
Ganesh Ji Ke Upay: सरल सुखमय और निश्चिंत जीवन किसकी कल्पना नहीं होती? हर किसी को ऐसे जीवन की चाह होती है जिसमें कोई विघ्न ना हो और जीवन काफी सरल और आसान हो। परंतु क्या आप जानते हैं कि ऐसा जीवन प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस विघ्नहर्ता प्रभु श्री गणेश की प्रार्थना करनी होगी। जी हां, गणेश जी की प्रार्थना करते ही जीवन के संपूर्ण विघ्न समाप्त हो जाते हैं और आपका जीवन सरल और सुलभ हो जाता है ।
गणेशजी के चमत्कारिक टोटके से पाएं सारी समस्याओं के हल
अगर आप भी अपने जीवन में आर्थिक रूप से मजबूती, मानसिक और शारीरिक शांति प्राप्त करना चाहते हैं तो आप भी गणेश जी की कृपा प्राप्त करने के कुछ आसान से उपाय कर सकते हैं । हम आज आपको अपने इस लेख में गणेश जी के कुछ चमत्कारी टोटके बताने वाले हैं। इन आसान टोटकों को करने के पश्चात आप निश्चित रूप से गणपति का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत हो जाता है। गणेश जी के यह चमत्कारी टोटके (Ganesh Ji Ke Upay) आपके जीवन की सभी आधी-व्याधि को समाप्त कर हमेशा आपको चुस्त दुरुस्त बनाए रखते हैं।
बुधवार का दिन है गणेश जी को विशेष प्रिय
जैसा कि हम सब जानते हैं गणेश जी की उपासना बुधवार को की जाती है। वहीं बुधवार के दिन गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना (Budhwar Ke Upay) करने से आपकी कुंडली के बुध ग्रह को भी मजबूती मिलती है तो कुल मिलाकर गणेश जी के चमत्कारी टोटके करने से एक ओर जहां भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं, वही कुंडली में बुध ग्रह भी मजबूत होता है। और बुध ग्रह मजबूत होते ही आर्थिक परेशानियों और मानसिक तथा शारीरिक कष्ट सभी समाप्त हो जाते हैं । तो यदि आप भी यह सब पाना चाहते हैं तो आपको आजमाने होंगे बस गणेश जी के कुछ चमत्कारी टोटके और देखना होगा अपने जीवन को परिवर्तित होते हुए।
और पढ़ें: Shani Jayanti 2025: जानिये क्या महत्व है इस शनि जयंती का
गणेशजी के चमत्कारी टोटके करने के लाभ
कर्ज से मुक्ति : अगर आप काफी लंबे समय से कर्ज से परेशान है और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार चाहते हैं तो आपको गणेश जी का यह चमत्कारी उपाय (Ganesh Ji Ke Upay) करना होगा । इसके लिए सबसे पहले आपको गणेश जी को पीले रंग के फूल अर्पित करने होंगे और शमी का पत्ता चढ़ाना होगा। इसके बाद गणेश जी को चंदन लगाना होगा और 21 दूर्वा की गांठ बनाकर भगवान के मस्तक पर चढ़ानी होगी ।
इसके पश्चात आपको विघ्नहर्ता श्री गणेश स्तोत्र का पाठ करना होगा। इस पाठ को खत्म करने के बाद आपको गणेश जी की आरती करनी होगी और गणेश जी को भोग लगाना होगा। इस प्रकार दूर्वा घास के टोटके को करने के बाद आप अपने जीवन से सभी प्रकार के कर्ज से मुक्त हो जाएंगे।
मान सम्मान में वृद्धि : यदि आप जीवन में अपने मान सम्मान में वृद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको गणेश जी का यह चमत्कारी टोटका आजमाना होगा । आपको बुधवार के दिन हरे या सफेद रंग के वस्त्र पहनने होंगे और बुध ग्रह के मंत्र का जाप करना होगा । इसके पश्चात आपको हरे रंग की वस्तुओं का दान करना होगा और गणेश मंदिर में जाकर भोग लगाना होगा। इस छोटे से उपाय (Ganesh Ji Ke Upay) से ही आप गणेश जी की कृपा प्राप्त करते हैं और आपका बुध ग्रह मजबूत होता है जिससे आपके मान सम्मान में दिन दुगनी रात चौगुनी वृद्धि होती है।

परिवार में सुख शांति: यदि आपके परिवार में काफी लंबे समय से कलह क्लेश चल रहा है तो आप गणेश जी का यह चमत्कारी टोटका कर परिवार में सुख शांति बनाए रख सकते हैं। इसके लिए आपको बुधवार के दिन शिवलिंग पर हरी मूंग दाल चढ़ानी होगी और शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करना होगा। इस छोटे से उपाय से गणेश जी बेहद प्रसन्न होते हैं इससे आपकी कुंडली के बुध ग्रह की दशा भी सुधरती है और आपके परिवार के सारे कलह क्लेश समाप्त हो जाते हैं।
नौकरी प्राप्ति: यदि आप काफी लंबे समय से प्रयत्न कर रहे हैं लेकिन आपको नौकरी मिलने में बहुत सारी कठिनाइयां आ रही है तो आप गणेश जी का यह चमत्कारी टोटका अपना सकते हैं जिससे कुछ ही दिनों में आपको नौकरी मिल जाएगी । इसके लिए आपको बुधवार के दिन सात साबूत कौड़िया और एक मुट्ठी हरी मूंग की दाल लेनी होगी।
इन सभी को एक हरे कपड़े में बांधकर किसी मंदिर की सीढ़ियों पर रख आना होगा। यह उपाय आपको लगातार सात बुधवार करना होगा और ध्यान रखना होगा कि इस उपाय (Ganesh Ji Ke Upay) को करते समय कोई भी आपको ना देखें । लगातार सात बुधवार यह उपाय करने पर आपको निश्चित रूप से नौकरी प्राप्त हो जाती है।
जीवन के समस्त विघ्न हटाने के कुछ विशेष टोटके
यदि आप अपने जीवन के समस्त विघ्न दूर करना चाहते हैं तो गणेश जी का यह चमत्कारी उपाय कर आप गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको 22 दूर्वा लेनी होगी । 22 दूर्वा को एक साथ जोड़ने पर दूर्वा के 11 जोड़े तैयार करने होंगे इन 11 जोड़ों को आपको श्री गणेश के चरणों में चढ़ाना होगा।
इसे चढ़ाने के समय आपको श्री गणेश के 11 मंत्रों का जाप करना होगा। इस उपाय को रोजाना करने पर आपके जीवन की समस्त वेदना और समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। आप रोजाना हरा चारा गाय को खिला कर भी गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन के सारे विघ्नों का नाश कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस प्रकार यदि आप भी गणेश जी की कृपा प्राप्त कर अपने जीवन के संपूर्ण दुख तकलीफ और कष्ट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो गणेश जी के यह चमत्कारी टोटके (Ganesh Ji Ke Upay) जीवन में अपना कर गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त करें और जीवन की सभी आदि व्याधियों को नष्ट करें।
FAQ- Ganesh Ji Ke Upay
नौकरी पाने के लिए गणेश जी का कौन सा टोटका करना चाहिए?
नौकरी पाने के लिए 7 कौड़िया और एक मुट्ठी हरी मूंग की दाल को हरे कपड़े में बांधकर मंदिर में दान करना होगा।
कर्ज से मुक्ति के लिए गणेश जी का कौन सा उपाय करना चाहिए?
कर्ज से मुक्ति के लिए गणेश जी को पीले फूल और शमी का पत्ता चढ़ाना चाहिए।
1 thought on “Ganesh Ji Ke Upay: बहुत शक्तिशाली हैं ये गणेश जी के चमत्कारी टोटके”