करना। यह Manifestation Technique भी water manifestation technique की तरह ही Most Powerful Manifestation Techniques में से एक है और बहुत ही बेहतरीन परिणाम देने वाली है।

Pillow Method Manifestation
Pillow Method Manifestation

 

आज के अपने इस आर्टिकल में हम इसी Pillow Method Manifestation को विस्तार से समझते हैं और जानते हैं की किस तरह pillow method का उपयोग करके manifest किया जाता है। इस तकनीक के बेसिक स्टेप्स क्या है और साथ ही जानेंगे Pillow Method Manifestation success story भी। तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना ना भूलें।

Pillow Method Manifestation क्या है | What is Pillow Manifestation Method

जैसा कि हमने आपको बताया Pillow Method Manifestation के अंतर्गत आप सोते हुए अपने लक्ष्य को Manifest करते हैं। इस तकनीक के नाम से ही आप समझ सकते हैं कि इसमें तकिया का प्रयोग करके Manifestation किया जाता है। यह कैसे होता है वह हम इस आर्टिकल में आगे डिस्कस करेंगे।

Pillow Manifestation एक बहुत ही आसान मगर बहुत प्रभावशाली विधि है जो पूरी तरह से हमारे subconscious mind पर आधारित होती है। यह तकनीक विशेष तौर पर रात में की जाती है क्योंकि रात में हमारा Conscious Mind Active नहीं होता है और हमारा Subconscious Mind जागृत होता है और हम सभी जानते हैं कि चीजों को Manifest करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हमारे Subconscious Mind की ही होती है। इसी तथ्य का उपयोग करके विशेषज्ञ Pillow Method Manifestation उपयोग करने की सलाह देते हैं।

Pillow Manifestation कैसे करें| How to do Pillow Manifestation

Pillow Method Manifestation technique के नाम से ही यह समझ में आता है कि यह तकनीक सोते समय की जाती है। पिछले कई आर्टिकल्स में हम इस बात की चर्चा कर चुके हैं कि रात में हमारा Subconscious Mind अल्फा स्टेट में होता है जो की Manifest करने के लिए सबसे बेहतरीन स्थिति होती है। इसलिए Pillow Manifestation और ज्यादा प्रभावशाली हो जाती है।

Pillow Method Manifestation करना बहुत आसान है जिसके लिए कुछ निर्धारित स्टेप्स हैं आईए जानते हैं किस तरह से आप Pillow Manifestation Technique के द्वारा Manifest कर सकते हैं। 

लक्ष्य निर्धारित करना (Setting a Goal)

अन्य Manifestation Techniques की तरह ही लक्ष्य निर्धारित करना Pillow Manifestation का सबसे जरूरी चरण है। लेकिन यहां एक अंतर है। जहां हम दूसरी Manifestation Techniques में एक से अधिक लक्ष्य बना सकते हैं वहीं Pillow Manifestation Technique में एक समय पर एक लक्ष्य रखना बेहतर माना जाता है। इसमें आपको केवल एक लक्ष्य रखना होता है। इसका कारण हम आगे जानेंगे। सबसे पहले आप अपना एक लक्ष्य चाहे नौकरी, पैसा, रिलेशनशिप, अच्छा स्वास्थ्य, कार, मकान या फिर कोई खास सपना जिसे आप पूरा करना चाहते हैं, निर्धारित करें।

लक्ष्य को लिखना (Write Down the Goal)

लक्ष्य निर्धारित करने के बाद Pillow Method Manifestation का दूसरा स्टेप है लक्ष्य को लिखना। इसके लिए आप एक कागज का टुकड़ा लें और उस पर अपनी लक्ष्य की एक Positive Affirmation बनाकर कागज़ पर लिखें। याद रहे आपको अपनी Affirmation इस तरह लिखनी है जैसे वह पहले से ही पूरी हो चुकी है। 

आप सभी यह जानते ही हैं कि अपने लक्ष्य को वर्तमान में Imagine करना Manifestation का Universal Rule है। उदाहरण के लिए यदि आप अपने लिए एक अच्छा पार्टनर Manifest करना चाहते हैं तो आप लिखें, “मुझे एक बेहतरीन जीवनसाथी मिला है जिसके साथ मैं एक खूबसूरत जीवन जी रहा हूँ/रही हूँ।” 

आभार व्यक्त करना (Feeling Gratitude)

लक्ष्य को पेपर पर लिखने के बाद Pillow Manifestation का अगला चरण है उस पेपर को ऊर्जा देना, जो कि आप आभार व्यक्त करते हुए दे सकते हैं। यानी कि आपको अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ईश्वर का धन्यवाद देना है और एक Positive Energy Create करनी है।

कागज को तकिए के अंदर रखना (Putting Paper into the pillow)

इसके बाद आपको उस पेपर के टुकड़े को इस तरह से अपने तकिए के कर के अंदर रखना है कि वह मुड़े तुड़े न। यह स्टेप आपके द्वारा क्रिएट की गई एनर्जी को आपके Subconscious Mind में स्थापित करने में मदद करता है। यह प्रक्रिया Pillow Method Manifestation का बहुत जरूरी चरण है।

विजुअलाइज करके सोना (Visualise and Sleep)

इसके बाद Pillow Method Manifestation का आखिरी चरण है अपने लक्ष्य को विजुलाइज करना। इसके लिए आपको 2 मिनट के लिए अपनी आंखें बंद करके यह कल्पना करनी है कि आपका चाहा हुआ लक्ष्य पूरा हो चुका है। आपको उसे सच मानकर खुशी महसूस करनी है, उसे जीना है और उसके बाद आपको सकारात्मक सोच के साथ सोना है। 

अब यहीं पर Pillow Manifestation technique के Specific Goal वाला नियम सामने है क्योंकि जब आप अपनी इच्छा को Visualise करेंगे तो एक समय पर एक लक्ष्य होने पर आप अपने लक्ष्य से भटकेंगे नहीं और आसानी से Focus करके एक ही लक्ष्य को बेहतरीन तरीके से Visualise कर पाएंगे और इसके Manifest होने की संभावना बहुत बढ़ जाएगी।

इस तरह इन पांच मुख्य स्टेप्स में Pillow Manifestation की जाती है जो कि बहुत ही आसान है। 

यह भी पढ़ें: Visualization Techniques क्या हैं?

Pillow Method Manifestation किस तरह काम करता है| How Does Pillow Method Manifestation work?

जैसा कि हमने आपको बताया Pillow Manifestation technique पूरी तरह से आपके Subconscious Mind पर आधारित है। आपके किसी भी लक्ष्य में सबसे बड़ी बाधा आपका Conscious Mind उत्पन्न करता है वह आपके मन में तरह-तरह के सवाल उत्पन्न करता है जिसके कारण आप अपने लक्ष्य के पूरा होने को लेकर संदेह में पड़ जाते हैं।

मगर जब आप सो रहे होते हैं तब आपका Conscious Mind भी सोया होता है और उस समय आपका Subconscious Mind पूरी तरह से एक्टिव होता है यानी कि अल्फा स्टेट में होता है। जब आप पेपर के टुकड़े पर अपना लक्ष्य लिखकर उसे Positive Energy देते हैं तो उसके अंदर एक Vibration क्रिएट होती है जो आपके Subconscious Mind में आसानी से प्रवेश कर जाती है और आपके Subconscious Mind के साथ मैच करके एक Strong Bond बनाती है और फिर यह ऊर्जा यूनिवर्स के साथ कनेक्शन बनाकर आपकी Manifestation की सक्सेस होने की संभावना को बढ़ा देती है।

Pillow Manifestation technique कितने दिन में असर करती है?

Pillow Method Manifestation का फायदा इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने फोकस से इस तकनीक को करते हैं। Law of Attraction की अब तक जितनी भी Manifestation Techniques रही हैं वह फोकस और विश्वास पर ही आधारित है। 

Pillow Manifestation की सफलता के लिए कोई निश्चित समय सीमा निर्धारित नहीं है फिर भी कुछ विशेषतज्ञ कम से कम 21 दिन तक इस Manifestation को करने की सलाह देते हैं। शर्त यह है कि आपको इन 21 दिनों तक अपना Energy Level बनाये रखना है और सही तरीके से Pillow Method Manifestation के नियमों का पालन करना है। उसके बाद आप देखिए कि कितनी जल्दी आपको अपने मनचाहे परिणाम प्राप्त होते हैं।

Pillow Manifestation Success Stories in Hindi

Pillow Manifestation की कई सफल कहानियां यूट्यूब और इंटरनेट पर उपलब्ध है जो यह साबित करने के लिए काफी है कि यह तकनीक कितनी पावरफुल है एक कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं जो कि इस तरह है- 

मेरा नाम रोहित है और मैं दिल्ली में रहता हूँ। यह कहानी तब की है जब मैं कई वर्षों से सच्चे प्यार की तलाश में था, लेकिन मुझे कोई भी ऐसा इंसान नहीं मिला था जो मेरे दिल को छू सके। एक दिन, मैं यूट्यूब वीडिओज़ देख रहा था तभी मुझे Pillow Manifestation Technique का एक वीडियो दिखाई दिया। मैंने सोचा कि क्यों न इसे आजमाया जाए, क्योंकि मुझे अपने जीवन में सच्चे प्यार की जरूरत थी।

मैंने इस तकनीक को अपने जीवन में शामिल करने का फैसला किया। इसके लिए सबसे पहले, मैंने अपनी Affirmation सेट की जो इस तरह थी, “मुझे एक बहुत अच्छी और सच्चा प्यार करने वाली पत्नी मिली है जिसके साथ में बहुत खुश हूं।” मैंने एक कागज के टुकड़े पर अपनी इच्छा को वर्तमान काल में लिखा, जैसे कि वह पहले से ही पूरी हो चुकी है।

फिर उस कागज को मैंने अपने तकिये के नीचे रख दिया। सोने से पहले, मैंने कुछ मिनटों के लिए ध्यान किया और Affirmation को visualize किया। मैंने कल्पना की कि मैं अपनी जीवन साथी के साथ समय बिता रहा हूँ, हम दोनों खुश हैं, और एक-दूसरे का ख्याल रख रहे हैं। मैंने इस प्रक्रिया के दौरान Positive Emotions को महसूस किया जैसे कि मेरी इच्छा पहले से ही पूरी हो गई है। इसके बाद, मैंने धीरे-धीरे सोने के लिए लेट गया, यह विश्वास करते हुए कि मेरी Positive Energy और इरादे अब मेरे Subconscious Mind में प्रवेश कर चुके हैं।

मैंने यह तकनीक लगातार तीन सप्ताह तक रोजाना अपनाई। तीसरे सप्ताह के अंत में, मुझे एक मित्र के विवाह समारोह में जाने का निमंत्रण मिला। वहाँ, मेरी मुलाकात पूजा नाम की एक लड़की से हुई। हम दोनों ने पहली बार में ही एक-दूसरे से जुड़ाव महसूस किया। हमने एक-दूसरे से बातचीत की और हमें एहसास हुआ कि हमारे विचार, Hobbies और Values बहुत मिलते-जुलते हैं।

हमने मिलने के बाद एक-दूसरे से संपर्क बनाए रखा और कुछ महीनों के भीतर ही हमें एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। पूजा मेरी परफेक्ट लाइफ पार्टनर निकली और हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 

Pillow Manifestation Technique ने मेरी सोच को सकारात्मक दिशा में मोड़ा और मेरी इच्छाओं को पूरा करने में मदद की। यह अनुभव मेरे लिए इस बात का प्रमाण है कि पॉजिटिव एनर्जी, क्लियर इंटेंशन और विश्वास के साथ Pillow Manifestation Technique का उपयोग करके अद्भुत परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

निष्कर्ष| Conclusion

Pillow Manifestation Technique का Regular उपयोग  करने से सपनों को Manifest करना आसान हो जाता है। बस आपको इसे एक आदत बनाना होगा और विश्वास रखना होगा कि आपकी इच्छाएं पूरी होंगी। सबसे जरूरी बात यह है कि आपको अपने सपनों के लिए पूरी तरीके से Positive होकर विश्वास और धीरज रखना होगा। इस तकनीक का उपयोग करने वाले कई लोगों ने यह कहा है कि इस तकनीक में सबसे बड़ा फैक्टर धैर्य है।

तो दोस्तों आप भी पूरे धैर्य और विश्वास के साथ इस Pillow Manifestation Technique को यूज करें और अपने सपनों को पूरा करें। हम आपसे मिलते हैं Most Powerful Manifestation Technique की नई कड़ी के साथ। ऐसी बेहतरीन आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें।

Pillow Manifestation Technique: यहाँ देखें वीडियो

FAQ

क्या Pillow Method Manifestation काम करता है?

हां Pillow Method Manifestation बहुत ही प्रभावित तकनीक है जो नियमित रूप से अपने से जरूर काम करती है।

Pillow Manifestation कितने दिन की जानी चाहिए?

Pillow Manifestation कम से कम 21 दिन की जानी चाहिए।

Pillow Manifestation technique किस आधार पर काम करती है?

Pillow Manifestation Technique Subconscious Mind पर आधारित है।

Pillow Method Manifestation कब की जाती है?

Pillow Method Manifestation रात में की जाती है।

Pillow method में किसका उपयोग किया जाता है?

Pillow Method में तकिया और कागज के टुकड़े का प्रयोग किया जाता है।

You May Also Like This-

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

1 thought on “Pillow Method Manifestation- सोते हुए पूरी होगी manifestation”

Leave a Comment