Air Manifestation Technique: कैसे हवा की शक्ति से अपनी इच्छाएं पूरी करें

दोस्तों मेनिफेस्टेशन की दुनिया बहुत विस्तृत है जिसके अंतर्गत कई Powerful Manifestation Techniques शामिल की जाती हैं। उन्हीं में से एक Powerful Technique है Air Manifestation Technique. यह मूलतः Subconscious Mind पर आधारित Manifestation Technique है जिसे Breath Manifestation Technique भी कहा जाता है। Subconscious Mind पर आधारित होने के साथ साथ इस तकनीक में Visualization और Affirmation Technique का भी प्रयोग होता है जिसके कारण यह बहुत ही जादुई परिणाम देती है। इसलिए यह तकनीक काफी लोकप्रिय भी है।

Air Manifestation Technique
Air Manifestation Technique

आज के अपने इस आर्टिकल में हम इसी Air Manifestation Technique के बारे में बात करने वाले हैं। आज हम जानेंगे कि Air Manifestation Technique को किस तरह से किया जाता है, इस तकनीक की सफलता का विज्ञान क्या है और साथ ही हम जानेंगे इस तकनीक से जुड़ी सफलता की कहानी। तो हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना ना भूले।

Air Manifestation Technique क्या है?

Air Manifestation Technique के अंदर मुख्य रूप से अपनी सांसों के द्वारा मेनिफेस्टेशन की प्रक्रिया को पूरा करते हैं। हमारे सांस लेने में सबसे महत्वपूर्ण तत्व हवा ही है इसलिए इस तकनीक को Air Manifestation Technique कहा जाता है। हम सब जानते हैं कि हमारी सांस लेने की प्रक्रिया हमारे Subconscious Mind के द्वारा अपने आप होती रहती है, इसके लिए हमें अलर्ट होकर कोई प्रयास नहीं करना होता। 

Air Manifestation  में हम सांस लेने की प्रक्रिया के दौरान अपने Subconscious Mind को अलर्ट करके अपनी मेनिफेस्टेशन करते हैं। यह काम किस तरह से किया जाता है इसे हम आगे जानेंगे। इस तकनीक की खासियत यह है कि इसमें हमें Affirmation और Visualization तकनीक का भी इस्तेमाल करना होता है। एक साथ तीन Manifestation Technique का एक साथ प्रयोग होने के कारण Air Manifestation Technique बहुत असरदार साबित होती है।

Air Manifestation Technique कैसे काम करती है?

Air Manifestation में आपको एक गहरी सांस लेनी होती है। सांस अंदर भरने के बाद आपको 5 से 6 सेकंड के लिए सांस को रोक लेना होता है। जब आप ऐसा करते हैं तब अचानक से हमारे विचारों का प्रवाह रुक जाता है और हमारा पूरा ध्यान हमारी रुकी हुई सांस पर आकर थम जाता है। ऐसे में आपके Subconscious Mind में एक तरह की छटपटाहट शुरू हो जाती है, और वह एकदम से अलर्ट होकर वर्तमान में स्थित हो जाता है।

ठीक इसी वक्त हमें अपनी चाही गई इच्छा से जुड़ी Affirmation बोलनी होती है और उसे विजुलाइज करना होता है और उसके बाद हमें सांस बाहर छोड़ने होती है। कुछ सेकंड की यह प्रक्रिया बहुत ही मैजिकल होती है क्योंकि यह एक तरह से हमारे Subconscious Mind को झकझोर देती है हमारे दिमाग के सभी न्यूरॉन्स जागृत हो जाते हैं और बिल्कुल चेतन अवस्था में आ जाते हैं और उस समय उन्हें जो भी विचार दिया जाता है वह हमारे दिमाग में पूरी तरह से बैठ जाता है। रोज यह प्रक्रिया दोहराए जाने पर धीरे-धीरे हमारी इच्छा Manifest होने लगती है।

Air Manifestation Technique Step By Step

आई अब हम जानते हैं कि आप किस तरह से Air Manifestation Technique का उपयोग करके अपनी मेनिफेस्टेशन को पूरा कर सकते हैं। यह Manifestation Technique छह चरण में पूरी की जाती है जो इस प्रकार हैं-

अपना इरादा डिसाइड करके Affirmation बनाएं

हर Manifestation Technique की तरह आपको सबसे पहले यह निर्धारित करना होता है कि आप क्या Manifest करना चाहते हैं। Law Of Attraction के मुताबिक आप एक वक्त पर कोई एक इच्छा ही Manifest करें। इसके बाद अपनी इच्छा के अनुसार एक सिंपल Affirmation बनाएं। 

एक शांत स्थान पर बैठ जाएँ

इसके बाद आपको एक शांत स्थान पर बैठकर कुछ देर गहरी सांस लेनी है ताकि आपका मन शांत हो जाए। जब आप आप शांत महसूस करने लगें तब अगले चरण की ओर बढ़ें।

एक गहरी सांस भरें

अब एक गहरी सांस भरें। जब आपके पेट और फेफड़ों तक पर्याप्त हवा भर जाए तब आप अपनी सांस को 5 से 6 सेकंड के लिए रोक लें। 

अब अपनी Affirmation को दोहराते हुए विजुलाइज करें

5 से 6 सेकंड तक सांस रोकने पर आपके दिमाग के विचार स्थिर हो जाएंगे। अब सांस रोके हुए ही मन में अपनी इच्छा से जुड़ी Affirmation को बोलें और उसे इस तरह से विजुलाइज करें जैसे वह पूरी हो चुकी है।

15 मिनट तक यह प्रक्रिया दोहराते रहें

Affirmation दोहराने और विजुलाइज करने के बाद सांस छोड़ दें। आपके यह प्रोसेस 10 से 15 मिनट तक लगातार दोहरानी है। अगर आपको सांस लेने में कोई समस्या है तो आप इस तकनीक को ना करें।

21 दिनों बाद Let Go कर दें 

यह प्रक्रिया आपको 21 दिनों तक लगातार करनी है और उसके बाद आपको इसे Let Go कर देना है यानी सब कुछ भूल कर इसे यूनिवर्स पर छोड़ देना है ताकि यूनिवर्स आपकी इच्छा को Manifest करने का काम शुरू कर सके।

Air Manifestation Technique के फायदे

अगर आप मेनिफेस्टेशन की Visualisation और Affirmation तकनीक को आसानी से कर लेते हैं तो आपके लिए Air Manifestation Technique करना और भी फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि यदि आप इन तकनीकों को Air Manifestation  के अंतर्गत शामिल करते हैं तो आपका मेनिफेस्टेशन और भी पावरफुल तरीके से होता है क्योंकि आप यहां एक साथ तीन Manifestation Technique पर काम कर रहे होते हैं और अगर आप यह प्रक्रिया सही तरीके से कर लेते हैं तो आप बहुत जल्दी यूनिवर्स की वाइब्रेशंस के साथ अलाइन हो जाएंगे और आपकी मेनिफेस्टेशन तीन गुना गति से पूरी होगी। 

People Also Read This: Self Affirmation Quotes – जानिए क्या हैं, जिंदगी बदलने वाले जबर्दस्त जादुई विचार

Air Manifestation के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

अगर आप Air Manifestation Technique करने का विचार बना रहे हैं तो आपको इन  बातों का खास ध्यान रखना चाहिए-

  • आप जो सपना Manifest करना चाहते हैं उसे लेकर स्पष्टता रखें।
  • तकनीक को करते समय पूरी तरह से पॉजिटिव रहे।
  • मेनिफेस्टेशन प्रक्रिया के दौरान धीरज और अपना भरोसा बनाए रखें।
  • मेनिफेस्टेशन करते समय यदि कोई निगेटिव विचार आपके दिमाग में आए तो उसे तुरंत दिमाग से निकाल दें।
  • तकनीक को 21 दिनों तक पूरे मन से करें।

Air Manifestation Success Stories

आइये अब पढ़ते हैं Air Manifestation से जुड़ी Success Stories जो है रिद्दिमा की-

मेरा नाम रिद्धिमा है। मेरा हमेशा से एक सपना था कि मेरा एक खूबसूरत सी फेसिंग घर हो जहां मैं रोज समुद्र की आती-जाती लहरों को देख सकूं और उनकी हलचल को महसूस कर सकूं। मेरे घर के आसपास प्रकृति के सुंदर नजारे हों, खूब सारी हरियाली हो और असीम शांति हो। लेकिन, यह सपना मेरे लिए एक दूर की कौड़ी था। इसका कारण था मेरा मिडिल क्लास बैकग्राउंड और लिमिटेड सैलेरी। 

मेरी सैलरी इतनी नहीं थी कि मैं एक बड़ा लोन अफोर्ड कर सकूं। हालांकि मैंने कुछ सेविंग की हुई थी मगर मैं चाहती थी कि एक अफॉर्डेबल प्राइस पर मुझे मेरे सपनों का घर मिल जाए जिसके लिए मुझे कोई बड़ा लोन ना लेना पड़े। लेकिन मुझे जब भी कोई घर पसंद आया वह मेरे बजट से बाहर ही निकला। एक समय ऐसा आया जब मुझे लगने लगा कि मेरे लिए अपना ड्रीम हाउस खरीदना नामुमकिन है। मैं निराश होने लगी थी लेकिन कहीं ना कहीं मेरी अंतरात्मा कहती थी कि मेरा सपना जरूर पूरा होगा।

फिर एक दिन मुझे मेरी पुरानी कॉलेज फ्रेंड मिली जो कि मेनिफेस्टेशन और लॉ आफ अट्रैक्शन में बहुत यकीन करती थी। उसे जब मेरी समस्या का पता चला तो उसने मुझे Air Manifestation के बारे में बताया। जिसका उपयोग करके उसने अपनी पहली कार Manifest की थी। शुरुआत में इस बात पर यकीन नहीं हुआ लेकिन उसके कन्विंसिंग एक्सपीरियंस को सुनकर मैंने इस तकनीक को ट्राई करने का फैसला किया।

मैंने इस तकनीक के बारे में अच्छे से रिसर्च की और जाना कि कई लोगों ने इस तकनीक का इस्तेमाल करके अपने सपनों को पूरा किया है। इस तकनीक को इस्तेमाल करने के तरीकों को मैंने ठीक तरह से समझा और फिर 21 दिन तक हर दिन सुबह ध्यान करते हुए मैंने इस तकनीक को किया। 

तकनीक को करने के दौरान मैं अपनी सांस को रोक कर अपने ड्रीम हाउस के लिए बनाई गई अपनी affirmation को बोलती और उसके बारे में पॉजिटिव चीज़ें विजुलाइज करती जैसे कि बालकनी में बैठकर चाय पीते हुए अखबार पढ़ना,  रोज रात को टेरेस पर बैठकर तारों को देखना,  खिड़की से समुद्र की आती जाती लहरों को देखना,  यह सब एक तस्वीर की तरह मैंने विजुलाइज किया। 

शुरुआत में इसे करना थोड़ा मुश्किल रहा लेकिन कुछ दिनों के अभ्यास के बाद मैं इसे आसानी से करने लगी और यह मेरी आदत बन गई 21 दिन तक तकनीक को करने के बाद मैंने इसे Let go कर दिया और अपने काम में व्यस्त हो गई।

फिर अचानक कुछ महीने बाद एक दिन मुझे अपने प्रॉपर्टी ब्रोकर का फोन आया। उसने मुझे बताया कि उसे एक घर मिला है जो बिल्कुल मेरी पसंद के मुताबिक है और सबसे अच्छी बात कि यह मेरे द्वारा चाहे गई कीमत में मुझे  मिल सकता है।  

मैं जब उसे घर को जाकर देखा तो मैं खुशी से उछल पड़ी क्योंकि यह घर बिल्कुल वैसा ही था जैसा मैंने Manifest किया था, सी-फेसिंग, सुंदर बालकनी, चारों ओर हरियाली, और शांत माहौल से भरपूर। उस वक्त मेरी आंखें खुशी के आंसुओं से भीग गईं। मुझे यकीन हो गया कि यह जादू Air Manifestation Technique की वजह से हुआ है।

आज, मैं अपने ड्रीम हाउस में रह रही हूं और हर दिन यूनिवर्स और अपनी उस दोस्त का का आभार मानती हूं जिसने मुझे Air Manifestation Technique जैसी Powerful Manifestation Technique के बारे में बताया और मेरे सपने को सच करने में मेरी मदद की। यदि आप भी अपने किसी ऐसे ही सपने को पूरा करना चाहते हैं तो एक बार Air Manifestation Technique को जरूर अपनाएं।

निष्कर्ष| Conclusion

दोस्तो Air Manifestation Technique हाल फिलहाल के दिनों में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई है। इसका कारण है इसका बेहद असरदार होना। अगर सही तरीके से इस तकनीक का उपयोग किया जाए तो यह magical results देती है। आपको भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक बार Air Manifestation  को जरूर अपनाना चाहिए।

ऐसे ही जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें।

You may also like this-

Air Manifestation: यहाँ देखें वीडियो

FAQ – Air Manifestation Technique

Air Manifestation Technique किस तरह Manifest किया जाता है?

Air Manifestation Technique में सांस लेने की प्रक्रिया के द्वारा मेनिफेस्टेशन किया जाता है।

Air Manifestation में और कौन-कौन सी Manifestation Technique शामिल है?

Air Manifestation मैं Affirmation और Visualization तकनीक भी शामिल है।

Air Manifestation को और किस नाम से जाना जाता है?

Air Manifestation को Breath Technique भी कहा जाता है।

Air Manifestation कितने दिनों तक करनी होती है?

Air Manifestation 21 दिनों तक करनी होती है।

क्या Air Manifestation असरदार है?

हाँ Air Manifestation बहुत असरदार है।

 

Anu Pal

मैं अनु पाल, Wisdom Hindi ब्लॉग की फाउंडर हूँ। मैं इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैं एक ब्लॉगर और Content Writer के साथ-साथ Copy Editor हूं और 5 साल से यह काम कर रही हूं। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है और मैं धर्म, आध्यात्म, Manifestation आदि विषयों पर आर्टिकल्स लिखती हूं।

Share This Article:

1 thought on “Air Manifestation Technique: कैसे हवा की शक्ति से अपनी इच्छाएं पूरी करें”

Leave a Comment